आज हम एक LED को 230v 50Hz पर कैसे चलाते है ये बताने वाला हु, इस में आपको किसीबी प्रकार के ट्रांसफार्मर की जरूरत नहीं है इसमें केवल डायोड(Diode) और रेसिस्टर की जरूरत है,इस में जो मेथड का इस्तेमाल किया है उसे आप एक से अधिक LED को बी चालू कर सकते है।
इसके लिए जो जरूरी कंपोनेंट वो यह है
1) रेसिस्टर 56k 1W
2) डायोड 1N4007
3) 2 पिन प्लग
पहले हम रेसिस्टर की वैल्यू कैसे ढूंढते है, यह जानेगे और इसके लिए डायोड कोनसा सही होगा यह जानेगे
सर्किट में दिया सूत्र से R1 की वैल्यू को निकला जाता है। और इसमें जरूरी पैरामीटर जैसे Vf , If यह LED की डाटा शीट में दिया होता है
Fig 1 Circuit Diagram
इसमें इस्तेमाल किये डायोड जनरल डायोड है और रेसिस्टर की वलुए 56k और वह 1W का है।
Fig 2 Diode solder withe led pin
इस में LED के एनोड को डायोड के कैथोड के साथ जोड़ेगे
Fig 3 Resistor connect with LED
अब में LED के कैथोड के साथ 1W 56k के रेसिस्टर को जोड़ेंगे
Fig 4 cut the extra resister wire
Fig 5 now it's ready
अब यह त्यार है
Fig 6 connect 2 pin connector to the ready circuit as shown in the circuit
जैसा फिग 6 में बताया जा रहा है वैसे 2 पिन कनेक्टर के कनेक्टर के साथ कनेक्ट करे
Fig 7 Arrange as shown in figure
जैसा फिग 7 में बताया जा रहा है वैसे २ पिन को पके कर लीजिये और और यह त्यार है।
Fig 8 now to plug in board
अब इसे स्विच बोर्ड में प्लग करे
Fig 9 ready the transformerless LED glower
Comments
Post a Comment