कोई भी सर्किट बनाने से पहले उसका सर्किट डायग्राम बनाया जाता है और उस सर्किट डायग्राम में अलग-अलग कंपोनेंट लगाए जाते हैं और सभी कॉन्पोनेंट की कोई ना कोई निश्चित वैल्यू होती है और उसे निश्चित वैल्यू के आधार पर इस कंपोनेंट को लगाया जाता है. तो कुछ कंपोनेंट ऐसे होते हैं. जिन पर उनकी वैल्यू लिखी होती है जैसे की कैपेसिटर.
लेकिन कुछ कंपोनेंट ऐसे होते हैं जिन पर उनकी वैल्यू नहीं लिखी होती उन पर कुछ कोड लिखा होता है जिनसे हमें पता लगाना पड़ता है कि इस कॉम्पोनेन्ट की वैल्यू कितनी है.
प्रतिरोध (Resistance) भी एक ऐसा ही कॉन्पोनेंट है जिस पर उसकी वैल्यू नहीं लिखी होती लेकिन रजिस्टेंस के ऊपर कुछ कलर कोड बनाए जाते हैं जिससे कि उसकी वैल्यू पता लगाई जा सकती है. इन कलर कोड को याद रखना भी बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है. इन कलर कोड को आपको बार-बार लिखकर देखने की जरूरत है.
इस पोस्ट में आपको Resistance की value को जान सकते है Using Colour Code In Hindi में बताउगा .
5 बेंड वाला रेसिस्टर
और,
6 बेंड वाला रेसिस्टर
प्रतिरोध (Resistance) भी एक ऐसा ही कॉन्पोनेंट है जिस पर उसकी वैल्यू नहीं लिखी होती लेकिन रजिस्टेंस के ऊपर कुछ कलर कोड बनाए जाते हैं जिससे कि उसकी वैल्यू पता लगाई जा सकती है. इन कलर कोड को याद रखना भी बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ा सा ध्यान देने की जरूरत है. इन कलर कोड को आपको बार-बार लिखकर देखने की जरूरत है.
इस पोस्ट में आपको Resistance की value को जान सकते है Using Colour Code In Hindi में बताउगा .
प्रतिरोध की गणना Colour Code से कैसे करें
प्रतिरोध पर कलर कोड का मतलब होता है कि उस पर कुछ कलर की लाइनें बनाई जाती है अलग-अलग कलर के द्वारा जैसे कि लाल , नीला, काला इत्यादि. इन सभी कलर को एक खास पैटर्न में मिलाकर किसी भी प्रतिरोध की वैल्यू पता कर सकते हैं. सभी रजिस्टेंस पर 3 रंग की लाइनें बनाई जाती है. लेकिन इसके अलावा भी उस पर एक और गोल्डन और सिल्वर रंग की लाइन लगाई जाती है जिसे टॉलरेंस रिंग कहते हैं.
टॉलरेंस रिंग में जो भी रंग दिखाया जाता है वह उस प्रतिरोध के प्रतिरोधकता क्षमता पर तापमान के कारण जो प्रभाव पड़ता है उस को दर्शाता है. अगर टॉलरेंस रिंग सुनहरी (Golden) हो तो प्रतिरोधकता तापमान के कारण 5% कम या ज्यादा हो सकती है. अगर टॉलरेंस रिंग सिल्वर रंग हो तो प्रतिरोधकता तापमान के कारण 10% कम या ज्यादा हो सकती है. अगर टॉलरेंस रिंग कोई रंग ना हो तो प्रतिरोधकता तापमान के कारण 20% कम या ज्यादा हो सकती है.
टॉलरेंस को हमें जान लिया अब हम रेसिस्टर के कलर बेंड के आदर पर उसके प्रकार है
4 बेंड वाला रेसिस्टर 5 बेंड वाला रेसिस्टर
और,
6 बेंड वाला रेसिस्टर
अब रेसिस्टर कलर कोड को कैसे डुड़ेगे यह जानलेते है।
इसके लिए पहले 9 कलर की पोजीशन याद रखनी है की कोनसा कलर किस नंबर पर है,जो कुछ इस तरही की है।
ये 9 कलर की पोजीशन याद कर लेते है, तो Resistor color code को आसानी से शिख सकते हो
यह हमारे पास एक रेसिस्टर है जिसका कलर कोड कुछ इस तरही का है।
यह 4 बेंड का Resistor है जिसमे Brown, Black or Red or tolerance ring में gold color है।
4 बैंड का जिस तरह कोड से रेजिस्टेंस डूडा उसी तरह हमे 5 और 6 बैंड का भी फाइंड किया जाता है। यह इस फिगर में देख सकते है।
उधारण
Example #1
इस resistor में कलर है Yellow-Violet-Orange-Gold इसका रेजिस्टेंस 47kΩ और tolerance +/- 5%.
Example #2
इस Resistor में कलर है Green-Red-Gold-Silver would be 5.2 Ω with a tolerance of +/- 10%.
