मल्टीमीटर के द्वारा डायोड्स टैस्ट के सरल तरिके के बारे में जानने वाले है।
- डायोड टेस्ट में हमे दो बाते याद रखनी है,पहली की डायोड फोरवोर्ड बायस में कंडक्ट करता है और रिवेस बायस में कंडक्ट नहीं करता ,दूसरी डायोड के दो टर्मिनल होते है Anode और Cathode इसमें एनोड पॉजिटिव होता है और कैथोड नेगेटीव होता है।
- डायोड के एनोड और कैथोड को पहचानना बहुत आसान है डायोड को देखने पर इसमें एक सिल्वर कलर की पीटी की तरफ वाले टर्मिनल कैथोड कहलाता है। और दूसरा टरमीनल एनोड कहलाता है
- सर्वप्रथम मल्टीमीटर को रेसिस्टेन्स की रेंज या डायोड की रेंज पर सैट कर लेते है।
- अब मल्टीमीटर की Red probe को डायोड के एनोड और ब्लैक प्रोब को कैथोड से कनैक्ट करते है इस अवस्था में डायोड फारवर्ड बायस में कनैक्ट हो जाता है,जिसे डायोड कंडक्शन में आएगा और मल्टीमीटर में हमे कुछ वैल्यू दिखती है। जिससे यह समझा जाता है कि डायोड सही है। यदि इस अवस्था में मीटर डिफ़्लेक्शन प्राप्त न हो तो डायोड ओपन अर्थात ख़राब होगा
- अब मल्टीमीटर की तार को आपस में बदल देते है अर्थात लाल तार कैथोड पर तथा काली तार एनोड पर इस अवस्था में डायोड रिवर्स बायस में कनैक्ट होता है तथा मीटर में किसी प्रकार का डिफ़्लैक्शन प्राप्त नही होगा यदि डिफ़्लैक्शन प्राप्त होता है तो डायोड शॉर्ट कहलायेगा तथा सर्किट में कार्य नही करेगा । रिवर्स बायस अवस्था में P-N जक्शन के एक्रोस डिपलिशन क्षेत्र की चौड़ाई बढ़ जाती है जिससे जक्शन रेसिस्टेन्स अधिक हो जाता है और सर्किट में कोई भी करंट प्रवाहित नही होती है।
- सिलिकॉन डायोड में अगर मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर 0.5 से 0.7 वोल्टेज डिस्प्ले हो रही है तो डायोड सही है। जर्मेनियम डायोड में यह वोल्टेज वैल्यू 0.25 से 0.3 तक होगी।
- (5)- डायोड शॉर्ट है तो मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर फारवर्ड और रिवर्स बायस में 0V शो होगा। या (बीप की एक तेज आवाज आयेगी )
डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे पहचाने
Visual identification of Anode and Cathode terminals of a diode is very easy & simple. The white striped side of the diode is Cathode and the non-striped side is Anode.
Conclusion:
- In forward bias, if the resistance reading is very low (ideally zero) then the diode is in a healthy condition.
- In reverse bias, if the resistance is very high (ideally infinite) then the diode is healthy.
- If in both conditions (forward & reverse bias), the reading is very high then the diode is said to be opened and you need to replace it.
- If in both conditions (forward & reverse bias), the reading is very low then the diode is probably shorted and it also needs to be replaced.
Comments
Post a Comment