How to know Resistor Color Code, प्रतिरोध रंग कोड कैसे जानें!
कार्बन रेजिस्टेंस का मान मालुम करना।
रेजिस्टेंस का प्रयोग करंट को कम करने के लिए किया जाता। रेजिस्टेंस का मान उसके ऊपर कलर के रूप में अंकित होता हैं।
रेजिस्टेंस के ऊपर मुख्यत: रंगों की चार,पाँच,या छ: रंगों की धारियां बनी होती हैं। इन्ही रंगों के मान के हिसाब से रेजिस्टेंस की वैल्यू निकलते है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक कलर कोड प्रणाली का प्रयोग रेजिस्टेंस के मान जानने के लिए किया जाता हैं। इसमे 0 से 9 तक की संख्या के लिए कलर फिक्स्ड होते हैं जो की नीचे बताया गया हैं।International Level मुख्यता 10 रंग होते हैं।तो आइये समझते रेजिस्टेंस का मान पता कैसे करते है.(How to know Resistor Color Code value)
Black काला ______0
Brown भूरा _______1
Red लाल _______2
Orange नारंगी ______3
Yellow पीला _______4
Green हरा ______5
Blue नीला ________6
Violet बैग्नी ________7
Gray स्लेटी ________8
White सफ़ेद ______ 9
Tolerance
" सहनशीलता(Tolerance) अवरोधक में त्रुटि(Error) का प्रतिशत है.
Silver सिल्वर 0.1___ 10%
Golden गोल्डन 0.01__5%
No Color कोई रंग नहीं ___ 20%
Golden गोल्डन 0.01__5%
No Color कोई रंग नहीं ___ 20%
किसी भी कार्बन रेजिस्टेंस में तीन से छ: Band या धारियाँ होती है।
पहली Band की पहचान
1. रेजिस्टेंस के सिरे के सबसे नजदीकी धारी को पहला Band कहते है।
2. पहली धारी में कभी भी काला ,गोल्डन या सिल्वर रंग नहीं आता हैं।
3. गोल्डन या सिल्वर रंग हमेशा पहले दो रंग के बाद ही होते हैं ।
4. किसी भी रेजिस्टेंस में कम से कम 3 और ज्यादा से ज्यादा 6 रंग होते हैं ।
5. चार रंग की रेजिस्टेंस में पहले तीन रंग रेजिस्टेंस की मान जानने के लिए काम में आते हैं ।
6. रेजिस्टेंस में पहले दो रंग की संख्या ज्यो की त्यों लिखी जाती हैं।
7. रेजिस्टेंस में तीसरा रंग की जितने अंक का होता है उतने शून्य पहले दो रंगों के अंको के बाद लगते हैं ।
8. इस तरह जो संख्या प्राप्त होती हैं। यही रेजिस्टेंस का मान (value)होती है। जिसे ओह्म (Ω)में मापा जाता हैं।
9. उसमे 1000 का भाग देकर (Ω) को (mΩ ) बनाया जा सकता है।
10. यदि गोल्डन या सिल्वर कलर रेजिस्टेंस में अंतिम Band में हो तो वह रेजिस्टेंस का टॉलरेंस (tolerance)होता हैं
नीचे विभिन्न प्रकार की बैंड छवि दी गई है
बैंड 1 - प्रतिरोध का पहला अंक मूल्य
बैंड 2 - प्रतिरोध का दूसरा अंक मूल्यबैंड 3 - दशमलव गुणकबैंड 4 - सहिष्णुता मूल्य- बैंड 1 - प्रतिरोध का पहला अंक मूल्य
- बैंड 2 - प्रतिरोध का दूसरा अंक मूल्य
- बैंड 3 - प्रतिरोध का तीसरा अंक मूल्य
- बैंड 5 - सहिष्णुता मूल्य
- बैंड 4 - दशमलव गुणक
- बैंड 6 - तापमान गुणांक
यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो और यदि किसी को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे में सीखना की इच्छा हो तो इस पोस्ट को share करें।
Mast
ReplyDelete