रेक्टिफायर(Rectifier) ये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो AC को DC में कन्वर्ट करता है। रेक्टिफायर ये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो AC को DC में कन्वर्ट करता है। इसे हम एक लाइन में कहे तो डिवाइस जो अल्टेरनेटिंग करंट को एक डायरेक्शन में फोल्व करता है उसे रेक्टिफायर कहते है।
परन्तु आप जानते हो की आप के घर में अधिकांश उपकरण DC पर काम करते है। जैसे की कंप्यूटर का SMPS Alternating करंट(AC) से अलग अलग आउटपुट DC में कन्वर्ट करता है। LED बल्ब बी DC पर काम करता है, TV में ,setup box और बहुत सरे है, तो ये सब में 230V ,50HZ को DC में कैसे कन्वर्ट करता है। इस पोस्ट में हम AC को DC में कैसे कन्वर्ट करते है ये जान्ने को मिलेगा तो पोस्ट को पुरा पढ़े।
AC-to-DC Circuit (Rectifier)
आपने Alternating Current (AC) और Direct Current (DC) करंट के बारे में तो सुना होगा. जो हमारे घर में आने वाली सप्लाई AC होती है , और हमारे घर के सभी उपकरण जैसे फेन,लाइट, रेफ्रिजरेटर,AC(air conditioner) सभी AC सप्लाई पर काम करते है, पर कुछ उपकरण DC पर काम करते है जैसे की इन्वर्टर जो 12v की बैटरी से 230v AC में कन्वर्ट करता है।परन्तु आप जानते हो की आप के घर में अधिकांश उपकरण DC पर काम करते है। जैसे की कंप्यूटर का SMPS Alternating करंट(AC) से अलग अलग आउटपुट DC में कन्वर्ट करता है। LED बल्ब बी DC पर काम करता है, TV में ,setup box और बहुत सरे है, तो ये सब में 230V ,50HZ को DC में कैसे कन्वर्ट करता है। इस पोस्ट में हम AC को DC में कैसे कन्वर्ट करते है ये जान्ने को मिलेगा तो पोस्ट को पुरा पढ़े।
fig 1. AC Supply
fig 2.DC Supply
Rectifier के प्रकार
रेक्टिफायर दो श्रेणियों में रखा गया है.
- हाफ वेव रेक्टिफायर
- फुल वेव रेक्टिफायर
- सेंटर टेप रेक्टिफायर
- ब्रिज रेक्टिफायर
- हाफ वेव रेक्टिफायर (Half Wave rectifier)
इस में हम एक डायोड को आकृति में बताए अनुसार रखेंगे। इसमें इनपुट साइड में AC सप्लाई कनेक्ट करेंगे और आउटपुट साइड में एक रेसिस्टर कनेक्ट करगे।
आकृति 4 में देख सकते है जब पहली साईकल 0-π आउटपुट में मिलेगी इस समय डायोड फॉरवर्ड बायस में काम करता है।
Fig 4.Mode 1 (0 to π)
जब नेगेटिव साईकल के समय डायोड रेवेर्स बायस में आता है इसके कारण डायोड ऑफ कंडीशन में होता है। π से 2π तक वोल्टेज 0V मिलगा। फिर जब पॉजिटिव साईकल आने पर डायोड कंडक्शन में अत है।
सेंटर टेप रेक्टिफायर
ब्रिज रेक्टिफायर
Fig 4.Mode 2 (π to 2π)
Fig 5. Animation Half Wave Rectifier
फुल वेव रेक्टिफायर(Full Wave Rectifier)
फुल वेव रेक्टिफायर Input वोल्टेज Waveform के Positive और Negative दोनों Cycles को रेक्टिफायर करता है. इस रेक्टिफायर की आउटपुट Half Wave Rectifier से कहीं ज्यादा होती है. और इसके आउटपुट में AC Components इनपुट की बजाए बहुत कम इस्तेमाल होते हैं.
इस दो प्रकार है।
सेंटर टेप रेक्टिफायर
इस रेक्टिफायर में हम सेंटर टेप में
ट्रांसफार्मर का इस्तेमाल
करते है।
Fig 6.center tep transformer
इस
का आउटपुट हाफ
वेव रेक्टिफायर से
कंटिन्यू मिलता है
कारण की इसके नेगेटिव
साईकल में बी
आउटपुट मिलता है।
Fig 7.Center Tap Rectifier
नीचे इसका फिगर दिया है,इसमें हम दो डायोड का इस्तेमाल करते है D1 और D2 ये डायोड है एक लोड लिया है जहा आउटपुट मिलेगा।
Fig 8. Mode 1
इसके वर्किंग को दो मोड में समजे, पहले मोड में AC साईकल की पॉजिटिव हाफ साईकल में D1 डायोड कंडक्ट में आता है , और लोड के आक्रोश पॉजिटिव करंट मिलता है।
Fig 9.Mode 2
दुसरे मोड में AC के नेगेटिव साईकल में D2 डायोड कंडक्ट में आता है, और लोड के आक्रोश नेगेटिव करंट मिलता है।
Fig 10. Animation center tep rectifier
ब्रिज रेक्टिफायर
Fig 11 .Full bridge rectifie
Fig 12. Mode 1
Fig 13. Mode 2
Fig 14 Full Bridge Rectifier Animation
Comments
Post a Comment