हेलो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे CD6283 और TD2030 इस में से कौन सी IC बेस्ट(BEST) है,
CD6283 और TD2030 को तो आप जानते ही होगे अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हो तो में आप को बता देता हु ये दोनों एम्पलीफायर की IC है,
जो की बहुत पॉपुलर है, आज हम इसमें से कोनसी बेस्ट है इसके बारे में जानेगे इस लिए पोस्ट को पूरा पढ़े।
Overview
1) CD6283
Cd6283 यह 12 पिन की IC है,कुछ इस तरह की दिखती है।
2) TD2030
TD2030 यह 5 पिन की IC है,कुछ इस तरह की दिखती है।
OUTPUT
1) CD6283 Output Power
CD6283 इस से आप स्टीरियो एम्पलीफायर बना सकते है
सिंगल चैनल पर cd6283 आपको 9W देगी ड्यूल चैनल पर CD6283 आपको 4.5W आउटपुट देती है।
2) TD 2030 Output Power
Power Supply
1) CD6283 operating Voltage
CD 6283 ic को ऑपरेट करने के लिए आप को 12v 0.5 amp तो 1amp देने होंगे
2) TD2030 Operating Voltage
TD 2030 को ऑपरेट करने के लिए आप को 12-0-12 की पावर सप्लाई देनी पड़ेगी जो की 2 से 3 amp की होगी।
Sound Type
1) CD6283 Sound type
CD6283 मैं आपको क्लास CD का साउंड आता है,
2) TD2030
TD2030 मैं आपको क्लास AB का साउंड आता है,
अब बात करते है, की इन दोनों में से कौन सी IC उपयोग कर के एम्पलीफायर आपको बनाना चाहिए,अगर आप चीप एम्पलीफायर बनाना चाहते है तो आप CD6283 का एम्पलीफायर बना सकते है,इसमें आप को बहुत कम रुपए लगेंगे अगर आप इस IC से एंपलीफायर बनाएंगे तो आप बहुत कम कंपोनेंट्स की जरुरत होगी,आपको मार्केट में बहुत कम रुपए में आपको पूरा बोर्ड मिल जायगा,मार्किट में बोर्ड 2 टाइप मैं आते है, सिंगल चैनल का और ड्यूल चैनल का आप को जैसा चाहिए आप वह ले सकते है,मार्केट में आपको सिंगल चैनल की बोर्ड 50 रूपीस में मिल जायगी और आपको ड्यूल चैनल की बोर्ड 60 रूपीस में मिल जायगी,और आपको 12V 1amp की पावर सप्लाई चाहिए होगी,आप मार्किट से 0-12v का ट्रांसफार्मर चाहिए होगा .
2) TD2030
अगर आप एक गुड क्वालिटी का एंपलीफायर बनना चाहते है,तो आप को TD2030 IC का एम्पलीफायर बहुत अच्छा लगेगा,इसकी कॉस्ट आपको थोड़ी ज्यादा पे करनी पड़ेगी मार्किट मैं आपको इसका सिंगल चैनल का बोर्ड नहीं मिल पाएगा कही कही पर दिय सिंगल चैनल का बोर्ड मिल सकता है ,मार्किट मैं आपको 3 चैनल का बोर्ड मिलेगा,आप मार्किट से ये इस बुय कर सकते है,ये IC आपको 20 रूपए की मिल जायगी,और इसमें थोड़े और कंपोनेंट्स बुय करने पड़ेंगे, जो की 30 रूपए के अंदर पढ़ जायगे,आपका सिंगल चैनल का बोर्ड बनाने में 50 रुपए लगेंगे,और आपको 2 से 3Amp की पावर सप्लाई चाहिए,मार्किट से आप 3Amp का ट्रांसफार्मर बुय कर सकते है,3 amp का ट्रांसफार्मर आपको 150 के आस पास मिल जायगा TD2030 के लिए आप को मार्किट से 12-0-12 का ट्रांसफार्मर चाहिए होगा
Comments
Post a Comment