Skip to main content

How can you figure out how long your UPS or inverter's battery backup will last?

Battery backup calculation formula for ups battery , जी है दोस्तों किसी भी प्रकार की बैटरी का बैकअप टाइम आप इस कालूलेटर से निकल सकते हैं । चाहे वह बैटरी Inverter, की हो या UPS की सभी में यह फार्मूला काम करेगा ।

How can you figure out how long your UPS or inverter's battery backup will last?

BATTERY BACKUP CALCULATOR का उपयोग कैसे करे ?

यदि आप 150Ah बैटरी बैकअप निकलना चाहते है तो आपको दो पॉइंट कैलकुलेटर को बताने होंगे 

  • बैटरी से आप कितना लोड का उपयोग करोगे (Watt) में जितना भी लोड आप उस पर  दोगे सभी जो ऐड करके फाइनल लोड कैलकुलेटर में टाइप करे 
  • बैटरी कितने वोल्ट की हैं अधिकतर बैटरी 12V या 24V की होती हैं , 

BATTERY BACKUP CALCULATION FORMULA

  • Battery Backup Hours = (AH * Volt * 70) / (Load * 100) या 
  • Battery Backup Hours = (AH * Volt ) / Load  जो भी रिजल्ट आये उसका  70 प्रतिशत
  • AH : बैटरी कितने AH की हैं वह यहाँ पर लिखेंगे ।
  • Volt : बैटरी 12V हैं या 24V वह यहाँ पर लिखेंगे ।
  • Load : अपने जितने भी Watt का लोड लिया हैं वह यहाँ पर लिखेंगे। 
  • 70 : ऐसा इसलिए किया हैं क्युकी जैसे जैसे हम बैटरी का उपयोग करते जाते हैं उसका डिस्चार्ज Rate बढ़ता जाता हैं , इसे हम ऐसे समझते हैं फुल चार्ज होने पर यदि हमने 50Watt का लोड दिया तो वह मान लेते हैं की 15 मिनट में 10 % डिस्चार्ज हुई तो अगले 15 मिनिट में वह 12% डिस्चार्ज होगी यानि जितनी डिस्चार्ज होगी उतनी कम चलेगी इसलिए एक Average निकाल कर 70% कम कर दिया जाता हैं 

BATTERY BACKUP TIME IMPROVE इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये ?

  • यदि आप किसी भी बैटरी का बैकअप टाइम बढ़ाना चाहते हैं तो निम्न सावधानिया रखे
  • बैटरी का पानी (डिस्टिल वाटर) हमेशा चेक करते रहे
  • यदि आपको बैटरी उपयोग में नहीं आ रही हैं तो उसे चार्ज करके रखे
  • यदि आपके यहाँ पावर नहीं जा रहा हो तब भी माह में दो बार बैटरी का उपयोग कर उसे डिस्चार्ज कर दे और पुनः चार्ज करे ।
  • बैटरी फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्ज ना करे।
  • बैटरी के कनेक्शन पॉइंट कभी ढीले न हो , उसे साफ करके हमेश टाइट कनेक्ट करे, इनमे Acid लग जाता हैं जिससे यह ढीले हो जाते हैं,  समय समय पर अच्छे से साफ़ करके टाइट करदे ।
  • बैटरी पर एक जैसा लोड रखे यदि हम बार बार लोड को कम – ज्यादा करते हैं तो जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं
  • यदि चार्जिंग के समय बैटरी ज्यादा गर्म हो रही हो तो उस समय चार्जिंग बंद कर दे .
  • इन्वर्टर को ऐसे स्थान पर रखे जहा से इन्वर्टर की गर्म हवा बहार निकल सके और नयी ठंडी हवा मिल सके । इससे इन्वर्टर जल्दी गर्म नहीं होगा।
  • कम Watt के उपकरण का उपयोग करे जिससे backup का टाइम ज्यादा मिले ।

Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...