Skip to main content

ohm's law/ओह्म का नियम

ओह्म का नियम
ओह्म का नियम यह इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल में बहुत महत्व रखता है। यह नियम नेटवर्क के करंट  प्रतिरोद और वोल्टेज पर आधार रखता है सभी प्रकार के सर्किट और नेटवर्क में ओह्म के नियम का इस्तेमाल होता है  इस का इस्तेमाल कर के रेसिस्टिव सर्किट का करंट और वोल्टेज प्राप्त किया जा सकता है

आज मैं आपको ओह्म के नियम (Ohm's Law) के बारे में पूरी जानकारी दूंगा इस पोस्ट को पढ़कर आप ओह्म के नियम को आसानी समझ लेगे और इसका उपयोग जान पाएंगे ।
सन् 1825-26  में जर्मन भौतिकविद् एवं तकनीकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉर्ज साइमन ओह्म ने यह नियम प्रतिपादित किया था।


परिभाषा:-ओह्म के नियम (Ohm's Law) के अनुसार यदि ताप आदि भौतिक अवस्थायें निश्चित रखीं जाए तो किसी प्रतिरोधक (या, अन्य ओह्मीय डिवाइस) के सिरों के बीच उत्पन्न  विभवान्तर (Potential) उससे प्रवाहित धारा (current) के समानुपाती होता है।
Resistance  का मात्रक ओह्म ohm (Ω) है, और इसे इसचिन्ह से दर्शाया जाता है

ओह्म के नियम का सूत्र

ओह्म के नियम का सूत्र: V=IR है।
V=IR
या, V=IxR
इस सूत्र(Formula) के द्वारा आप वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध का मान(value) निकाल सकते हैं।
Note :
यहाँ
V = विभान्तर(Voltage), इकाई Volt(V) हैं
I =
धारा(Current), इकाई Ampere(A) हैं
R =
प्रतिरोध(Resistance), इकाई Ohm(Ω) हैं
यदि आपको विभान्तर यानि Voltage का मान पता करना है तो
Formula:- V=IxR


 यदि आपको धारा यानि Current का मान पता करना है तो
Formula:- I=V/R

यदि आपको प्रतिरोध यानि Resistance का मान पता करना है तो
Formula:- R=V/I
Note : “ओह्म का नियम तभी लागु होता है जब भौतिक अवस्थायें Constant(स्थिर) होती है।

सरल भाषा -
किसी बंद डीसी परिपथ में वोल्टेज का मान उस परिपथ में प्रवाहित होने वाली विद्युत धारा और प्रतिरोध के मान के गुणनफल के बराबर होता है
रेसिस्टर को AC सप्लाई देने पर क्या होगा और उस पर ओह्म का नियम किस तरह काम करता है  ये हम अगले पोस्ट  जान्ने को मिलेगा।
यहां बंद DC परिपथ (Close DC Circuit) यानी की ऐसा डीसी सर्किट जिसमें स्विच ऑन हो और परिपथ चालू हो
इसमें
वोल्टेज (V) = धारा (I) × प्रतिरोध (R)
इसी फार्मूले का उपयोग करके आप वोल्टेज, धारा और प्रतिरोध के मान निकाल सकते हैं
जैसे
V = IR
R = V/I
I = V/R
एक सरल उदारण से आप को ओह्म के नियम सरलता से समझ आजायेगा और सर्किट में इस किस तरह उपयोग में लाया जाता है
Example 1:- एक 12V की पावर सप्लाई और उसके साथ रेसिस्टर के कनेक्ट किया है जो 1000 का है तो इस में फ्लो होने वाले करंट कितना होगा?

Ans. वोल्टेज = 12, प्रतिरोध = 1000Ω  करंट=?


Example 2:- इस सर्किट में प्रतिरोध मूल्य 600 ओम है और करंट 30mA  है इसलिए इसका सप्लाई  वोल्टेज  कितना होगा ?

Ans. वोल्टेज =? , प्रतिरोध = 1000Ω  करंट=30mA
व्यावहारिक अर्थ में ओह्म का नियम अलग-अलग जगह पर उपयोग में आता  है पर यहां  LED के संरक्षण प्रतिरोध को प्राप्त करने के लिए करेंगे है।

Example 3:- सर्किट दिखाएं अनुसा सप्लाई वोल्टेज 9V और LED का फॉरवर्ड वोल्टेज 2.1V है और फॉरवर्ड करंट  25mA  है तो इसका R रेजिस्टेंस कितना होगा


अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी तो इसे Social Sites पर शेयर कमेंट करें और


Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...