Skip to main content

How works ACCL कैसे काम करता है ?

How works ACCL कैसे काम करता  है  ??

Automatic Changeover-cum-Current Limiter (ACCL). The ACCL provides automatic switching between generator and mains supplies during power interruptions. The Electron ACCL is a fully automatic, high precision system installed in apartments, residential complexes, commercial buildings etc. It has the following functions: The ACCL allows unrestricted supply from mains.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ACCL कैसे काम करता है.?
ख़ास तौर पर आज हम Havells की ACCL के बारे में बात करेंगे की ये ACCL कैसे काम करती है हम कोसिस करेंगे की ACCL से जुड़े आपके सारे सवालो के जवाब दे सके, चलिए सबसे पहले एक नजर डालते हैं की आपके सवाल क्या क्या होते हैं ??
ACCL
1. ACCL क्या है और इसका क्या उपयोग है .?(AUTOMATIC CHANGEOVER & CURRENT LIMITER)
2. क्या ACCL  में इन्वर्टर की कनेक्शन कर सकते हैं .?
3. जब main और generator दोनों एक साथ ACCL में दिया जाए तब क्या होगा .?
4. ACCL काम कैसे करता है .?
5. ACCL कितने amp तक की आती है .?

तो चलिए दोस्तों अब हम आपके एक एक सवालो के जवाब बारी बारी से देते हैं


>> दोस्तों अगर बहोत ही शोर्टकर्ट में ACCL के बारे में बताया जाए तो ACCL एक ऐसा डिवाइस है जिसमे हम एक लोड के लिए दो तरह के power सप्लाई दे सकते हैं और ACCL का काम ये रहता है की वो ऑटोमेटिकली लोड को किसी एक सप्लाई के साथ कनेक्ट र देती है अब सवाल ये आता है की आखिर ACCL कब कौन से सप्लाई को लोड के साथ कनेक्ट करती है तो इसे समझना बहुत आसान है अब अगर मान लेते हैं की एक ACCL में हमने लाइन और जनरेटर दोनों तरह की power सप्लाई  दे क्खी है तब होगा ये की जब मेन लाइन रहेगी तब ACCL लोड को मेन लाइन से कनेक्ट कर देगा लेकिन जब लाइन चली जाएगी और जैसे ही जनरेटर चालु होगा ACCL ऑटोमेटिकली लोड को जनरेटर से कनेक्ट कर देगा, अब चलते हैं दुसरे सवाल की ओर

2. क्या ACCL  में इन्वर्टर की कनेक्शन कर सकते हैं .?

>> हाँ बिलकुल हम ACCL में इन्वर्टर का कनेक्शन दे सकते हैं, जब ACCL में इन्वर्टर का कनेक्शन किया जाएगा तब भी ये वैसे ही काम करेगा जैसे जनरेटर के साथ काम करता है

3. जब main और generator दोनों एक साथ ACCL में दिया जाए तब क्या होगा .?

जब कभी भी ऐसा होगा की ACCL में पहले से जनरेटर की सप्लाई चालु होगी और मेन लाइन का सप्लाई भी आ जायेगा तब ACCL ऑटोमेटिकली लोड को मेन लाइन के साथ कनेक्ट कर देगी चाहे जनरेटर चालु ही क्यों न रहे, और अगर यहाँ पर जनरेटर की जगह इन्वर्टर भी होगा तो भी ACCl लोड को मेन लाइन से जोड़ देगा

4. ACCL काम कैसे करता है .?

friends अब तक आपने जो भी पढ़ा उससे आप काफी हद तक ये समझ गये होंगे की ACCL काम कैसे करता है फिर भी आपके मन में ये जरुर चल रहा होगा की आखिर ACCL अन्दर से कैसे काम करता होगा इसके अन्दर की बनावट कैसी होगी तो दोस्तों अगर हम बात करते हैं इसके अन्दर के बनावट की तो यहाँ पर जितने भी कंपनियां ACCL बनाती है उन सब की बनावट एक दुसरे से थोडा अलग होता है लेकिन कुछ ऐसी भी चीज़े होती हैं जो सब में कॉमन होता है तो आज हम आपको उसी के बारे में थोडा बताने की कोसिस करेंगे की ACCL के अन्दर की बनावट कैसी होती है और ये कैसे work करता है,
दोस्तों इसे समझने के लिए हमने एक डायग्राम बनाया  हुआ है ताकि आपको अच्छे से समझ में आ सके तो दोस्तों जैसा की आप डायग्राम इमेज में देख ही सकते हैं की जो जो सप्लाई का टर्मिनल है उसमे अन्दर से कुंडली (coil) बना हुआ है अब जैसे ही उनमे सप्लाई दी जाती है उनके अन्दर के कुंडलियो में मैग्नेटिक फील्ड बनता है और वह लोड वाली टर्मिनल को अपनी ओर खींचता है जैसा की आप पिक्चर में देख ही सकते हैं उम्मीद है की आपको नंबर 4 के सवाल का जवाब अच्छे से मिल गया होगा अब चलते हैं प्रश्न नंबर 5 ओर

5. ACCL कितने amp तक की आती है .?

दोस्तों इसमें तो ज्यादा कुछ बताने वाली बात नहीं है फिर भी मैं आपको सिर्फ इतना नहीं बताऊंगा की ACCL कितने एम्पेयर तक की आती है, बल्कि मैं आप लोगो को ये भी बताऊंगा की ACCL कितने कितने एम्पेयर की आती यानी इनकी सुरुआत कहाँ से होती है और अंत कहाँ तक होता है, तो दोस्तों सबसे कम से कम 25 amp की ACCL आती है और सबसे ज्यादा 125amp उम्मीद करते हैं आपको ACCL के बारे में बहुत अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपके मन में अभी भी कोई डाउट है तो आप ये विडियो देख सकते हैं,

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह