MCB का पूरा नाम (Miniature Circuit Breaker) है। तो पहले तो हम Circuit Breaker के बारे में समझते है फिर क्यू हम Circuit Breaker का इस्तेमाल करते है और इसके प्रकार और कौन का Circuit Breaker कहा इस्तेमाल करना है। सर्किट ब्रेकर और फ्यूज में अंतर क्या है और क्यू सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल होता फ्यूज का इस्तेमाल नहीं होता इसकी जगह इन सभी का उतर हमे इसमें जान्ने को मिलेगा तो पोस्ट को पूरा पड़े और फ्रेंड का शेयर करे जो इसके बारे में हिंदी में जान्ने की इछा हो।
MCB connection
सर्किट ब्रेकर क्या है। What Is Circuit Breaker
एक सर्किट ब्रेकर एक स्वचालित रूप से संचालित विद्युत स्विच होता है जो एक ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट से अतिरिक्त प्रवाह के कारण बिजली से सर्किट को बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फॉल्ट का पता लगाने के बाद इसका मूल कार्य वर्तमान प्रवाह को बाधित करना है। पर फ्यूज में विपरीत है, जो एक बार संचालित होता है और फिर फॉल्ट होने के बाद उसके वायर को रेप्लस करना पड़ता है,परन्तु सर्किट ब्रेकर को सामान्य ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए रीसेट किया जा सकता है (या तो मैन्युअल रूप से या स्वचालित रूप से)।
जैसा कि हम सब जानते हैं एमसीबी का इस्तेमाल घरेलू और औद्योगिक स्तर पर किया जाता है इसलिए इसे अलग अलग प्रकार का बनाया जाता है यह मुख्यतः पांच प्रकार की होती हैं. जिन की सूची नीचे दी गई है.इन सभी को अच्छे से जानने के लिए हम एक उदाहरण का इस्तेमाल करेंगे जिसके लिए हम MCB का Full Load करंट या Rated करंट 10 Amp. मानेंगे
>> एमसीबी को हम ट्रिप होने के बाद दोबारा चला सकते हैं लेकिन अगर फ्यूज एक बार जलने के बाद में उसकी जगह नया फ्यूज लगाना पड़ता है.
>> अगर हमारी एमसीबी बार-बार ट्रिप होती है तो उसे हम फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर उसकी जगह फ्यूज का इस्तेमाल किया जाए तो उसे बार-बार बदलना पड़ेगा जिसके लिए काफी समय लगता है और बार-बार इसके पैसे लगते हैं.
>> एमसीबी का इस्तेमाल फ्यूज के मुकाबले बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है.
एमसीबी की आंतरिक संरचना MCB's Internal Structure
Fig 1.MCB Internal Structure
यह MCB का इंटरनल स्ट्रक्चर है यदि आप कभी MCB को खोलेंगे तो आपको जान्ने को मिलेगा की उसमे क्या क्या होता है और किस तरही काम करता है, यदि जान्ना है तो पोस्ट को पढ़ कर जान जाओगे और इसमें मेने इसके कार्य को अछि तरह समजने की कोशिस की है।
MCB यह तीन कंडीशन में Trip होती है. या आवर लोड करंट के कारण यतो फिर शार्ट सर्किट के कारण और तीसरा मेनुअली कोई करे तब. लेकिन पहली दो ट्रिप के लिए एमसीबी में दो अलग-अलग कम्पोनेंट का इस्तेमाल किया गया है. तो पहले हम बात करते हैं अवर लोड होने पर एमसीबी कैसे ट्रिप होगी.
MCB Over Load protection Working
Fig 2 MCB At over load condition
आकृति में देख सकते है की Bimetallic strip (a temperature-sensitive electrical contact used in some thermostats, consisting of two bands of different metals joined lengthwise. When heated, the metals expand at different rates, causing the strip to bend) है,जब करंट की मात्रा बढ़ जाती है तब Bimetallic strip का तापमान बढ़ता है और strip Bend हो जाती है जिसे उसे अटकाया हुआ लिवर छोड़ देता है यह आकृति-3 में देख सकते है।
Fig 3.when current increase rating then lever release&MCB Off
और MCB ट्रिप हो जाती है उसे MCB के साथ लगाए गए एप्लायंस को बंद कर देता है। और उसे ओवर लोड से बचाता है।
MCB Short Circuit Protection working
Fig 4 Coil part (solenoid) for short protection
Fig 5.when load short then the coil energizes more than the slider move
Fig 6 slider move on then the MCB condition On to Off
Fig 7 Animation when the short circuit(Image from Omicron Academy)
एमसीबी यह दुसरा शार्ट सर्किट से सुरक्षा देता है इसमें जब किसी भी उपकरण में फॉल्ट आने पर MCB ट्रिप हो जाती है। यह होता कैसे इसका कारण यह है की इसके अंदर लगी Solenoid Coil ,जब शार्ट सर्किट होता है तब एमसीबी में लगी Solenoid Coil में बहुत ज्यादा मैग्नेटिक फील्ड बनती है और यह इसके अंदर लगे Plunger को आगे की तरफ धकेलती है एमसीबी ट्रिप हो जाती है.
Miniature Circuit Breakers के प्रकार
Type – B
अगर किसी एमसीबी का फुल लोड करंट 10 एंपियर है और वह Type-B एमसीबी है तो अगर उसके अंदर से 30 से 50 एंपियर करंट Flow हो जाता है तो वह एमसीबी ट्रिप हो जाएगी .Type – C
और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 50 से 100 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .Type – D
और इसी प्रकार अगर TYPE- D का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 100 से 200 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .Type – K
और इसी प्रकार अगर TYPE- K का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 100 से 150 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगा .Type – Z
और इसी प्रकार अगर TYPE- C का एमसीबी है और उस का फुल लोड करंट 10 एंपियर है तो वह 20 से 30 एंपियर करंट Flow हो होने पर Trip हो जाएगाMCB लगाने के फायदे
>> एमसीबी एक ऑटोमेटिकली स्विच ऑफ होने वाला सर्किट है जोकि सर्किट में ओवरलोड करंट और शार्ट सर्किट के कारण अपने आप स्विच ऑफ हो जाता है. और यह फ्यूज के मुकाबले बहुत तेजी से काम करता है.>> एमसीबी को हम ट्रिप होने के बाद दोबारा चला सकते हैं लेकिन अगर फ्यूज एक बार जलने के बाद में उसकी जगह नया फ्यूज लगाना पड़ता है.
>> अगर हमारी एमसीबी बार-बार ट्रिप होती है तो उसे हम फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अगर उसकी जगह फ्यूज का इस्तेमाल किया जाए तो उसे बार-बार बदलना पड़ेगा जिसके लिए काफी समय लगता है और बार-बार इसके पैसे लगते हैं.
>> एमसीबी का इस्तेमाल फ्यूज के मुकाबले बहुत ज्यादा सुरक्षित होता है.
Sir ple massage me my whatsup
ReplyDelete7239890765
Ghar me kon sa MCB lagani chahiye
DeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
Deleteyes how can i hep you dm me on my Instagram @ceneloctronics
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete