Skip to main content

Gate driver circuit transistor logic working hindi and urdu

Bipolar transistors for MOSFET gate driving

दोस्तों तो आज में  इस पोस्ट में आपको Transistor ट्रांजिस्टर लॉजिक ऑपरेशन के बारे में बताने वाला हु ट्रांजिस्टर के मुख्य दो प्रकार के है NPN और PNP इसके अलावा जब हम इसके बेस को सिग्नल वोल्टेज देंगे तब इसके कलेक्टर का लॉजिक क्या होगा और इसके आलावा इसके आउटपुट पर क्या असर होने वाला है इसके बारे में बताने वाला हु। 

इसके लिए जो जरूरी कम्पोनेंट है वो यह है। 

1) Transistor 2N3904
2) Resistor R1=100ohm, R2=500ohm
3) LED = 5mm(Any colour )
4) 5v Power supply 

Construction 

Figure 1 में NPN ट्रांजिस्टर का लॉजिक ऑपरेशन बताया है। इसमें  एक 5v का इनपुट बेस में दिया और इसके अलावा इसमें एक करंट लिमिटिंग रेसिस्टर बी कनेक्ट किया है, और +Vcc को इसके कलेक्टर के साथ कनेक्ट किया है और एमिटर को ग्राउंड के साथ कनेक्ट किया है, कलेक्टर साइड में एक LED और रेसिस्टर कनेक्ट किया है। यदि आपको ट्रांजिस्टर का वर्किंग के बारे में जानकारी है तो इस पोस्ट से आपको अधिक जानने को मिलेगा और यदि नहीं है,तो कोई बात नहीं इस पोस्ट को पढ़ कर आप ट्रांजिस्टर की वर्किंग के बारे में जानने को मिलेगा। 
logic high
Figure 1 NPN transistor at base input is High Circuit diagram 
Figure 1 में बताये अनुसार बेस को लॉजिकल हाई वोल्टेज (5v) देने पर कलेक्टर पर लॉजिकल लौ मिलेगा परन्तु कलेक्टर पर कनेक्टेड LED ON हो जाएगी। यह कैसे हुआ इसका कारण के है, इसको समझने के लिए ट्रांजिस्टर को हम स्विच समझते है,Figure 2 में  ट्रांजिस्टर को स्विच के साथ रेप्लस किया है जब ट्रांजिस्टर को बेस वोल्टेज मिलेगा तब वह क्लोज स्विच की तरह वर्क करता है इसे लिए बेस में लॉजिक इनपुट हाई होता है  
Figure 2 switch digram 
जब स्विच ऑफ होता तब LED ग्राउंड सप्लाई से कनेक्ट होता है और LED on होती है, परन्तु इसका लॉजिक आउटपुट जीरो होता है.
Figure 3 NPN transistor logical output a waveform 
इसके वेवफॉर्म Figure 3 में दिए हुए है। इसके वेवफॉर्म Figure 3 में दिए हुए है। A नंबर की पिन पर कलेक्टर आउटपुट लॉजिक दिखा रहा है। और B पर इनपुट लॉजिक,जब इनपुट हाई होता है तब ऑउटपु लॉजिक लौ होता हो।   

Figure 4 NPN transistor at logic state low  
Figure 4 में बताये अनुसार बेस को अब लॉजिकल लौ वोल्टेज (0v) देने पर कलेक्टर पर लॉजिकल हाई मिलेगा परन्तु कलेक्टर पर कनेक्टेड LED OFF हो जाएगी। इसमें बी ऊपर बताये अनुसार ट्रांजिस्टर वर्क करता है। इसलिए क्यू की अब स्विच Open है और उसको ग्राउंड सप्लाई नहीं मिल रही है इसको पॉजिटिव सप्लाई मिल रही है इसलिए किसका लॉजिक स्टेज हाई है। 
Figure 5 NPN transistor at low logic state waveform 
Figure 5 इसको वेवफॉर्म के द्वारा समझाया हुआ है। इनपुट B लौ होगा तब आउटपुट A का वेवफॉर्म हाई होगा।

Figure 6 PNP transister circuit diagram 
Figure 6 में PNP ट्रांजिस्टर के बेस को यदि इनपुट हाई दिया जाये तो इसके एमिटर पर लॉजिकल आउटपुट ONE होता है परन्तु LED off होती है इसमें भी ट्रांजिस्टर ऊपर बतये अनुसार ही कार्य करता है.
Figure 7 PNP transistor at logic stage high waveform 
Figure 7 में इसको ववेफोम की मदद से समझाया है, जब इनपुट लॉजिक B हाई होता है तब इसका आउटपुट लॉजिक भी हाई होता है।
Figure 8 PNP circuit diagram at logic satge low  
Figure 8 में बताये अनुसार बेस को अब लॉजिकल लौ वोल्टेज (0v) देने पर कलेक्टर पर लॉजिकल लौ मिलेगा परन्तु कलेक्टर पर कनेक्टेड LED ON हो जाएगी। आप PNP ट्रांजिस्टर का इंटरनल स्ट्रक्चर देखने पर मिलेगा की PNP ट्रांजिस्टर को 0V देनेपर वह on होता है। और हाई मिलने पैर वह off होता है। 
Figure 9 PNP transistor at logic stage low waveform 

Figure 9 में इसको ववेफोम की मदद से समझाया है, जब इनपुट लॉजिक B लौ होता है तब इसका आउटपुट भी लॉजिक लौ होता है। और LED ON होती है। 

Comments

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह