Current क्या है ?
परिभाषा - किसी अनुप्रस्थ काट से प्रति एकांक समय में प्रवाहित होने वाले आवेश के मान को विद्युत धारा(करंट) कहलाती है , माना Q आवेश(charge) अनुप्रस्थ काट t समय में गुजरता है तो परिभाषा के आधार पर
विद्युत धारा I = Q /t
>>> करंट की यूनिट एम्पेयर (Amp) होता है , जिसको हम आई (I) से डेनोटे करते है
इसे में एक Example से समजाता हु की करंट क्या है।
Current flow by water tank example |
example :-Electricity flowing through a wire is like water flowing through a pipe. The amount of water that flows is the current. The pressure at which it flows is voltage
परन्तु जब इलेक्ट्रिक करंट की बात करते है हब हमे इन बातो को भी जन्ना जरूरी है।
परिभाषा में बताये अनुसार यहाँ आवेश प्रवाह की बात कर रहे है अतः आवेश धनात्मक (Positive charge)तथा ऋणात्मक आवेशित(Negative charge) होगा , अतः हम कह सकते है की धारा के प्रवाह में धनात्मक तथा ऋणात्मक आवेश योगदान करते है।
विद्युत धारा (करंट)की दिशा Direction of Current
धन आवेश का प्रवाह उच्च विभव से निम्न विभव की ओर होता है तथा धारा का प्रवाह भी उच्च विभव से निम्न विभव की ओर होता है अतः हम कह सकते है की धन आवेश तथा धारा की दिशा एक ही होती है।
ऋण आवेश का प्रवाह निम्न विभव से उच्च विभव की ओर होता है तथा धारा की दिशा उच्च विभव से निम्न विभव की ओर होती है अतः कह सकते है की ऋण आवेश (इलेक्ट्रॉन ) का प्रवाह धारा की दिशा के विपरीत होता है।
धारा एक अदिश राशि है पर क्यों ?
हमने ऊपर धारा का सूत्र (Q/t ) पढ़ा , इस सूत्र में हम स्पष्ट रूप से देख सकते है की यहाँ दो राशियाँ आ रही है 1. आवेश , 2. समय , और दोनों राशियाँ ही अदिश राशियाँ है अतः विद्युत धारा भी अदिश राशि है।
विद्युत धारा का मात्रक तथा विमा
SI (System international) अंतर्राष्ट्रीय पद्धति में धारा को मूल राशि माना गया है।
धारा का मात्रक = कुलाम /समय = Cs-1
चूँकि अंतर्राष्ट्रीय पद्धति में इसे मूल राशि माना है इसे अंतर्राष्ट्रीय पद्धति में ऐम्पियर कहा है।
अतः धारा का मात्रक ऐम्पियर(Ampere) है।
धारा का परिमाण
|
युक्ति
|
1 mA
|
मानव को इसका आभास हो पाता है।
|
10 mA
|
प्रकाश उत्सर्जक डायोड
|
100 mA
|
विद्युत का झटका
|
1 A
|
बल्ब
|
10 A
|
2000 W का हीटर
|
100 A
|
मोटरगाड़ियों का स्टार्टर मोटर
|
1 kA
|
रेलगाड़ियों की मोटर
|
10 kA
|
ऋणात्मक तड़ित
|
100 kA
|
धनात्मक तड़ित[
|
Comments
Post a Comment