स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.
Bhai ek help chahiye, mujhe apne 5v bluetooth speaker me on/off switch hata k TTP223 lagani hai, koi circuit batao, vaise maine connect kiya to voltage drop ho rha hai, Waiting for your reply, whats app 7080201800
ReplyDelete