जब तीसरा कलर gold या silver होगा तब gold के लिए वलु को Multiply नहीं करेंगे उसे divide करेंगे गोल्ड के लिए 10 से और सिल्वर को 100 से।
Example #3
इस Resistor में कलर है White-Violet-Black इस का रेजिस्टेंस 97 Ω और इसका tolerance of +/- 1% है क्यू की इसमें टॉलरेंस रिंग brown है। फिगर- xx में दिया हुआ है।
Example #4
यह रेसिस्टर 5 band वाला है, Orange-Orange-Black-Brown-Violet और इसका रेजिस्टेंस 3.3 kΩ और tolerance of +/- 0.1%.
Example #5
यह रेसिस्टर का कलर Brown-Green-Grey-Silver-Red इसका रेजिस्टेंस 1.58 Ω और इसका tolerance +/- 2%.
Example #6
यही 6 band का रेसिस्टर है और इसमें इसका टेम्परेचर भी दिया हुआ है Blue-Brown-Green-Silver-Blue would be 6.15 Ω with a tolerance of +/- 0.25%, temp 50 ppm/c है।
इस फिगर में रेसिस्टर है उसके कलर कोड के आंसर दिए हुए है।
रेजिस्टेंस की पावर रेटिंग क्या होती है
इसके लिए पहले 9 कलर की पोजीशन याद रखनी है की कोनसा कलर किस नंबर पर है,जो कुछ इस तरही की है।
ये 9 कलर की पोजीशन याद कर लेते है, तो Resistor color code को आसानी से शिख सकते हो
यह हमारे पास एक रेसिस्टर है जिसका कलर कोड कुछ इस तरही का है।
रेसिस्टर कलर कोड को कैलकुलेट करने के लिए पहले किस डायरेक्शन से स्टार्ट करे यह समझते है , जो रसिस्टर की टॉलरेंस रिंग होती है उसके विपरीत धीसा में जो कलर होता है वह पहला कलर कॉड का नंबर होता है यह पहला कलर brown है, दूसरा black और जो तीसरा कलर है वह मल्टीप्लय का कलर होता है।
brown कलर का नंबर है 1 और black कलर का नंबर है 0 और तीसरा नंबर है red उसका नंबर है 2 और है मल्टीप्लय की बंद में है तो इसमें 100 से मल्टीप्लय करना होगा। यदि यह red की जगह दूसरा कलर हॉट जैसे की green तो इसे 100000 से मल्टीप्लय करना होता क्यू की ग्रीन का कोड नंबर 5 है इसी तरह सभी का कलर कोड के नंबर के आधार पर इसमें zero होते है। 4 बैंड का जिस तरह कोड से रेजिस्टेंस डूडा उसी तरह हमे 5 और 6 बैंड का भी फाइंड किया जाता है। यह इस फिगर में देख सकते है।
उधारण
Example #1
इस resistor में कलर है Yellow-Violet-Orange-Gold इसका रेजिस्टेंस 47kΩ और tolerance +/- 5%.
Example #2
इस Resistor में कलर है Green-Red-Gold-Silver would be 5.2 Ω with a tolerance of +/- 10%.
जब तीसरा कलर gold या silver होगा तब gold के लिए वलु को Multiply नहीं करेंगे उसे divide करेंगे गोल्ड के लिए 10 से और सिल्वर को 100 से।
Example #3
इस Resistor में कलर है White-Violet-Black इस का रेजिस्टेंस 97 Ω और इसका tolerance of +/- 1% है क्यू की इसमें टॉलरेंस रिंग brown है। फिगर- xx में दिया हुआ है।
Example #4
यह रेसिस्टर 5 band वाला है, Orange-Orange-Black-Brown-Violet और इसका रेजिस्टेंस 3.3 kΩ और tolerance of +/- 0.1%.
Example #5
यह रेसिस्टर का कलर Brown-Green-Grey-Silver-Red इसका रेजिस्टेंस 1.58 Ω और इसका tolerance +/- 2%.
Example #6
यही 6 band का रेसिस्टर है और इसमें इसका टेम्परेचर भी दिया हुआ है Blue-Brown-Green-Silver-Blue would be 6.15 Ω with a tolerance of +/- 0.25%, temp 50 ppm/c है।
इस फिगर में रेसिस्टर है उसके कलर कोड के आंसर दिए हुए है।
रेजिस्टेंस की पावर रेटिंग क्या होती है
जब कोई प्रतिरोध बिना खराब हुए अपने अंदर से ज्यादा से ज्यादा करंट गुजार देता है तो वह उस प्रतिरोध की पावर रेटिंग कहलाती है किसी भी प्रतिरोध की पावर रेटिंग पता करने के लिए एक फार्मूला होता है.
किसी भी प्रतिरोध की पावर राइटिंग पता करने के लिए उसमें से प्रवाह हो रहे करंट का flow और उसके रजिस्टेंस से गुणा करने पर हमे , इससे हमे रजिस्टेंस के पावर रेटिंग मिल जायेगा.
तो ऊपर आपको प्रतिरोधक के मान को पता करने से संबंधित पूरी जानकारी देने की कोशिश की है. अगर आप जानना चाहते थे कि resistor information in hindi resistance in hindi language resistor color code resistance value formula how to identify resistors by color types of resistance in hindi how to read resistor color code resistance kya hai in hindi तो ऊपर दी गई जानकारी आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करें.
How we can know the watt of resistance
ReplyDeleteby the size of the Resistor
ReplyDelete