Skip to main content

Best Solar Inverters in India | ल्यूमिनस सोलर | माइक्रोटेक | Su-Kam

 Solar energy (सोलर एनर्जी ) के प्रति लोगों की जागरूकता लगातार बढ़ती जा रही है। आपको भी पता होगा कि सोलर एनर्जी (Solar energy) सूर्य की ऊर्जा से प्राप्त होती है। सोलर एनर्जी को हासिल करने के लिए सोलर पैनल की जरूरत पड़ती है। यहां सोलर इनवर्टर (solar inverter) सोलर पैनल के प्राप्त डीसी पावर को एसी पावर में कनवर्ट कर देता है, जिसका इस्तेमाल घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स और डिवाइसेज के लिए किया जा सकता है। आइए, जान लेते हैं कुछ किफायती Solar Inverter के बारे में, जो आपके लिए उपयोगी हो सकते है।

Solar Inverters in India

  • Luminous Solar NXG hybrid Inverter 1800/24V UPS
  • Microtek MSUN 935 12V Digital Display Solar Inverter UPS
  • Su-Kam Brainy Eco Inverter

ल्यूमिनस सोलर एनएक्सजी हाइब्रिड इनवर्टर 1800/24 ​​वी यूपीएस

Luminous solar 1800 (ल्यूमिनस सोलर 1800) 40 amp इनबिल्ट चार्ज कंट्रोलर के साथ आने वाला हाइब्रिड इनवर्टर (hybrid inverter)है। इस इनवर्टर के साथ सौर ऊर्जा (solar power) का उपयोग कर सकते हैं। यह इंटेलिजेंट सोलर सिस्टम (intelligent solar system) से लैस है। बैटरी को आप या तो ग्रिड की मदद से चार्ज कर सकते हैं या फिर सूरज की रोशनी से। खासकर जहां बिजली की कमी है, वहां यह ज्यादा उपयोगी हो सकता है।

Best Solar Inverters in India | ल्यूमिनस सोलर | माइक्रोटेक | Su-Kam

साइन वेव आउटपुट कनेक्टेड लोड के लिए बेहतर परफॉर्मेंस और प्रोटेक्शन प्रदान करता है। रिचार्ज का समय लगभग 10-12 घंटे है। यूपीएस एसी और डीसी दोनों आउटपुट देता है। सोलर पैनल की compatibility 1000 वॉट पीवी तक पहुंच सकती है। इनबिल्ट पीडब्ल्यूएम चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है। इसकी मदद से पांच लाइट्स, पांच ceiling fans, एक टेलीविजन और वाटर कूलर (water cooler) चला सकते हैं। आउटपुट टर्मिनल को समय-समय पर बदलने की सुविधा भी है।

फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 11,995 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है। इसे आप ईएमआई पर खरीद सकते हैं।

माइक्रोटेक MSUN 935 12V डिजिटल डिस्प्ले सोलर इनवर्टर यूपीएस

Microtek MSUN 935 VA एक ऑफ-ग्रिड सोलर इनवर्टर (off-grid solar inverter) है, जिसे सोलर पैनल का उपयोग करके बिजली देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह एक शुरुआती मॉडल है, माइक्रोटेक एम-सन सोलर यूपीएस को माडर्न एडवांस्ड तकनीक के साथ डिजाइन किया गया है। परफॉर्मेंस के मामले में भी एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

Best Solar Inverters in India | ल्यूमिनस सोलर | माइक्रोटेक | Su-Kam

यह 30amp स्मार्ट सोलर कंट्रोल के साथ आता है। इसके लिए सोलर साइन वेव तकनीक का उपयोग किया जाता है, जो न सिर्फ बैटरी के परफॉर्मेंस को इंप्रूव करता है, बल्कि बैटरी मेंटिनेंस पर भी पर भी कम खर्च पड़ता है। इसके खास फीचर्स की बात करें, तो माइक्रो-कंट्रोलर डीएसपीआईसी (Micro-controller DSPIC) पर आधारित इंटेलिजेंट कंट्रोल डिजाइन के साथ आता है।

माइक्रोटेक सोलर इनवर्टर 30 amps chargers के साथ आता है, जो 600 Wp के पैनल कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। यह डुअल चार्जिंग, मेन मोड और सोलर मोड (600w-12v मॉडल तक का सोलर पैनल) को सपोर्ट करता है। इस इनवर्टर की मदद से 10 लाइट, तीन सीलिंग फैन (ceiling fan), एक टेलीविजन और एक रेफ्रिजरेटर चला सकते हैं। इसमें आपको फास्टर ओवरलोड इंटेलिजेंस और शॉर्ट सर्किट गार्ड की सुविधा भी मिलती है।
अमेजन पर Microtek MSUN 935 VA इनवर्टर की कीमत 5,800 रुपये है।

Su-Kam ब्रेनी ईको इनवर्टर

Su-Kam का Brainy Eco इनवर्टर भारत में सबसे अच्छे ड्यूल इनवर्टर में से एक है। यह इंटेलिजेंट सोलर इनवर्टर (Intelligent Solar Inverter) है। ब्रेनी इको एक इंटेलिजेंट चार्जिंग शेयरिंग सिस्टम के साथ आता है, जो यह सुनिश्चित करता है कि जितना संभव हो उतना कम ग्रिड पावर का उपयोग करते हुए आपकी बैटरी हमेशा चार्ज हो।

इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है, तो यह आपके घर को बिजली देने के लिए सोलर पावर (solar power) को पहली प्राथमिकता देता है, जबकि यह ग्रिड पावर का उपयोग तब करता है, जब सोलर मॉड्यूल या बैटरी से पर्याप्त ऊर्जा नहीं आती है।

Best Solar Inverters in India | ल्यूमिनस सोलर | माइक्रोटेक | Su-Kam

यह इन-बिल्ट PWM चार्ज कंट्रोलर के साथ आता है। ओवरलोडिंग से ग्रिड पावर और शॉर्ट सर्किट से सुरक्षित करता है। इसमें 6 स्टेज बैटरी चार्जिंग प्रोसेस है, जो बैटरी को कुशलता से चार्ज करने के साथ बैटरी की लाइफ को बढ़ाता है। इसका इंटेलिजेंट सिस्टम ग्रिड पावर का कम उपयोग करता है। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिकल टेम्परेचर कांपेंसेशन (ATC)है, जो बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है।

फ्लिपकार्ट पर Su-Kam Brainy Eco Inverter की कीमत 6,840 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।

Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह