Skip to main content

How To Test A Diode & Methods Of Diode Hindi | मल्टीमीटर से डायोड की टैस्टिंग

मल्टीमीटर के द्वारा डायोड्स टैस्ट के सरल तरिके के बारे में जानने वाले है। 

  • डायोड टेस्ट में हमे दो बाते याद रखनी है,पहली की डायोड फोरवोर्ड बायस में कंडक्ट करता है  और रिवेस बायस में कंडक्ट नहीं करता ,दूसरी डायोड के दो टर्मिनल होते है Anode और Cathode इसमें एनोड पॉजिटिव होता है और कैथोड नेगेटीव होता है। 

  • डायोड के एनोड और कैथोड को पहचानना बहुत आसान है डायोड को देखने पर इसमें एक सिल्वर कलर की पीटी की तरफ वाले टर्मिनल कैथोड कहलाता है। और दूसरा टरमीनल एनोड कहलाता है 

  • सर्वप्रथम मल्टीमीटर को रेसिस्टेन्स की रेंज या डायोड की रेंज पर सैट कर लेते है।

  • अब मल्टीमीटर की Red probe को डायोड के एनोड और ब्लैक प्रोब  को कैथोड  से कनैक्ट करते है इस अवस्था में डायोड फारवर्ड बायस में कनैक्ट हो जाता है,जिसे डायोड कंडक्शन में आएगा और मल्टीमीटर में हमे कुछ वैल्यू दिखती है।  जिससे यह समझा जाता है कि डायोड सही है। यदि इस अवस्था में मीटर डिफ़्लेक्शन प्राप्त न हो तो डायोड ओपन अर्थात ख़राब होगा

  • अब मल्टीमीटर की तार को आपस में बदल देते है अर्थात लाल तार कैथोड पर तथा काली तार एनोड पर इस अवस्था में डायोड रिवर्स बायस में कनैक्ट होता है तथा मीटर में किसी प्रकार का डिफ़्लैक्शन प्राप्त नही होगा यदि डिफ़्लैक्शन प्राप्त होता है तो डायोड शॉर्ट कहलायेगा तथा सर्किट में कार्य नही करेगा । रिवर्स बायस अवस्था में P-N जक्शन के एक्रोस डिपलिशन क्षेत्र की चौड़ाई बढ़ जाती है जिससे जक्शन रेसिस्टेन्स अधिक हो जाता है और सर्किट में कोई भी करंट प्रवाहित नही होती है।

  • सिलिकॉन डायोड में अगर मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर 0.5 से 0.7 वोल्टेज  डिस्प्ले हो रही है तो डायोड सही है। जर्मेनियम डायोड में यह वोल्टेज वैल्यू 0.25 से  0.3 तक होगी।

  • (5)- डायोड शॉर्ट  है तो मल्टीमीटर की डिस्प्ले पर फारवर्ड और रिवर्स बायस में 0V शो होगा। या (बीप की एक तेज आवाज आयेगी ) 

डायोड के एनोड और कैथोड को कैसे पहचाने 

Visual identification of Anode and Cathode terminals of a diode is very easy & simple. The white striped side of the diode is Cathode and the non-striped side is Anode.

Conclusion:

  • In forward bias, if the resistance reading is very low (ideally zero) then the diode is in a healthy condition.
  • In reverse bias, if the resistance is very high (ideally infinite) then the diode is healthy.
  • If in both conditions (forward & reverse bias), the reading is very high then the diode is said to be opened and you need to replace it.
  • If in both conditions (forward & reverse bias), the reading is very low then the diode is probably shorted and it also needs to be replaced.

Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह