Battery backup calculation formula for ups battery , जी है दोस्तों किसी भी प्रकार की बैटरी का बैकअप टाइम आप इस कालूलेटर से निकल सकते हैं । चाहे वह बैटरी Inverter, की हो या UPS की सभी में यह फार्मूला काम करेगा ।
BATTERY BACKUP CALCULATOR का उपयोग कैसे करे ?
यदि आप 150Ah बैटरी बैकअप निकलना चाहते है तो आपको दो पॉइंट कैलकुलेटर को बताने होंगे
- बैटरी से आप कितना लोड का उपयोग करोगे (Watt) में जितना भी लोड आप उस पर दोगे सभी जो ऐड करके फाइनल लोड कैलकुलेटर में टाइप करे
- बैटरी कितने वोल्ट की हैं अधिकतर बैटरी 12V या 24V की होती हैं ,
BATTERY BACKUP CALCULATION FORMULA
- Battery Backup Hours = (AH * Volt * 70) / (Load * 100) या
- Battery Backup Hours = (AH * Volt ) / Load जो भी रिजल्ट आये उसका 70 प्रतिशत
- AH : बैटरी कितने AH की हैं वह यहाँ पर लिखेंगे ।
- Volt : बैटरी 12V हैं या 24V वह यहाँ पर लिखेंगे ।
- Load : अपने जितने भी Watt का लोड लिया हैं वह यहाँ पर लिखेंगे।
- 70 : ऐसा इसलिए किया हैं क्युकी जैसे जैसे हम बैटरी का उपयोग करते जाते हैं उसका डिस्चार्ज Rate बढ़ता जाता हैं , इसे हम ऐसे समझते हैं फुल चार्ज होने पर यदि हमने 50Watt का लोड दिया तो वह मान लेते हैं की 15 मिनट में 10 % डिस्चार्ज हुई तो अगले 15 मिनिट में वह 12% डिस्चार्ज होगी यानि जितनी डिस्चार्ज होगी उतनी कम चलेगी इसलिए एक Average निकाल कर 70% कम कर दिया जाता हैं
BATTERY BACKUP TIME IMPROVE इन्वर्टर बैटरी बैकअप कैसे बढ़ाये ?
- यदि आप किसी भी बैटरी का बैकअप टाइम बढ़ाना चाहते हैं तो निम्न सावधानिया रखे
- बैटरी का पानी (डिस्टिल वाटर) हमेशा चेक करते रहे
- यदि आपको बैटरी उपयोग में नहीं आ रही हैं तो उसे चार्ज करके रखे
- यदि आपके यहाँ पावर नहीं जा रहा हो तब भी माह में दो बार बैटरी का उपयोग कर उसे डिस्चार्ज कर दे और पुनः चार्ज करे ।
- बैटरी फुल चार्ज होने के बाद उसे चार्ज ना करे।
- बैटरी के कनेक्शन पॉइंट कभी ढीले न हो , उसे साफ करके हमेश टाइट कनेक्ट करे, इनमे Acid लग जाता हैं जिससे यह ढीले हो जाते हैं, समय समय पर अच्छे से साफ़ करके टाइट करदे ।
- बैटरी पर एक जैसा लोड रखे यदि हम बार बार लोड को कम – ज्यादा करते हैं तो जल्दी डिस्चार्ज हो जाती हैं
- यदि चार्जिंग के समय बैटरी ज्यादा गर्म हो रही हो तो उस समय चार्जिंग बंद कर दे .
- इन्वर्टर को ऐसे स्थान पर रखे जहा से इन्वर्टर की गर्म हवा बहार निकल सके और नयी ठंडी हवा मिल सके । इससे इन्वर्टर जल्दी गर्म नहीं होगा।
- कम Watt के उपकरण का उपयोग करे जिससे backup का टाइम ज्यादा मिले ।
Comments
Post a Comment