Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2019

Current क्या है ? what is current in Hindi ?

Current क्या है ? परिभाषा - किसी अनुप्रस्थ काट से प्रति एकांक समय में प्रवाहित होने वाले आवेश के मान को विद्युत धारा(करंट) कहलाती है , माना Q आवेश(charge) अनुप्रस्थ काट t समय में गुजरता है तो परिभाषा के आधार पर  विद्युत धारा I  = Q /t >>> करंट की यूनिट एम्पेयर (Amp) होता   है , जिसको हम आई (I) से डेनोटे करते है इसे में एक Example से समजाता  हु की करंट क्या है।   Current flow by water tank example   एक पानी का टैंक और उसका पानी   Q आवेश(charge ) है। जितना पानी एक  अनुप्रस्थ काट से t समय में गुजरता है। उसे हम current कहेगे।   इस उदाहरण से हम करंट को समज सकते है की हमारा पावर स्टेशन हमारा पानी का टेंक है।  example :-Electricity flowing through a wire is like water flowing through a pipe. The amount of water that flows is the current. The pressure at which it flows is voltage परन्तु जब इलेक्ट्रिक करंट की  बात करते है हब हमे इन बातो को भी जन्ना जरूरी है।  परिभाषा में बताये अनुसार  यहाँ आवेश प्रवाह की बात कर रहे है अतः आवेश धनात्मक (Positive

Alternating Current AND Direct Current IN HINDI

AC और DC क्या है आज इलेक्ट्रिकल पावर  यानि बिजली  का इस्तेमाल हर जगह हो रहा है ,और  हमारा जीवन पूरी तरह से बिजली के ऊपर निर्भर हो गया है,  यदि घर में  बिजली एक दिन भी ना  हो तो   बहुत सारी समस्या का सामना करना  पड़ता  है। आज वर्ल्ड की सभी इंडस्ट्री इलेक्ट्रिक पावर पर डिपेंडेंट है, घर में AC और DC करंट दोनों है। हमारे घर में ज्यादातर उपकरण AC करेंट पर कार्य करते हैं.  जैसे कि पंखे, मोटर, वाशिंग मशीन, फ्रिज इत्यादि।  बिजली यह दो प्रकार कि है।  पहला AC current और दूसरा DC current तो आज के इस टॉपिक में हम AC और DC करंट को जानेगे और इसके बिच में क्या अंतर् है। इसके बारे में पड़ेगे।   AC और DC को जान्ने से पहले करंट को जानते है। जिसे मेने पहले वाले ब्लॉग में समजाया है।  AC Current क्या है ? AC का पुरा नाम प्रत्यावर्ती धारा( A lternating C urrent )  है।  प्रत्यावर्ती धारा वह धारा है जो किसी विद्युत परिपथ में अपनी दिशा बदलती रहती हैं। भारत में घरों में प्रयुक्त प्रत्यावर्ती धारा की आवृत्ति (Frequency) ५० हर्ट्ज़ होती है अर्थात