Skip to main content

एलईडी (LED) Bulb क्या है ? और कैसे काम करता है?

 क्या अपने कभी ये सोचा है कि LED Bulb का अविष्कार ही क्यों किया गया? इसको समझने के लिए एक पंक्ति है "आवश्कता ही अविष्कार की जननी है" जब मनुष्य की आवश्यकता बढ़ती है तो उन्हें पूरा करने के लिए नए-नए अविष्कार रता है. LED Bulb का अविष्कार भी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हुआ है. 'अच्छी Light और कम बिजली खपत' के लिए ही इसका अविष्कार हुआ है. 

एलईडी (LED) Bulb क्या है ?

LED Bulb क्या होता है इसका Full Form और पूरी जानकारी

LED का Full Form क्या है ? ये प्रश्न आप से बहुत से लोगों ने पूछा होगा.

एलईडी (LED) Bulb क्या है ?

LED एक Semiconductor (अर्धचालक) light source है और जब इसमें बिजली (Current) Flow(पास) करता है तो Light (प्रकाश) उत्पन्न होता है. इसका Full-Form है: Light Emitting Diode

LED Bulb , प्रकाश देने के लिए LED (Light Emitting Diode का प्रयोग करती हैं इसलिए इन्हें LED Bulb या LED Lamp कहते हैं.

अगर साधारण शब्दों में कहें तो कई LED बल्बों को मिला कर एक बल्ब बना देना ही LED बल्ब कहलाता है. कभी आप अपने पुराने LED बल्ब को Open करके देखेंगे तो आप इस की पुष्टि कर सकेंगे.

Hindi में LED का Full Form होता है : प्रकाश उत्सर्जक डायोड

एलईडी (LED) Bulb क्या है ?

'LED Bulb क्या है' ये तो आपको पता चल गया आइये अब जानते है कि LED Bulb कब बनाया गया. इसके जनक (God Father) के रूप में Nick Holonyak को जाना जाता है. (1962)

एलईडी (LED) Bulb क्या है ?

पर इसके इतिहास में झाँक कर देखें तो कुछ और वैज्ञानिकों के नाम भी सामने आते हैं जैसे British Scientist H.J Round जिन्होंने 1907 में सर्वप्रथम Markoni Laboratory में इसकी खोज की थी.

एलईडी (LED) Bulb क्या है ?

आज हम जिन LED Lights या LED Bulbs का Use करते हैं उनमें से सफ़ेद (दूधिया) रंग निकलता है पर शुरू-शुरू में जब ये अपने शुरुआती दिनों में था तब इसमें से बहुत ही धीमी लाल रोशनी निकलती थी. पर धीरे-धीरे वैज्ञानिकों ने इसमें सुधार किया और यह रौशनी नारंगी, पीली में परिवर्तित होने लगी. और वर्तमान में यह सफ़ेद रौशनी देने लगी है.

LED Bulb कैसे बनाये?

अगर आप एक आम आदमी है, मतलब कि अगर आप LED Bulb का Business नहीं करते हैं तो आपको LED Bulb बनाने के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए, हाँ आप अपनी Creativity को और अधिक बढ़ाने के लिए LED बल्ब बनाना सीख सकते हैं.
LED बल्ब बनाने के लिए आपके पास निम्न चीजे होनी चाहिए.
  1. एक PCB Board(LED Driver Circuit)
  2. LED Mount वाला LED Board
  3. Aluminum Heat sink plate 
  4. Plastic Housing (बल्ब की बॉडी)
  5. Metal Cap (जो होल्डर में लगाते हैं)
अगर आप ये जानना चाहते हैं तो Youtube पर आपको बहुत से Tutorial मिल जायेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...