Skip to main content

What is LCD in Hindi | LCD क्या है और कैसे काम करता है?

LCD का full form होता है “Liquid Crystal Display”. ये एक flat panel display technology होती है जिसे की आम तोर से TVs और Computer monitors में इस्तमाल किया जाता है. उसके साथ इसका इस्तमाल Mobile device के screen के तोर पर भी किया जाता है laptops, tablets और smartphones में.

What is LCD in Hindi | LCD क्या है और कैसे काम करता है?

LCD display न केवल CRT monitors के तुलना में अलग दिखते हैं बल्कि ये काम भी बहुत ही अलग ढंग से करते हैं. ये CRT monitors के जैसे इतने बड़े और bulky नहीं होते हैं. यहाँ पर glass screen पर electrons को fire नहीं किया जाता है बल्कि LCD में backlight होता है जो की light provide करता है सभी individuals pixels को जिसे की rectangular grid के जैसे arrange किया जाता है.

सभी pixel में red, green और blue sub-pixel मेह्जुद रहता है जिसे की on और off किया जा सकता है. जब pixel के सभी sub-pixel को off कर दिया जाता है तब ये black नज़र आता है. और जब सभी sub-pixel को on कर दिया जाता है तब ये white नज़र आता है. इन सभी individual levels के red, green और blue light को adjust कर million color combinations पाया जा सकता है.

ये तो थी LCD के विषय में कुछ जानकारी, चलिए अब जानते हैं की ये कैसे काम करता है और इसके कितने प्रकार है और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये LCD क्या होता है और ये किस तरीके से काम करता है.

एलसीडी क्या है – What is LCD in Hindi

जैसे की मैंने पहले भी कहा है की LCD का Full Form क्या है “Liquid Crystal Display”. इसे सबसे पहले 1888 में discover किया गया था. तब से लेकर आज तक इसका इस्तमाल धीरे धीरे बढ़ने में लगा है. ये एक ऐसी technology है जिसका इस्तमाल display के हिसाब से किया जाता है।

जहाँ पर आप application status, display values, program debugging जैसे बहुत से कार्य कर सकते हैं. LED और Plasma technology के जैसे ही इसमें भी display CRT technology के मुकाबले बहुत ही पतली होती है. LCD बहुत ही कम power का consumption करती है LED और Gas-display के मुकाबले क्यूंकि वो blocking light के principle में काम करते हैं न की Emitting के.

एक LCD आम तोर से either एक passive matrix या एक active matrix display grid से बनी हुई होती है. ये active matrix LCD को thin film transistor (TFT) display भी कहा जाता है।

वहीँ passive matrix LCD में जो grid of conductors होते हैं pixels के साथ वो grid के सभी intersection पर located होते हैं. Current को grid पर दो conductors के across भेजा जाता है किसी भी pixel के लिए. एक active matrix में सभी pixel intersection पर एक एक transistor स्तिथ होते हैं जिससे की इन्हें कम current की जरुरत होती है pixel को जलाने के लिए.

बस इसी कारण ही active matrix display में current को बड़ी आसानी से switch on और off किया जा सकता है जिससे की screen refresh time को भी improve किया जा सकता है।

कुछ passive matrix LCD में dual scanning मेह्जुद रहती है जिसका मतलब है की वो grid को दो बार scan कर सकती हैं उसी current में जितने में की original technology के मदद से सिर्फ एक बार ही scan हो पर रहा था पहले. लेकिन फिर भी active matrix अब भी एक superior technology है.

LCD Working Principle in Hindi

LCD की backlight even light source provide करती है screen के पीछे से. ये light polarized होती है, मतलब की केवल आधी light ही liquid crystal layer के through shine करती है. ये liquid crystal कुछ solid part से, कुछ liquid substance से बनी होती है जिसे की आसानी से twisted किया जा सकता है उसमें electric voltage apply करके.

What is LCD in Hindi | LCD क्या है और कैसे काम करता है?

वो polarized light को block कर देते हैं जब वो off रहता है, लेकिन red, green और blue light reflect करता है जब वो activated रहते हैं.

सभी LCD Screen में matrix of pixels रहते हैं जो की screen पर image को display करते हैं. पहले के LCDs में passive matrix screen हुआ करते थे, जो की control किया करते थे individual pixels को row और column में charge को भेजकर. चूँकि हरेक seconds में बहुत ही limited charges को भेजा जा सकता था इसलिए passive-matrix screen में images blurry नज़र आते हैं जब images को screen के across भेजा जाता था.

आजकल के modern LCDs में active-matrix technology का इस्तमाल होता है जो की thin film transistor contain करते हैं जिन्हें की TFT भी कहा जाता है. इन transistors में capacitors होते हैं जो की individual pixels को enable करते हैं “actively” charge retain करने के लिए. इसलिए active-matrix LCDs ज्यादा efficient और ज्यादा responsive appear होते हैं passive-matrix display की तुलना में.

