Skip to main content

Three Phase को 440v कहते हैं 660v क्योँ नहीँ, Three Phase is called 440Volt, WHY NOT CALLED IS 660 volt Hindi

जैसा कि आप लोग जानते हैं AC supply में करंट का frequency 50Hz होता है इसका मतलब यह हुआ कि यह करंट 1 सेकंड में 50 बार पॉजिटिव और नेगेटिव होती है इस करंट को हम देख नहीं सकते और इस की फ्रीक्वेंसी को मापने के लिए frequency मीटर की जरूरत पड़ती है जैसा कि आप देख पा रहे हैं स्क्रीन पर इस तरह से हमारी इलेक्ट्रिसिटी बहती है 
जैसा कि आप देख पा रहे हैं  R PHASE 1 अपने जगह से बह रहा है एकदम सेंटर से इसके साथ जो दूसरा फेस B PHASE 2 है ऊपर से बह रहा है इन दोनों का जो PHASE डिफरेंस होगा वह 440 होगा जैसा कि आप देख पा रहे हैं

3 Phase Waveform
अब तीसरा Y PHASE 3  नीचे से आ रहा है जो हमारे दो फेस हैं वह positive की तरफ है 3 Phase Waveform में  1 phase हमेशा नीचे आएगा  R.Y.B  में से कोई भी 2 phase ऊपर होता है  50 Hz के अंतर्गत चेंज होती रहती है मतलब कि आपका दो फेज में ही आपका करंट होता है एक Phase हमेशा आपक| माइनस होता है
मतलब कि कभी आपका रेड wire माइनस में हो जाएगा कभी ब्लू wire हो जाएगा मतलब कि 1 सेकेंड में 50 बार यह चेंज हो जाती है इसलिए हम इसे 50Hz कहते हैं 3 फेज में 440 इसलिए कहते हैं कि उसके हमेशा एक फेस में एक साथ करंट नहीं होता है इसलिए हम दो फेस के ही वोल्टेज को नापते हैं और 440 बोल्ट इसे कहा जाता है ना की 660 volt तो इस तरह से हमारी इलेक्ट्रिसिटी बहती है 

3 Phase AC सप्लाई में 3 wire होते हैं R-Y-B 
किसी भी Single Phase को चेक करने के लिए जैसे न्यूटल,और Phase को हम चेक करेंगे तो 230V वोल्ट और अगर हम फेस टू फेस volt चेक करेंगे 440 बोल्ट यहां पर दो ही फेस को हम चेक कर पा रहे हैं जैसे कि RY-YB BR
Add caption
भारत में 240v वोल्ट single phase सिस्टम है और 3 phase सिस्टम में  415V = 1.732 * 240  
बेसिक तौर पर जो हम बोलते हैं वह थ्री फेज सप्लाई हैं परन्तु इसे ऐसे समझे  Single phase सप्लाई में Line or neutral में वोल्टेज 230v होगा और 3 phase के RYB में से कोई भी  phase और neutral  के बिच चैक करने पर 230v  मिलता है   RN= 230v  YN बराबर 230v  BN बराबर 230v इसका टोटल करने पर हमें 660 volt चाहिए  अगर ऐसा बोलेंगे तो यह गलत है इसीका कारण ये है की   3phase में दो लाइनों को ही मापा जाता है जैसे की R.Y ,Y. B और B.R इसीका कारण ये है हमेशा एक फेस negative  (–)में होता है.
Add caption


तो हम हमेशा 2 फेस के ही वोल्टेज को जोड़ते हैं लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि वह सभी फेस एक दूसरे से Sift होते रहते हैं 120 डिग्री के लीड अंतराल में जैसा कि मैंने आपको पहले बताया था अब यदि आप 3 फेज लाइन में से किसी एक लाइन को जोड़ते हैं तो वह केवल एक फेस की ही पूरा होगा थ्री फेज में हम दो लाइन को ही जोड़ते हैं जैसे R = 230 y = 230 और 120 डिग्री शिफ्ट + – टोटल वोल्टेज बराबर 230 + 230 + – 120 डिग्री
थ्री फेज मोटर को रन करने के लिए 440 वोल्ट का हम यूज़ करते हैं जैसे  क्वाइल पर एक-एक फेस को हम जोड़ते हैं लेकिन प्रत्येक rotation के कर्म में फेस में dusre कनेक्शन का उपयोग करते हैं
यही कारण है कि रेटिंग 440 Volt होती है ना कि 660 वोल्ट

Comments