Stock bridge damper
अगर आप जानना चाहते है कि Transmission Line में stock bridge damper or Vibration Damper क्या होता है /क्यों लगाया जाता है? तो आज आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अवश्य जान जायेगे
Vibration Damper
शिरोपरि लाइनों के चालक वायु वेग से प्रभावित होकर क्षैतिजऔर ऊर्ध्वाधर दिशा में दोलन करने लगते हैं तथा वायु भवर के कारण इनके दोलन का आयाम बढ़ जाता है जिससे चालक अन्य चालकों के अधिक निकट आ जाता है फलस्वरुप चालकों के मध्य स्पार्किंग के कारण शार्ट सर्किट उत्पन्न हो सकती है
वायु वेग के अधिक होने से चालको में दोलन आयाम अधिक हो जाता है जिससे चालक इंसुलेटर तथा सपोर्टिंग टावर से टूट जाते हैं दोलन आयामों को कम अथवा रोकने के लिए संचरण लाइनों में टावर से लगभग 2- 3 मीटर तक की दूरी पर vibration damper का प्रयोग किया जाता है
30 से 50 cm लंबे इस्पात के मोटे तारों के दोनो सिरों पर दो भार प्रयुक्त कर बनाए जाते हैं जिसके मध्य भाग को एक clamp द्वारा शिरोपरि लाइनो के चालको से जोड़ दिया जाता है चालक के दोलन की अवस्था में damper में प्रयुक्त भार दोलित ऊर्जा को ग्रहण कर चालक में दोलन को कम कर देता है
Comments
Post a Comment