मुझे पता है की एलसीडी क्या है (What is LCD in Hindi) इसके विषय में आप सभी को पहले से पता होगा. इसके बारे में आप सभी ने पहले ही कहीं सुना और बहुतों ने तो इस्तमाल भी किया होगा. फिर भी ऐसे बहुत से लोग ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें की इसके विषय में कोई भी जानकारी न हो.

LCD का full form होता है “Liquid Crystal Display”. ये एक flat panel display technology होती है जिसे की आम तोर से TVs और Computer monitors में इस्तमाल किया जाता है. उसके साथ इसका इस्तमाल Mobile device के screen के तोर पर भी किया जाता है laptops, tablets और smartphones में.

LCD display न केवल CRT monitors के तुलना में अलग दिखते हैं बल्कि ये काम भी बहुत ही अलग ढंग से करते हैं. ये CRT monitors के जैसे इतने बड़े और bulky नहीं होते हैं. यहाँ पर glass screen पर electrons को fire नहीं किया जाता है बल्कि LCD में backlight होता है जो की light provide करता है सभी individuals pixels को जिसे की rectangular grid के जैसे arrange किया जाता है.

सभी pixel में red, green और blue sub-pixel मेह्जुद रहता है जिसे की on और off किया जा सकता है. जब pixel के सभी sub-pixel को off कर दिया जाता है तब ये black नज़र आता है. और जब सभी sub-pixel को on कर दिया जाता है तब ये white नज़र आता है. इन सभी individual levels के red, green और blue light को adjust कर million color combinations पाया जा सकता है.

ये तो थी LCD के विषय में कुछ जानकारी, चलिए अब जानते हैं की ये कैसे काम करता है और इसके कितने प्रकार है और दूसरी महत्वपूर्ण जानकारी. तो फिर बिना देरी किये चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की आखिर ये LCD क्या होता है और ये किस तरीके से काम करता है.

LCD के प्रकार – Types of LCD

LCD’s को आम तोर से दो Categories में बंटा जा सकता है.

 Field Effect Display (FED):

  • इस प्रकार के Field Effect Display contains करते हैं “Front” और “Back” polarizer’s at right angles या 90 degree एक दुसरे के साथ.
  •  इन्हें place किया जाता है 90° में एक दुसरे के साथ
  •  बिना electrical excitation के, यहाँ पर जो light आती है “Front” polarizer से वो generally revolve हो जाती है 90° में fluid के भीतर.

LCD के Disadvantages

1. Resolution

यहाँ सभी panel के fixed pixel resolution format पहले से determine किये गए होते हैं manufacture के द्वारा जिसे की बाद में बदला नहीं जा सकता. सभी दुसरे image resolutions के लिए rescaling की जरुरत होती है, जिससे बाद में significant image degradation होती है, particularly fine text और graphics के लिए.

2. Interference

LCDs जिनमें की analog input का इस्तमाल होता है वो require करते हैं careful adjustment of pixel tracking/phase ताकि वो reduce or eliminate कर सके digital noise को जो की किसी image पर होता है.

3. Viewing Angle

यहाँ पर Limited viewing angle होता है. इसके साथ Brightness, contrast, gamma और color mixtures भी vary करता है viewing angle के साथ. और large angles में ज्यादा contrast और color reversal भी हो सकता है.

4. Black-Level, Contrast and Color Saturation

LCDs में black और very dark grays को produce करने में तकलीफ होती है. जिसके चलते इसमें CRT के तुलना में lower contrast होती है और low-intensity colors के लिए color saturation भी कम हो जाती है. इसलिए ये dim light वाले जगहों के लिए उपयुक्त नहीं है.

5. White Saturation

LCD की bright end intensity scale आसानी से overloaded हो जाती है, जिसके चलते saturation और compression होता है. इसे control करने के लिए Contrast Control की careful adjustment जरुरत होती है.

6. Bad Pixels and Screen Uniformity

LCDs में बहुत सारे weak और stuck pixels भी हो सकते हैं, जो की permanently on या off होते हैं. कुछ pixels तो improperly अपने adjoining pixels, rows और columns के साथ जुड़े होते हैं. इसके साथ panel भी बहुत बार uniformly illuminated होते हैं backlight के द्वारा जिसके चलते Screen के ऊपर uneven intensity और shading दिखाई पड़ सकती है.

7. Motion Artifacts

इसमें Slow response times और scan rate होने से conversion result भी काफी degrade हो सकती है अगर speed movement हुआ तब और images की rapid change हुआ तब.

8. Aspect Ratio

LCDs में हमेशा से fixed resolution और aspect ratio पाया जाता है. इसलिए इसे बदल पाना संभव नहीं होता है.

9. Cost

अगर इसके कीमत की बात करें तब ये बहुत ही ज्यादा expensive होता है अगर हम CRT से इसकी तुलना करें तब.

Application of LCD

LCD के बहुत सारे Application मेह्जुद है जिसके बारे में आपको में निचे बताने जा रहा हूँ.

बहुत ही Common LCD applications:

  • Calculators
  • Watches
  • Clocks
  • Telephones

इसके साथ General Applications of LCDs:

  • Computer Monitors (Computer Screens)
  • Instrument Panels
  • Televisions
  • Aircraft cockpit displays
  • Signage


Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...