Skip to main content

what is Touch Sensor & How to design टच सेंसर circuit

स्पर्श(Touch) की भावना कई जानवरों और कुछ पौधों में एक महत्वपूर्ण संवेदी चैनल है। हमारी इंद्रियां हमें सूचित करती हैं जब हमारे हाथ कुछ छूते हैं। कंप्यूटर इनपुट डिवाइस मानव संपर्क(Touch) से उदासीन हैं क्योंकि स्पर्श(touch) या रिलीज जैसे भौतिक संपर्क बनाने, बनाए रखने या तोड़ने की स्थिति में सॉफ़्टवेयर से कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है। इस प्रकार, टच सेंसिंग(touch sensor) इनपुट डिवाइस उपन्यास इंटरैक्शन तकनीकों के लिए कई संभावनाएं प्रदान करते हैं। टच सेंसर तकनीक धीरे-धीरे यांत्रिक वस्तुओं जैसे माउस और कीबोर्ड की जगह ले रही है।
 टच सेंसर मोबाइल एप्लिकेशन, रिमोट कंट्रोल, कंट्रोल पैनल इत्यादि जैसे कई अनुप्रयोगों में अपना स्थान बना रहे हैं। वर्तमान दिन टच सेंसर यांत्रिक बटन और स्विच को प्रतिस्थापित कर सकते हैं। सरल घूर्णन स्लाइडर, टचपैड और रोटरी व्हील के साथ टच सेंसर अधिक सहज उपयोगकर्ता इंटरफेस के लिए महत्वपूर्ण फायदे प्रदान करता हैं। टच सेंसर अधिक सुविधाजनक और भागों को घुमाने के बिना उपयोग करने के लिए अधिक विश्वसनीय हैं। टच सेंसर का उपयोग सिस्टम डिजाइनर को महान स्वतंत्रता प्रदान करता है और सिस्टम की समग्र लागत को कम करने में मदद करता है।

कार्य का सिद्धांत(Principle of Working)

टच सेंसर को स्पर्श संवेदक भी कहा जाता है और स्पर्श, बल या दबाव के प्रति संवेदनशील होते हैं। टच सेंसर का काम एक साधारण स्विच के समान होता है। जब स्पर्श सेंसर की सतह से संपर्क होता है, सर्किट के अंदर क्लोज हो जाती है और करंट का प्रवाह होता है। जब टच सेंसर की सतह से संपर्क छोड़ दिया जाता है, सर्किट ओपन हो जाती है और कोई  करंट प्रवाह  नहीं होता  है। 
Fig.1 Not current flow 

Fig 2. Not current flow

Circuit Diagram 
Fig 3. Circuit Digram 

यह सबसे सरल टच सेंसर की  सर्किट है।
जिसमें हमने दो ट्रांजिस्टर का इस्तेमाल किया है। इसमें ट्रांजिस्टर को स्विच की तरह इस्तेमाल किया है और आउटपुट में हमने LED को उपयोग किया है। सर्किट वर्किंग जब बी कोई A-B पिन को टच करता है तब ट्रांजिस्टर Q1 को बेस वोल्टेज मिलता है और ट्रांजिस्टर Q1 ON होता है, इस्से Q2 कंडक्शन में आता है और कलेक्टर में लगे  LED ON होती है। 

Breadboad connection 

इस सर्किट को बनाने के लिए जरूरी कंपोनेंट दो ट्रांजिस्टर (BC547) रेसिस्टर (100k,270E) जम्पर वायर LED,ब्रैडबॉड ये सब की जरूरत पड़ेगी 
Fig 4 Required Component 
Fig 5 transistor Connection 
 पहले हम ट्रांजिस्टर को कनेक्ट करेंगे।
Fig 6 Second transisor connect 
 अब दूसरे ट्रांसिसोर को कनेक्ट करेंगे
Fig 7 connect transitor Q1 emeter Q2 base  
 ट्रांजिस्टर Q1 का एमिटर Q2 के बेस के साथ कनेक्ट करेंगे
Fig 8 connect LED to +9v
LED के एनोड को +9v के साथ कनेक्ट करेंगे  
Fig 9 connect 270E resistor to LED
270E का रेसिस्टर को LED और Q2 के कलेक्टर के साथ कनेक्ट करेंगे 
 
Fig 10 connect the 100k resistor to the Q1 transistor 
 अब 100k रेसिस्टर को ट्रांजिस्टर Q1 के साथ कनेक्ट करेंगे 
Fig 11 connect Q2 with gnd by jumper 
 ट्रांजिस्टर Q2 के एमिटर को ग्राउंड पिन के साथ कनेक्ट करेंगे 

Fig 13 connect two wire to transistor Q1 collector or Base 
दो कंडक्टिंग वायर ले कर ट्रांजिस्टर Q1 के कलेक्टर और बेस के साथ कनेक्ट करना है जसा सर्किट में दिया हुआ है। 

Fig 14 when touching the conducting wire 
जब कंडक्टिंग वायर को टच करेंगे तब LED ON हो जाएगी

Fig 15 when not touch the wire 
जब कंडक्टिंग वायर को टच नहीं होगा तब LED Off हो जाएगी

 यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो और यदि किसी को हिंदी में  इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे  में सीखना की इच्छा  हो तो इस  पोस्ट को share करें।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह