Figure 1 transformer construction |
>> ट्रांसफार्मर की कोर(core) का Design इस तरह से किया जाता है,की उसमे से करंट फ्लो ना हो। परन्तु यह एक संचालन लूप है जो एक बदलते चुंबकीय क्षेत्र का अनुभव करता है,इसलिये इसमें से कुछ करंट फ्लो होने लगता है जिसके कारण इस करंट को (eddy current) कहते है।
>> ट्रांसफार्मर में लेमिनेटेड कोर का इस्तेमाल इस लिए किया जाता है की प्राइमरी से सेकेंडरी जो एनर्जी ट्रांसफॉर्म हो रही है वो पर्ण(कुशलता पूर्वक) तरह से हो और कम से कम लॉसेस हो इस लिए लेमिनेटेड कोर का इस्तेमाल होता है।
>> Eddy current के कारण एनर्जी लॉसेस और ट्रांसफार्मर कोर का हीट होना और हिस्टैरिसीस इस प्रकार की प्रॉब्लम होती है इसे ट्रांसफार्मर कोर लॉसेस कहते है। figure 2 transformer laminated core |
>> लेमिनेटेड(laminated) का अर्थ है,लोहे की परतों से बना इन्सुलेटेड 'एक ठोस 'गांठ(glued)' एक साथ चिपका हुआ। लेमिनेशन कोर का रेजिस्टेंस ज्यादा होता है नॉन लेमिनेटेड कोर की तुलना में तो इस लिए इसमें से अधिक करंट फ्लो नहीं और इससे एनर्जी का नुकसान नहीं होता है और पावर लॉसेस काम होता है।
Comments
Post a Comment