अगर आप इलेक्ट्रीशियन है या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हो, तो आपको Electric Circuit in Hindi के बारे पता होना चाहिए | आज में आपको Electric Circuit के बारे में बताने वाला हूँ, Electric Circuit क्या होता है? और उसके प्रकार आइये हम समझते है, किसी कंडक्टर को Continous रास्ता के तरह बनाए जाए, और उस में Continous path में पावर सप्लाई दी जाए तो उसमे करंट फ्लो होने लग जायेगा |
इसे ही Circuit (सर्किट) कहते है | Example के लिए बैटरी के Positive Terminal से करंट कंडक्टर के माध्यम से स्विच और लैंप में होकर Negative Terminal तक जाए उसे हम Electric Circuit (सर्किट) कहते है | जैसे की आप निचे सर्किट में देख सकते हो
हम आपको डायग्राम की माध्यम से पूरी तरह समझाते है, जैसे की निचे सर्किट में देख रहे हो की सर्किट में कुछ पार्ट्स की लगे हुए हे, जैसे की बैटरी, वायर , स्विच और एक LED बल्ब | बैटरी में दो टर्मिनल होते है जो की पावर सप्लाई का काम करते है | स्विच ON और OFF के Use किया जाता है | और वायर यानी कंडक्टर इन सबको जोड़कर Continous path बना रहा है |
ऊपर सर्किट में बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से करंट हो कर स्विच में से बल्ब में जा के बल्ब ग्लो कर रहा है | सर्किट को शुरू करने के लिए बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल से और कम्पलीट हो कर निगेटिव टर्मिनल तक जाकर एक कम्पलीट सर्किट कहलाता है | इसे Complete Circuit भी कहा जाता है | अभी आपको पता चल गया होगा की सर्किट क्या होता है | आइए सर्किट के प्रकार देखते है,
Types of Circuit in Hindi
1. Closed Circuit (पूर्ण सर्किट):–
जब किसी Electric Circuit में करंट आसानी से और सुरक्षा नियंत्रक गुजरता है, और वह उपकरण बिल्कुल सही से काम करता है उसे हम एक Closed Circuit (पूर्ण सर्किट) कहते हैं | बैटरी के पॉजिटिव टर्मिनल के एक सिरे की बल्ब के एक तरफ लगा दिया जाए, और बैटरी के नेगेटिव टर्मिनल से बल्ब के दूसरे सिरे में जोड़ दिया जाए और बीच में से कही भी ब्रेक या टुटा ना हो तो उसे Complete सर्किट और Closed Circuit भी कहा जाता है | जैसे की आप ऊपर Image में देख रहे हो की वह भी एक तरह का कम्पलीट सर्किट है |
2. Open Circuit (खुला परिपथ) :-
जब किसी सर्किट का वायर ब्रेक हो जाए या फिर स्विच ख़राब हो जाए तो वह इलेक्ट्रिक सर्किट काम नहीं करेगा क्योंकि वह इलेक्ट्रिक सर्किट पूरा नहीं हो पाता और जैसे की आप डायग्राम में देख रहे हो की बैटरी की पावर सप्लाई उपकरण तक नहीं पहुंच रही है जिसके कारण वह लाइट ग्लो नहीं कर रहा है जिसे हम Open Circuit कहते हैं |
3. Short Circuit (शार्ट सर्किट):-
जैसे की आप नीचे सर्किट में देख रहे हो की Phase Wire और न्यूट्रल वायर आपस में जुड़ जाएं तो उसमें बहुत ज्यादा करंट प्रवाहित होगा जिसके कारण यहाँ तक कि वायर का इंसुलेशन भी जल सकता है | हम इसे Short Circuit ( शार्ट सर्किट ) कहते हैं | ऐसा ना हो इसीलिए हम सब MCB का प्रयोग करते ताकि Short Circuit होने पर जल्द से जल्द ट्रिप हो जाए |
4.Leakage Circuit (लीकेज सर्किट):-
जब किसी इलेक्ट्रिक सर्किट का Phase Wire किसी भी बॉडी को टच हो जाए, तो उस बॉडी में जो करंट बहता है उसे हम Leakage Current ( लीकेज करंट ) कहते है | जिस भी डिवाइस में लीकेज करंट होता है | इस वजह से सर्किट करंट में सही से फ्लो नहीं हो पता हे, इसीलिए उपकरण सही तरह से काम नहीं करता है |
इस पोस्ट में हमने आपको Electric Circuit In Hindi | Types Of Circuit In Hindi से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है अगर इसके बारे में आप कुछ और जानना चाहते हैं या इसके बारे में कुछ बताना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं और अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ अधिक अधिक शेयर जरूर करें. हमारे फ़ेसबुक पेज को लाइक करना ना भूले Thank You
Comments
Post a Comment