Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

सोलर चार्ज कंट्रोलर क्या होता है? What is a solar charger controller ?

सोलर पैनल से आने वाले वोल्टेज और करंट को कंट्रोल करने के लिए जिस डिवाइस और सर्किट का इस्तेमाल करना है उस डिवाइस को सोलर चार्ज कंट्रोलर कहा जाता  है। यदि हम सोलर और बैटरी के बिच चार्ज कंट्रोलर का इस्तेमाल नहीं करे और सोलर के आउटपुट को बैटरी से कनेक्ट कर दे तो वो बैटरी को डैमेज कर देगा क्यू की सोलर का आउटपुट सोलर ऊर्जा पर आधारित होता है और सूरज की ऊर्जा हमेसा एक जैसी नहीं होती इस कारण से।  चार्ज कंट्रोलर के प्रकार:  PWM ( Pulse With Modulation) MPPT (Maximum Power Point Tracking) PWM चार्ज कंट्रोलर सस्ते होते हैं और गरम/शुष्क वातावरण के लिए सही होते हैं परन्तु इनका आउट्पुट MPPT चार्ज कंट्रोलर से कम होता है। यह छोटे सेटअप के लिए उपयुक्त होते हैं। MMPT चार्ज कंट्रोलर का आउटपुट २० -२५% ज़्यादा होता है अगर PWM कंट्रोलर से तुलना की जाए तो। MPPT चार्ज कंट्रोलर PWM से महंगे आते है। MPPT चार्ज कंट्रोलर ठण्ड में काफी उपयोगी साबित होते हैं ।

How to ttp223 capacitive touch switch Sensitivity adjustment|कैसे कर सकते है

कोई भी सेंसर हो उसकी Sensitivity उसके कुछ पैरामीटर पर आदरित होती है जैसे की में बाथ करता हु capacitive touch sensor की उसकी sensitivity उसके capacitance पर आदरित होती है और उसका capacitance उसे Area, Permittivity, Thickness पर आदरित है ,इसे हम capacitance के equation से समज सकते है।  Where ‘A’ is the parallel area ϵ’ is the permittivity of the electrolyte  ϵ0 vacuum permittivity  ϵr relative permittivity  d is the thickness of the touch cover. इलेक्ट्रोड का कुल लोडिंग और PCB पर कनेक्टिंग लाइन का capacitance सेंसिटिविटी पर असर करती है । और sensitivity का कंट्रोल भी उसके  उपयोग के उसके अनुसार होना चाहिए।  TTP223 Externally Sensitivity को  Adjusting  करने के लिए कुछ तरीके प्रदान करता है। इन्हीं तरीकों के बारे में आज में बताने वाला हु इस पोस्ट में  इलेक्ट्रोड आकार द्वारा(By the Electrode Size) एक बड़े इलेक्ट्रोड आकार का उपयोग करने से संवेदनशीलता (sensitivity )बढ़ सकती है। अन्यथा यह संवेदनशीलता (sensitivity )कम कर सकते हैं। लेकिन इलेक्ट्रोड आकार प्रभावी दायरे में उपयोग करना चाहिए। पैनल की

Air Conditioner में TON का क्या मतलब होता है?

Ceneloctronics  द्वारा आपके लिए लाए गए एक और जानकारीपूर्ण Blog Post में आपका स्वागत है।आज में आप सबको  Air Conditioner में TON के बारे में बताने वाला हु। विशेष रूप से Air Conditioner में TON का क्या मतलब होता है। इसके अलावा हम AC TON को KW में कैसे बदल सकते है यह जानेंगे।  Physics हमे यह बताती है की इस दुनिया के अंदर कभी भी दो चीजें पैदा नहीं की जा सकती।Cooling(ठंडक)- इसके अलावा फिजिक्स हमे बताती है की हम कभी भी ठंडक को पैदा नहीं कर सकते है। अब आप कहेंगे की हम fridge और AC की मदद से किसी भी जगह पर cooling कर सकते है, लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है। AC और फ्रिज यह कभी ठंड Generate मतलब की पैदा नहीं करती है। Fridge में जब हम किसी सब्जी या फल को रखते है तो वह ठंडी हो जाती है, इसके पीछे की वजह है की Fridge हमारी सब्जी में उपस्थित heat energy को सोख लेता है। और जैसे ही सब्जी के अंदर उपस्तिथ हीट एनर्जी खत्म हो जाती है वैसे ही हमारी सब्जी या फल ठंडे हो जाते है। और बिलकुल इसी तरह AC भी काम करती है। AC हमारे कमरे की हीट एनर्जी को सोख लेता है, और जैसे ही कमरे की हीट खतम हो जाती है तो हमारा

शेडेड पोल इंडक्शन मोटर Shaded Pole Induction Motor In Hindi

Ceneloctronics  द्वारा आपके लिए लाए गए एक और जानकारीपूर्ण Blog Post में आपका स्वागत है।आज में आप सबको Shaded Pole Induction Motor के बारे में बताने वाला हु। विशेष रूप से Shaded Pole Induction Motor क्या हैं,और हम उनका उपयोग कब करते हैं। Shaded Pole Motor छोटी हैं, जो सिंगल फेज AC सप्लाई पर काम करती  हैं, शेडेड पोल मोटर ये एक सेल्फ स्टार्टिंग सिंगल फेज इंडक्शन मोटर है। इस प्रकार की मोटर के स्टेटर में सलियंट पोल होते है। सलियंट पोल पे फील्ड वाइंडिंग की जाती है। पोल को कॉपर की रिंग से शार्ट किया जाता है। और उसे सिंगल फेज AC सप्लाई से Excite किया जाता है। Shaded Pole Motor:-यह मोटर single phase induction मोटर का ही एक अन्य रूप है। बिना shaded pole व्यवस्था के यह मोटर भी स्वत: प्रारम्भ नहीं हो सकता क्योकि तब यह भी एक सामान्य single phase induction motor ही होता है। shaded pole व्यवस्था कर दिए जाने पर इस मोटर में भी सूक्ष्म परिमाण का घूर्णी चुम्बकीय क्षेत्र उत्पन्न हो जाता है जो, शून्य भार (बिना लोड के)पर मोटर को स्वत: प्रारम्भ करने के लिए पर्याप्त होता है। इसमें मेईन वाइंडिंग और शेडेड पोल प