प्रकृति में पाए जाने वाला हर पदार्थ विधुत धारा को प्रभावित करता हैं।पदार्थ का वह गुण जो करंट के मार्ग में बाधा उत्पन्न करता हैं। या करंट के बहाव का विरोध करता हैं,
उसको रजिस्टेंन्स कहलाता हैं
रजिस्टेंन्स को “R” या “E” “Ω”
से प्रदर्शित किया जाता हैं।
रजिस्टेंन्स को ओह्म(Ω) में नापा जाता हैं। प्रकृति में पाए
जाने वाले हर
पदार्थ का अपना-अपना रजिस्टेंन्स होता है।
कोई करंट का
कम तथा कोई
करंट का ज्यादा विरोध करता है
जबकि कोई ताप
व प्रकाश भी उत्पन्न करते हैं। प्रतिरोधी पदार्थों को उनके गुण व प्रतिरोधों के मन हिसाब से विभिन्न बिजली उपकरणों में विभिन्न उपयोगों के लिए काम में लाये जाते हैं।
2.मैगनीन (Magginine)
3.यूरेका (Euraca)
4.नाईक्रोन (Nicron)
5.टंगस्टन (Tungsten)
कुछ पदार्थ जिनसे रजिस्टेंन्स के तौर पर उपयोग में लाया जाता हैं
1.कार्बन (Carbon)2.मैगनीन (Magginine)
3.यूरेका (Euraca)
4.नाईक्रोन (Nicron)
5.टंगस्टन (Tungsten)
किसी पदार्थ के रजिस्टेंन्स की निर्भरता.
किसी भी चालक का रजिस्टेंन्स मुख्य रूप से तीन बातों पर निर्भर करता हैं।
1.
चालक तार की लंबाई l(The length of the driver wire l )
2.
चालक तार की मोटाई (mm) (The
thickness of the driver wire)
3.
चालक तार का तापमान (°C)
(Temperature
of the wire wire)
रजिस्टेंन्स के प्रकार Types of registrations
1.
कार्बन रजिस्टेंन्स
(a) कार्बन
संरचना (Carbon composition)
(b)
कार्बन फिल्म (Carbon film)
2. वायर वाउण्ड रजिस्टेंन्स (Wire wound)
3. वेरिएबल रजिस्टेंन्स (Variable registrations)
4. फिक्स रजिस्टेंन्स (Fix registrations)
5.
प्रिसेट रजिस्टेंन्स (Preset registrations)
6. नेटवर्क रजिस्टेंन्स ( Network registrations)
7.
थर्मिस्टर ( Thermister)
9.लाईट डिपेंडेंट रजिस्टेंन्स ( Light dependent registrations)
Leaded and non-leaded resistor types
प्रतिरोधकों के लिए महत्वपूर्ण अंतरकों में से एक, और इन दिनों कई अन्य रूपों का घटक यह है कि वे किस तरह से जुड़े हुए हैं।
उनके कनेक्शन विधि के अनुसार प्रतिरोध के प्रकार दो मुख्य रूप हैं
1) लीड प्रतिरोधी (Leaded resistors)2)भूतल माउंट प्रतिरोधक Surface mount resistors (SMD)
1) लीड प्रतिरोधी (Leaded resistors)
2)भूतल माउंट प्रतिरोधक (smd) Surface mount resistors (smd)
आम तौर पर इस प्रकार का प्रतिरोध का उपयोग (PCB) सर्किट के साइज को घटाने में होता है
यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो और यदि किसी को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे में सीखना की इच्छा हो तो इस पोस्ट को share करें।
Nice keep it up
ReplyDeleteNice bahut acchi post hai
DeleteVery nice.....
ReplyDeleteI like it.....
Make more 👌👍
ReplyDeleteNice
ReplyDelete