Skip to main content

Ultrasonic Sensor HC-SR04 and Arduino Tutorial in Hindi

इस Arduino ट्यूटोरियल में हम सीखेंगे कि HC-SR04 Ultrasonic Sensor  कैसे काम करता है और इसे Arduino Board के साथ कैसे उपयोग किया जाता है। इसके लिए आपको एक अल्ट्रासोनिक सेंसर,16x2 lcd ,Arduino की जरुरत पड़ेगी इसमें पहले हम सेंसर कैसे काम करता है ये जानेगे और फिर इसे कैसे उपयोग करना है यह जानेगे
HC-SR04 Ultrasonic sensor with Arduino 

Introduction To Ultrasonic Sensor 

यह Ultrasonic Sensor Hc-sr04 एक बहुत ही usefull sensor है जिसका use बहुत से Project में किया जाता है जैसे यह Distance determine करने में  Radar,Sonar का काम करता है और यह ultrasonic waves पर काम करता है जैसे चमगादड़ देखने के लिए उपयोग करता है यह सामने रखे object को sens करता है इस लिए इसे Ultrasonic Sensor self Driving robot car में भी use कर सकते है security devices में भी use कियाजा  सकता है और यह Robot की आँखे  बन सकता है 
इस hc-sr04 ultrasonic sensor का 
Ultrasonic Sensor Hc-sr04
Ultrasonic Sensor Hc-sr04 

Hc-sr04 चार pins होती है Echo,Trigger,Gnd,Vcc जिन्हें Microcontroller  कंट्रोलर से आसानी से Connect किया जा सकता है

Ultrasonic Sensor Hc-sr04 spesification  

  • Rang-2cm-400cm
  • Power supply-5v dc
  • measuring angle 30degree
  • Size: 45 x 20 x 15mm/ 1.77 x 0.79 x 0.59in
  • working current 15mA
  • Trigger input pulse width 10us

Hc-sr04 Working-


यह किसी सामने रखे ऑब्जेक्ट को sens करता है इसमें एक आपको दो eyes दिख रही होंगी इनमे से एक Transmitter module है और दूसरा receiver module यह ultrasonic sensor के मुख्य भाग होते है जिनमे से Transmitter module ultrasonic waves create कर छोड़ता है जिसकी velocity या वेग 340m/s होती है और receiver module इन waves को receiver module reciver करता है और इस sensor में लगा timer इस time को  Microcontroller  को  send करता है अब हमारे पास Time और velocity होती है जिससे distance का पता चल जाता है जो formula हमने math में पड़ा है की  distance=speed X time ,
जब अंधेरे में कोई चमकादड़ उड़ता है जब वह ultrasonic waves छोड़ता है जोकि वापस लौटने पर उसे feel हो सकती है इन ultrasonic waves की तीव्रता से उसे मालूम पड़ जाता है कि सामने कुछ है और इतना दूर है क्यों की ultrasonic waves जितने दूर रखे object से टकराकर बापस आयेंगी उतनी ही उन ultrasonic waves की तीव्रता कम होगी जैसे की अपनी आवाज


Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...