Skip to main content

How to Make ( TTP223 Touch Sensor Based Home Door Bell ) in Hindi

इस पोस्ट में मैंने टच सेंसर मॉडल TTP223 का उपयोग कर के टच door bell बनाना है और बताया है की सर्किट किस तरह काम करती है और सर्किट को बनाया है

Required Component
5v,500mA SMPS Supply

5v Relay Module

BC547 Relay Driver

TTP223 Touch Sensor

Electromagnetic bell

Working Circuit

Relay and  Transistor Driver Circuit 
Relay Load (bell)Connection  

Circuit Working


टच डोर बेल बनाने के लिए जिन कम्पोनेंट की जरूरत है वो है एक 5v,500ma का SMPS जो हमारे सर्किट को पावर supply देगा

एक 5v का रिले मॉडल इसकी जगह रिले भी यूज़ कर सकते है जो हमारे लोड को mechanical ON और off करेगा
रिले module को ड्राइव करने के लिए ये BC547 का ट्रांजिस्टर है इसका यूज़ करने का कारण मेने मेरे रिलय operate by ttp 223 के वीडियो में बताया है video लिंक description में है इसके AB को open रखना है
ये हमरी mechanical bell है जो सिंपल electromagnet के principal par वर्क करती है
ये एक प्लेसिस का बॉक्स 85x55x22 mm का जिसमे ये पूरी सिर्किट रखेंगे
इसमें पहले हम इस transistor ड्राइवर को relay मॉडल में लगा देते है इसका यूज़ करने का कारण मेने मेरे relay operate by ttp 223 के वीडियो में बताया है video लिंक description में है
अब ttp 223 को लगे और उसे इस रिले module के vcc gnd और sign से कनेक्ट करेंगे इसमें red wire को sensor के vcc से black को gnd और blue को i/o से सोल्डर करके कनेक्ट करेंगे। ये कनेक्शन हो गया है अब SMPS को इसके साथ कनेक्ट करेंगे इसके लिए SMPS का रेड wire को रेले के red वायर से और ब्लैक वायर को ब्लैक से कनेक्ट करेंगे
अब bell लगे और उसके साथ दो वायर इस वायर को रिले के एक वायर के साथ कनेक्ट करेंगे क्यू की रिले का वायर छोटा है दूसरे वायर को रिले को कॉमन से कनेक्ट कर के स्क्रो को टाइट करेंगे और बेल्ल के एक वायर को रिले को नॉर्मली क्लोज पर कनेक्ट करेंगे और ये हमारे दो वायर है जिसे ac mains से कनेक्ट करने वाले परन्तु इस कनेक्शन से हमारी बेल्ल कॉन्टिनु चालू रहेगा और tuch सेंसर को टच करने पर bell off होगी जो हमारी बेल्ल को खराब कर देगी इसके लिए इस कनेक्शन को नॉर्मली ओपन से कनेक्ट करेंगे जिस टच करने पर बेल्ल on होगी
अब smps का एक वायर और रिले का common वायर से कनेक्ट करेंगे और दूसरा smps के वायर को बेल्ल के वायर से कनेक्ट करेंगे इन दोनों ac mains के वायर को terminal बॉक्स कनेक्टर से कनेक्ट करते है इस कनेक्टर के दूसरी तरफ से वायर कनेक्ट करेंगे जिसे हम 230 v सप्लाई देंगे
ये कनेक्शन पार्ट कम्प्लीट हो गया है अब इसे टेस्ट करते है जिस हम देख सकते है जब हम टच सेंसर को टच करते है तब ये बेल्ल बजती है और जैसे ही टच को छोड़ते है बेल्ल बून्द हो जाती है तो ये टच बेल्ल परफेक्ट वर्क कर रहा है
ये हमरा touch बेल्ल का DIY कम्पलीट हो गया है तो ये एकदम सही तरह से वर्क कर रहा है


Comments

  1. hi Ajay... I want to use ttp 223 for my bluetooth speaker and amplifier base on 3.7v-4V
    DC..this relay circuit could be use for my circuit ??

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह