ट्रांसफॉमर को डिजिटल मल्टीमीटर के द्वारा कैसे चेक करे । How To Check Transformers By Digital Multi meter
आज में आपको इस पोस्ट में ट्रांसफार्मर को चैक करना बताउगा की ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग सही है की नहीं और ट्रांसफार्मर की प्राइमरी वाइंडिंग कौन सी है,और सेकेंडरी वाइंडिंग कौन सी है। और ट्रांफॉर्मर से जुड़े कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर के मुझसे पूछ सकते हो में उसका जवाब देने की पूरी कोसिस करुगा।
इसमें सबसे पहले ट्रांसफार्मर की कंटीन्यूटी चैक कर के पता लगये गए की सर्किट चालू है की नहीं उसके बाद उसके प्राइमरी डाटा और सेकेंडरी साइड कोनसी है उसके बारे में भी बताने वाला हु।
यदि प्राइमरी वाइंडिंग और सेकेंडरी वाइंडिंग को आपस में चेक करने पर कोई भी बीप या डिजिटल मल्टीमीटर के डिस्प्ले पर रेसिस्टेंस दिखाता है तो वाइंडिंग शार्ट है। कहने का मतलब यह है की प्राइमरी वाइंडिंग का सम्बन्ध सेकेंडरी वाइंडिंग से किसी भी प्रकार से नहीं होना चाहिए।
ट्रांसफॉमर की प्राइमरी वाइंडिंग को चेक करने पर बीप के साथ रेसिस्टेंस दिखाना चाहिए। रेसिस्टेंस ट्रांसफार्मर के वाइंडिंग के प्रकार के हिशाब से कम या ज्यादा हो सकता है।
ठीक इसी प्रकार सेकंडरी वाइंडिंग को भी चेक किया जाता है।
how to check if a transformer is working | how to test a transformer with an ohmmeter | how to check transformer primary and secondary | how to test transformer winding | testing a step-down transformer | transformer continuity test in Hindi
स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर Step-Down Transformer
स्टेप अप ट्रांसफॉमर Step Up Transformer
ट्रांसफॉमर के लाभ Benefit Of Transformer
ट्रांसफॉमर के कोर Core Of Transformer
ट्रांसफार्मर की करंट क्षमता Capacity Of Transformer
ट्रांसफॉमर के लाभ Benefit Of Transformer
ट्रांसफॉमर के कोर Core Of Transformer
ट्रांसफार्मर की करंट क्षमता Capacity Of Transformer
Nice
ReplyDeletegood
ReplyDelete