Ceneloctronics द्वारा आपके लिए लाए गए एक और जानकारीपूर्ण Blog Post में आपका स्वागत है।आज में आप सबको Air Conditioner में TON के बारे में बताने वाला हु। विशेष रूप से Air Conditioner में TON का क्या मतलब होता है। इसके अलावा हम AC TON को KW में कैसे बदल सकते है यह जानेंगे।
Physics हमे यह बताती है की इस दुनिया के अंदर कभी भी दो चीजें पैदा नहीं की जा सकती।Cooling(ठंडक)- इसके अलावा फिजिक्स हमे बताती है की हम कभी भी ठंडक को पैदा नहीं कर सकते है।
अब आप कहेंगे की हम fridge और AC की मदद से किसी भी जगह पर cooling कर सकते है, लेकिन दोस्तों ऐसा बिलकुल भी नहीं है। AC और फ्रिज यह कभी ठंड Generate मतलब की पैदा नहीं करती है।
Fridge में जब हम किसी सब्जी या फल को रखते है तो वह ठंडी हो जाती है, इसके पीछे की वजह है की Fridge हमारी सब्जी में उपस्थित heat energy को सोख लेता है। और जैसे ही सब्जी के अंदर उपस्तिथ हीट एनर्जी खत्म हो जाती है वैसे ही हमारी सब्जी या फल ठंडे हो जाते है। और बिलकुल इसी तरह AC भी काम करती है। AC हमारे कमरे की हीट एनर्जी को सोख लेता है, और जैसे ही कमरे की हीट खतम हो जाती है तो हमारा रूम ठंडा हो जाता है।
What is Ton(टन क्या होता है)
Ton द्रव्यमान(Mass) को नापने की Unit होती है। इसका पुरा नाम Tonnage होती है। एक TON 1000 Kg के बराबर होता है।
1Ton into ?Kg |
दोस्तों AC में TON क्या होता है, इसको समझने के लिए हमे पता होना चाहिए कि पुराने समय में AC नहीं हुआ करते थे। उस समय लोग अपने घर को ठंडा रखने के लिए बहुत सारी बर्फ लाकर घर में रखा करते थे ताकि घर के अंदर ठंडक रहे।
ICE |
लेकिन इसके कुछ समय बाद मॉर्डन ज़माना आ गया और AC का उपयोग होने लगा। और 1 Ton, 1.5 Ton ऐसे अलग-अलग तरह के AC आने लग गए।
यहाँ कई लोग समझते है की 1 Ton AC का मतलब यह है की वह AC 1000 Kg का होगा जबकि ऐसा नही होता है। जैसा की मैंने अभी आपको बताया की पहले लोग बर्फ का इस्तेमाल करते थे, तो उसी बर्फ के आधार पर ही AC को Ton के पर बांटा जाने लगा।
1TON equal to1000Kg |
AC को TON में कैसे बांटा गया?
यहाँ पर इस तरह से कैलकुलेशन बनायीं गयी की जितनी गर्मी 1 Ton मतलब 1000 किलो बर्फ एक घंटे में खत्म करती है, उतनी ही गर्मी 1 Ton का AC भी एक घंटे में खत्म करेगा।
This comment has been removed by the author.
ReplyDelete