Desoldering
अभी आपने सोल्डरिंग करना तो सीख लिया पर Desoldering करना अपने आप में एक सिरदर्द है. कई बार आपको किसी कॉम्पोनेन्ट को हटाना होता है और कई बार सोल्डरिंग करते हुए ही गलती हो जाती है. ऐसे केस में आपको कांटेक्ट को Desolder करना पड़ता है. Desolder करने के लिए दो तरीके हैं.
1) Desoldering wick
2) Desoldering pump
Desoldering wick
Desoldering wick को उस जॉइंट पर रखना होता है जिसे desolder करना है. उसके बाद सोल्डरिंग आयरन को हीट करके उसकी टिप को braid पर लगाना होता है. और हीट होने से सोल्डर melt होके wick पर absorb हो जाता है. अब wick को हटा कर देख सकते हैं कि सोल्डर पूरी तरह हटा कि नहीं. अगर नहीं तो इस process को repeat कर सकते हैं.
Comments
Post a Comment