Frequency in Hindi
That means it is alternating between positive and negative voltage. This oscillation is known as electrical frequency. Alternating current that oscillates 50 times a second as it does in the UK is said to have a frequency of 50 hertz (50hz). If a current completes one cycle per second, then the frequency is 1 Hz; 50 cycles per second equals 50 Hz.
60Hz and 50Hz Frequency |
आवर्त्ति के बारे में जानने से पहले आपको यह पता होना जरुरी है कि प्रत्यावर्ती धारा में चक्र क्या होता है तो सबसे पहले में आपको चक्र के बारे में जानकारी दूंगा ।
प्रत्यावर्ती धारा में चक्र ( cycle ) क्या है ?
प्रत्येक प्रत्यावर्ती धारा शून्य से प्रारंभ होकर अधिकतम धनात्मक मान से होते हुए पुनः शून्य होकर प्रथम अर्धचक्र पूरा करती है, जो धनात्मक अर्धचक्र कहलाता है ।
और फिर अधिकतम ऋणात्मक मान से होते हुए पुनः शून्य होकर अपना दूसरा अर्धचक्र पूरा करती है, जो ऋणात्मक अर्धचक्र कहलाता है ।
दोनों अर्धचक्रो को मिलाने पर यह एक पूर्ण प्रत्यावर्ती चक्र कहलाता है ।
आवर्ति क्या है ( What is Frequency in Hindi )
प्रत्यावर्ती धारा या वोल्टेज द्वारा 1 सेकंड में पूरे किये गए चक्रों की संख्या आवर्त्ति ( फ्रीक्वेंसी ) कहलाती है ।
उदहारण - अगर AC एक सेकेंड में 50 चक्र पूरा करती है तो उसकी आवर्त्ति 50 Hz होगी ।
आवर्त्ति का मात्रक Hz है और इसे को f से प्रदर्शित करते हैं ।
Comments
Post a Comment