varistor
परिभाषा:-वैरिस्टर यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पोनेंट है जिसको वोल्टेज डिपेंडेंट रेसिस्टर कहते है।वैरिस्टर(varistor) ये दो शब्दों पर से सरलता से समझा जा सकता है पहला वेरिएबल और दूसरा रेसिस्टर। अर्तात वैरिस्टर जिसका रेसिस्टर वेरी होता है उसके सप्लाई वोल्टेज से.
इस ट्यूटोरियल में, हम वैरिस्टर इस विषय का अध्ययन करेंगे
- varistor क्या है?
- varistor की संरचना
- यह कैसे काम करता है
- varistor के प्रकार
- सर्किट में क्यों उपयोग किया जाता है
- उपयेाग क्षेत्र
- कब किसका निर्माण हुआ
वैरिस्टर यह रेसिस्टर का प्रकार है पर इसमें सेमीकंडक्टर मटेरियलो का उपयोग होता है, इसके कारण इसकी विशेषताओं(Characteristics) रेसिस्टर से अलग है, इस लिए इस की (Characteristics)यह डायोड जैसी होती है। (fig)
इसकी nonliner,nonohmic करंट,वोल्टेज Characteristics होती है
वैरिस्टर के अक्रॉस जब कम वोल्टेज होता है तब उसका रेजिस्टेंस अधिक होता है और जब वोल्टेज बढ़ता है तब उसका रेजिस्टेंस कम हो जाता है इसके कारण इसे वोल्टेज वेरिएबल रेसिस्टर कहते है
इसे सर्किट में voltage surges से सुरक्षित करने के लिए उपयोग करते है इसे AC,DC दोनों सर्किट की सुरक्षा लिए उपयोग में लाया जाता है सप्लाई में high spike voltage जैसे की 1kv,2kv आती है तो इस से सुरक्षित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है
Does it use Avery electronics circuit for voltage protection
ReplyDeleteIt's very helpful thank you🌹
ReplyDelete