आज मैं आप को इस पोस्ट में एक्सटेंशन बोर्ड(Extension Box) बनाना सिकने वाला हु आप इसे सरलता से बना सकते है इसके लिए आपको एल्क्ट्रिकल की अधिक जानकारी जरूरत नहीं है इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपना कूद का एक्सटेंशन बोर्ड बना सकते है। में इसमें आपको वायरिंग डॉयग्राम भी देनेवाला हु और हर एक स्टेप की फोटो तो आपको सरलता से समज आएगा तो चलो अपना कूद और सस्ता एक्सेंटशन बोर्ड बनाते है यह मार्केट में मिलने वाले बोर्ड से अच्छा और सस्ता होगा क्यू की इसमें हम पुराणी लकड़ी और स्क्रेब में पड़े इलेक्ट्रिक सामान में से उपयोग करेंगे इसे हमे सस्ता पड़ेगा। Important Tools & Parts एक्सटेंशन बोर्ड बनाने के लिए जो जरूरी सामान जरूरी है वो आमने अपनी पिक्ली पोस्ट में बतया है तो वह देख सकते हो। इस लिंक पर क्लिक कर के,और यदि आप पुराने सामान में से का उपयोग कर सकते हो यह मेने इसमें लकड़ी जो इस्तेमाल की है वो पुराने खराब सामान में से बनाया है।
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.