Skip to main content

What is Resistance? प्रतिरोध क्या है?

ohms law
प्रकृति में पाए जाने वाला हर पदार्थ विधुत धारा को प्रभावित करता हैं।पदार्थ का वह गुण जो करंट के मार्ग में बाधा उत्पन्न करता हैं।  या करंट के बहाव का विरोध करता हैं, उसको रजिस्टेंन्स कहलाता हैं
रजिस्टेंन्स को “R” या “E” “Ω” से प्रदर्शित किया जाता हैं।
रजिस्टेंन्स को ओह्म(Ω) में नापा जाता हैं। प्रकृति में पाए जाने वाले हर पदार्थ का अपना-अपना रजिस्टेंन्स होता है।  कोई करंट का कम तथा कोई करंट का ज्यादा विरोध करता है
जबकि कोई ताप व प्रकाश भी उत्पन्न करते हैं।  प्रतिरोधी पदार्थों को उनके गुण व प्रतिरोधों के मन हिसाब से विभिन्न बिजली उपकरणों में विभिन्न उपयोगों के लिए काम में लाये जाते हैं।

कुछ पदार्थ जिनसे रजिस्टेंन्स के तौर पर उपयोग में लाया जाता हैं

1.कार्बन (Carbon)
2.मैगनीन (Magginine
3.यूरेका  (Euraca)
4.नाईक्रोन (Nicron)
5.टंगस्टन (Tungsten)

किसी पदार्थ के रजिस्टेंन्स की निर्भरता.

किसी भी चालक का रजिस्टेंन्स मुख्य रूप से तीन बातों पर निर्भर करता हैं।

1. चालक तार की लंबाई l(The length of the driver wire l )  
2. चालक तार की मोटाई (mm) (The thickness of the driver wire)   
3. चालक तार का तापमान (°C) (Temperature of the wire wire)

रजिस्टेंन्स के प्रकार Types of registrations

1. कार्बन रजिस्टेंन्स
(a) कार्बन संरचना (Carbon composition)

carbon base resistance

   (b) कार्बन फिल्म (Carbon film)

2. वायर वाउण्ड रजिस्टेंन्स (Wire wound)

wire wound

3. वेरिएबल रजिस्टेंन्स (Variable registrations)

variable resistance

4. फिक्स रजिस्टेंन्स  (Fix registrations)

fix resistance

5. प्रिसेट रजिस्टेंन्स (Preset registrations)



PRESET

6. नेटवर्क रजिस्टेंन्स (Network registrations)

network resistor


7. थर्मिस्टर (Thermister)

thermister
what is varistor


9.लाईट डिपेंडेंट रजिस्टेंन्स (Light dependent registrations)

ldr
ANIMATION OF LDR

Leaded and non-leaded resistor types

प्रतिरोधकों के लिए महत्वपूर्ण अंतरकों में से एक, और इन दिनों कई अन्य रूपों का घटक यह है कि वे किस तरह से जुड़े हुए हैं।

उनके कनेक्शन विधि के अनुसार प्रतिरोध के प्रकार दो मुख्य रूप हैं

1) लीड प्रतिरोधी  (Leaded resistors)
2)भूतल माउंट प्रतिरोधक Surface mount resistors (SMD)

1) लीड प्रतिरोधी  (Leaded resistors)

leaded resistance

2)भूतल माउंट प्रतिरोधक (smd) Surface mount resistors (smd)

आम तौर  पर  इस  प्रकार  का  प्रतिरोध  का उपयोग (PCB) सर्किट के साइज को घटाने में होता है 

use SMD resistance

यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो  कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो  और यदि किसी को हिंदी में  इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे  में सीखना की इच्छा  हो तो इस  पोस्ट को share करें। 
 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह