How works ACCL कैसे काम करता है ??
Automatic Changeover-cum-Current Limiter (ACCL). The ACCL provides automatic switching between generator and mains supplies during power interruptions. The Electron ACCL is a fully automatic, high precision system installed in apartments, residential complexes, commercial buildings etc. It has the following functions: The ACCL allows unrestricted supply from mains.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ACCL कैसे काम करता है.?
ख़ास तौर पर आज हम Havells की ACCL के बारे में बात करेंगे की ये ACCL कैसे काम करती है हम कोसिस करेंगे की ACCL से जुड़े आपके सारे सवालो के जवाब दे सके, चलिए सबसे पहले एक नजर डालते हैं की आपके सवाल क्या क्या होते हैं ??
ACCL |
1. ACCL क्या है और इसका क्या उपयोग है .?(AUTOMATIC CHANGEOVER & CURRENT LIMITER)
2. क्या ACCL में इन्वर्टर की कनेक्शन कर सकते हैं .?
3. जब main और generator दोनों एक साथ ACCL में दिया जाए तब क्या होगा .?
4. ACCL काम कैसे करता है .?
5. ACCL कितने amp तक की आती है .?
तो चलिए दोस्तों अब हम आपके एक एक सवालो के जवाब बारी बारी से देते हैं
>> दोस्तों अगर बहोत ही शोर्टकर्ट में ACCL के बारे में बताया जाए तो ACCL एक ऐसा डिवाइस है जिसमे हम एक लोड के लिए दो तरह के power सप्लाई दे सकते हैं और ACCL का काम ये रहता है की वो ऑटोमेटिकली लोड को किसी एक सप्लाई के साथ कनेक्ट र देती है अब सवाल ये आता है की आखिर ACCL कब कौन से सप्लाई को लोड के साथ कनेक्ट करती है तो इसे समझना बहुत आसान है अब अगर मान लेते हैं की एक ACCL में हमने लाइन और जनरेटर दोनों तरह की power सप्लाई दे क्खी है तब होगा ये की जब मेन लाइन रहेगी तब ACCL लोड को मेन लाइन से कनेक्ट कर देगा लेकिन जब लाइन चली जाएगी और जैसे ही जनरेटर चालु होगा ACCL ऑटोमेटिकली लोड को जनरेटर से कनेक्ट कर देगा, अब चलते हैं दुसरे सवाल की ओर
2. क्या ACCL में इन्वर्टर की कनेक्शन कर सकते हैं .?
>> हाँ बिलकुल हम ACCL में इन्वर्टर का कनेक्शन दे सकते हैं, जब ACCL में इन्वर्टर का कनेक्शन किया जाएगा तब भी ये वैसे ही काम करेगा जैसे जनरेटर के साथ काम करता है
3. जब main और generator दोनों एक साथ ACCL में दिया जाए तब क्या होगा .?
जब कभी भी ऐसा होगा की ACCL में पहले से जनरेटर की सप्लाई चालु होगी और मेन लाइन का सप्लाई भी आ जायेगा तब ACCL ऑटोमेटिकली लोड को मेन लाइन के साथ कनेक्ट कर देगी चाहे जनरेटर चालु ही क्यों न रहे, और अगर यहाँ पर जनरेटर की जगह इन्वर्टर भी होगा तो भी ACCl लोड को मेन लाइन से जोड़ देगा
4. ACCL काम कैसे करता है .?
friends अब तक आपने जो भी पढ़ा उससे आप काफी हद तक ये समझ गये होंगे की ACCL काम कैसे करता है फिर भी आपके मन में ये जरुर चल रहा होगा की आखिर ACCL अन्दर से कैसे काम करता होगा इसके अन्दर की बनावट कैसी होगी तो दोस्तों अगर हम बात करते हैं इसके अन्दर के बनावट की तो यहाँ पर जितने भी कंपनियां ACCL बनाती है उन सब की बनावट एक दुसरे से थोडा अलग होता है लेकिन कुछ ऐसी भी चीज़े होती हैं जो सब में कॉमन होता है तो आज हम आपको उसी के बारे में थोडा बताने की कोसिस करेंगे की ACCL के अन्दर की बनावट कैसी होती है और ये कैसे work करता है,
दोस्तों इसे समझने के लिए हमने एक डायग्राम बनाया हुआ है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके तो दोस्तों जैसा की आप डायग्राम इमेज में देख ही सकते हैं की जो जो सप्लाई का टर्मिनल है उसमे अन्दर से कुंडली (coil) बना हुआ है अब जैसे ही उनमे सप्लाई दी जाती है उनके अन्दर के कुंडलियो में मैग्नेटिक फील्ड बनता है और वह लोड वाली टर्मिनल को अपनी ओर खींचता है जैसा की आप पिक्चर में देख ही सकते हैं उम्मीद है की आपको नंबर 4 के सवाल का जवाब अच्छे से मिल गया होगा अब चलते हैं प्रश्न नंबर 5 ओर
5. ACCL कितने amp तक की आती है .?
दोस्तों इसमें तो ज्यादा कुछ बताने वाली बात नहीं है फिर भी मैं आपको सिर्फ इतना नहीं बताऊंगा की ACCL कितने एम्पेयर तक की आती है, बल्कि मैं आप लोगो को ये भी बताऊंगा की ACCL कितने कितने एम्पेयर की आती यानी इनकी सुरुआत कहाँ से होती है और अंत कहाँ तक होता है, तो दोस्तों सबसे कम से कम 25 amp की ACCL आती है और सबसे ज्यादा 125amp उम्मीद करते हैं आपको ACCL के बारे में बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो आप ये विडियो देख सकते हैं,
Its Very Help Full For Me. THANK YOU SIR.
ReplyDelete