Skip to main content

Soldering Tools क्या है। | Soldering Tools And Equipment Name Part-1| Hindi

 सोल्डरिंग क्या है?

सोल्डरिंग दो या दो से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्पोनेन्ट को सोल्डर के साथ पिघला कर जोड़ने की एक तकनीक है जो इस प्रकार जुड़े होते हैं कि conductivity पूरी तरह बनी रहती है.
Soldering Tools and Materials Part-1 Hindi

सोल्डर एक metal alloy है जो गरम करने पर पिघल जाती है जिसे हम कॉम्पोनेन्ट के बीच में लगा देते हैं. और जैसे ही ये alloy ठंडी होती है तो ये जोड़ने वाले इलेक्ट्रॉनिक कोम्पोनेट्स के बीच में एक स्ट्रोंग bond बना लेती है. ठंडा होने पर ये bond permanent हो जाता है और काफी robust भी रहता है. पर अगर आपको इसे हटाने की यानी की वापस तोड़ने की जरुरत पड़ती है तो वह भी किया जा सकता है और इस तकनीक को हम desoldering process कहते हैं.

Soldering Tools   

Soldering को बहुत से लोग शॉर्टकट से करने का try करते है. पर आपको तरीके के साथ, last longing और minimum टाइम में होने वाली सोल्डरिंग करनी है तो आपको नीचे दिए गए कुछ टूल्स की आवश्यकता होगी.

सोल्डरिंग आयरन 
Soldering Tools and Materials Part-1 Hindi
Soldering iron

सबसे बेसिक टूल जिसके बिना सोल्डरिंग possible नहीं है. सोल्डरिंग आयरन एक ऐसा हीटिंग टूल है जिसे आप डायरेक्ट AC सप्लाई provide करके हीट कर सकते हैं और जिसकी सहायता से आप सोल्डर को इलेक्ट्रिक connection के चारो तरफ पिघला सकते हैं. मार्किट में ये 15W से 30W की रेंज में beginners के लिए ये टूल्स अवेलेबल हैं. सोल्डरिंग आयरन में usually high temperature पर ऑटो cutoff रहता है फिर भी इसकी टिप काफी गरम होती है और इस्तेमाल करते हुए सावधानी बरतनी चहिये कि आपका हाथ न जल जाए.

सोल्डर
Soldering Tools and Materials Part-1 Hindi
Solder Wire

सोल्डर एक तरह की metal alloy है जो electrical कॉम्पोनेन्ट के बीच में मेल्ट करके डाली जाती है और यह ठंडी होकर permanent जॉइंट बना लेती है. इसे अच्छी तरह लगाने के लिए एक अलग से material जिसे flux कहते हैं, आता था. पर आजकल सोल्डर के अन्दर ही flux मौजूद रहता है और आपको अलग से खरीदने की आवश्यकता नहीं होती. सबसे commonly उसे होने वाला सोल्डर rosin core solder है जोकि टिन और कॉपर से बना होता है. मार्किट में lead और lead free दोनों तरह के सोल्डर आते हैं. Lead सेहत के लिए हानिकारक होता है. अगर आप इस तरह का सोल्डर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो proper ventillation का ख्याल रखे.

Soldering Station 

Soldering Tools and Materials Part-1 Hindi
Soldering Station 

अगर आप professionally soldering करते हैं या hobbyist हैं जो कि प्रोजेक्ट etc बनाने के लिए frequent सोल्डरिंग करते हैं तो ये आइटम आपके लिए है. इस की सहायता से आप अपनी सोल्डरिंग आयरन का एक्साक्ट temperature सेट कर सकते हैं. Temperature सेट करने के लिए डिजिटल और knob टाइप दोनों arrangement मार्किट में आते हैं. गर्म सोल्डरिंग आयरन को रखने का हमेशा issue रहता है तो इसके लिए इसमें एक specially designed होल्डर भी रहता है जिसमे आप काम करते हुए सोल्डरिंग आयरन रख सकते हैं. बिना स्टेशन के भी सोल्डरिंग आयरन स्टैंड मार्किट में अवेलेबल हैं. 

सोल्डरिंग आयरन टिप  

Soldering Tools and Materials Part-1 Hindi
Soldering iron tip


सोल्डरिंग आयरन के एंड पर detachable टिप लगी होती है जिसे आप अपनी इच्छानुसार बदल सकते हैं. अलग अलग टिप अलग-अलग कार्य के लिए इस्तेमाल होती है. Example के तौर पर chisel टाइप की टिप का इस्तेमाल wires को और बड़े कॉम्पोनेन्ट को सोल्डर करने के लिए किया जाता है तो दूसरी और अगर आपको बहुत fine और छोटे एरिया में सोल्डरिंग करनी है तो आपको conical tip का इस्तेमाल ज्यादा सुविधाजनक रहेगा

Sponge (स्पंज)

Soldering Tools and Materials Part-1 Hindi


सोल्डरिंग करते समय सोल्डर की टिप पर कुछ सोल्डर oxidize होकर चिपक जाता है. अब गरम होने की वजह से आप हाथ से या किसी कपडे से तो हटा नहीं सकते. उसके लिए स्पंज को गीला करके या फिर brass स्पंज को इस्तेमाल करके ऑक्सीडेशन को हटा देते हैं. अगर ये ऑक्सीडेशन टिप से नहीं हटाते तो सोल्डरिंग आयरन की सोल्डर को पकड़ने की क्षमता धीरे धीरे कम होने लगती है. 

सेफ्टी टिप्स 

सोल्डरिंग आयरन का temperature 400 डिग्री तक हो सकता है. इसके लिए इम्पोर्टेन्ट है कि आप सोल्डर करते समय हमेशा आयरन स्टैंड का इस्तेमाल करे. कई बार सोल्डर छिटक कर आँखों की तरफ आ सकता है इसके लिए सेफ्टी ग्लासेज का इस्तेमाल करना हमेशा recommended रहता है. Lead टाइप सोल्डर से fumes निकलने की वजह से आप उन्हें inhale कर सकते हैं. इसके लिए फ्यूम extractor का इस्तेमाल करना recommended है. 

Comments

  1. Share great information about your blog , Blog really helpful for us .

    jewellery course

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...