Skip to main content

What is Servo Motor In Hindi?

 सर्वो मोटर का परिचय

Servo motor works on PWM (Pulse width modulation) principle, means its angle of rotation is controlled by the duration of the applied pulse to its Control PIN. Basically servo motor is made up of DC motor which is controlled by a variable resistor (potentiometer) and some gears. A standard servo is what you normally find in R/C Hobby Toys. They are high precision devices that can rotate a shaft up to 180 degrees.

Servo motor एक ऐसी electrical devices है जो कि Dc motor का परिवर्तित रूप है जैसे की हमे Dc motor से मिली motion,torque और Velocity,position पर कंट्रोल करके हमारी जरूरत के अनुसार हमें दे सकती है वास्तव में Servo motor, Dc motor और potentiometer का कॉम्बो है जहाँ पर poentiometer एक position sensor के रूप में काम आता है,हर एक servo motor की maximum speed fix रहती है पर हम Arduino में Varspeed servo library का use कर के servo motor की speed control कर सकते है  यदि हम किसी servo motor के लिए microcontroller का उपयोग कर रहे हो तो हम Servo motor से हम 360 degree में से कोई सा भी Servo motor position angle output में प्राप्त कर सकते है किसी भी Dc Motor का torque बहुत Low होता है पर servo motor से हमे very High torque मिल जाता है जिसे की 2kg,4kg,8kg etc. यदि हम servo motor को hack करें या कहें की servo motor को खोल कर उसके gears में से safty part remove कर दें तो servo motor continuous rotation भी दे सकते है, जैसा कि मेने लिखा इस में एक Dc motor और एक potentiometer होता है जो position sensor का काम करता है Servo से High torque पाने के लिए gears का use किया जाता है जो plastic,fiber,metal के हो सकते है इसमें एक electric circuit भी होता है जो की Dc motor को sensor की value देने और position sens करता है। 

सर्वो मोटर के प्रकार 

Type of servo motor 

linear rotation servo-ये सिर्फ नाम है जिसमे servo को rack and pinion का mechanism बना कर use कर सकते है

सर्वो मोटर की उपयोग 

Servo motor को हम इसके type के अनुसार ही use में ले सकते है जैसे की Positional rotation servo को Robotic Arm बनाने के लिए,helicoptor को directionally control करने के लिए,CNC machine में etc और इसी प्रकार continuous rotation servo को भी ऐसी जगह use में लेते है जहाँ हमेशा HIGH TORQUE और continuous rotation की जरूरत होती है  जैसे की toy tank और toy car बनाने में और linear rotation servo का use इसी के type के अनुसार होता है इसे हमे अपने door और windows को automaticlly open and close करने के लिए भी ले सकते है

सर्वो मोटर का कंट्रोल  

Servo motor को control करने के लिए हम Arduino microcontroller board का use कर सकते है servo motor के लिए maximum 6v तक का voltage हम ले सकते है Servo motor को Arduino से control करने के लिए हमे servo के yallow wire को Arduino के pwm pins से,brown color के wire को Arduino के gnd से और Red color के wire को 5v से connect करें Servo motor ko control करने के लिए पहले ये article भी लिखे जा चुके है आप इन्हें read कर सकते है जिसमे किसी servo को Computer के mouse और keyboard से control करने के लिए भी  article है Servo motor की speed control करने के लिए जल्दी ही में एक article VARSPEEDSERVO पर भी लिखने बाला हूँ जिसकी मदद से हम servo की speed भी control कर सकेंगे 
servo control using arduino 

Comments

  1. Awesome and useful post. Edgemotion having a profession of producing many kinds of material products, which have been widely used in Medical Machinery, Packaging Machines, Automobile Plants, and Industrial Robots. We built up a great management and a professional team providing our customers toward the best products and services.

    For More Information:
    Contact Us: Edgemotion
    Email: info@edge.in
    Website: https://edgemotioncontrols.com
    Phone: 9971097990

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...