Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

How To Make Extension Box/ At Home In Hindi Urdu

आज मैं आप को इस पोस्ट में एक्सटेंशन बोर्ड(Extension Box) बनाना सिकने वाला हु आप इसे सरलता से बना सकते है इसके लिए आपको एल्क्ट्रिकल की अधिक जानकारी जरूरत नहीं है इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपना कूद का एक्सटेंशन बोर्ड बना सकते है। में इसमें आपको वायरिंग डॉयग्राम भी देनेवाला हु और हर एक स्टेप की फोटो तो आपको सरलता से समज आएगा तो चलो अपना कूद और सस्ता एक्सेंटशन बोर्ड बनाते है यह मार्केट में मिलने वाले बोर्ड से अच्छा और सस्ता होगा क्यू की इसमें हम पुराणी लकड़ी और स्क्रेब में पड़े इलेक्ट्रिक सामान में से उपयोग करेंगे इसे हमे सस्ता पड़ेगा।  Important Tools & Parts  एक्सटेंशन बोर्ड बनाने के लिए जो जरूरी सामान जरूरी है वो आमने अपनी पिक्ली पोस्ट में बतया है तो वह देख सकते हो।  इस लिंक पर क्लिक कर के,और यदि आप पुराने सामान में से का उपयोग कर सकते हो यह मेने इसमें लकड़ी जो इस्तेमाल की है वो पुराने खराब सामान में से बनाया है।   

Bijli bill kaise check kare bill ane se phale- How to calculate electricity Bill खुद in हिंदी/उर्दू

बिना मीटर के अपना बिजली बिल चेक करें आज हरेक बिजली उपभोक्ताओं के घर में बिजली मीटर लगा है, चाहे आप घरेलु उपयोग के लिए बिजली कनेक्शन लें या किसी भी प्रकार के व्यापर के लिए।  check your electricity bill आप जितने यूनिट बिजली का इस्तेमाल करेंगे वो सब बिजली मीटर में रिकॉर्ड हो जाता है और फिर उसका electric meter reading करके आपको बिजली बिल दिया जाता है और आपको उसके अनुसार ही बिजली बिल का भुगतान करना होता है और बिजली ऑफिस जाकर बिजली का बिल जमा करना पड़ता है। या आज आप अपने फोन से बी बिल बरते है। हालांकि बिजली बिल का भुगतान करने की ये प्रक्रिया बहुत ही साधारण और सभी उपभोक्ताओं के हित के लिए ही है। लेकिन कई बार ऐसा सुनने में आता है कि बिजली ऑफिस ने किसी उपभोक्ता को इस्तेमाल से ज्यादा बिजली बिल भेज दिया है। उपभोक्ताओं की शिकायत होती है कि उनका बिजली बिल उनके बिजली के इस्तेमाल से दोगुना-तिगुना आ जाता है। यदि आप के घर का बिल हजार रूपये अधिक आए हो तो आप ये बात आसानी कसे बता सकते हो ये बात या आप ये कहे की बिजली मीटर गलत रेटिंग दे रहा है। इसके लिए आपको इसकी जानकारी होना जरुरी है की

first year project Electronic Piano using 555 Timer IC with breadboard in हिंदी/उर्दू

आज के इस प्रोजेक्ट में आप को 555 टाइमर का एक जबरदस्त एप्लीकेशन बताने वाल हु,जिस्से आप मिनी इलेक्ट्रॉनिक पियानो(electronics piano) बना सकते है और वोभी सरलता से और आप इसको बच्चो के खिलोने के रूप में इस्तेमाल कर सकते हो, साथ ही इसमें आपको इसे जुड़ेहुए कैलकुलेशन बी बताने वाला हु और आप इस पोस्ट को पढ़ कर आप अपने अनुसार सर्किट में बदलाव कर के बना सकते हो।555 टाइमर आईसी के बारे में हमने पिछली पोस्ट में पढ़ा है,और इसके मोड्स के बारे में बी पड़ा है इसमें तीन मोड है। Astable , Bistable , and Monostable   इस प्रोजेक्ट के लिए हम इसमें से Astable मोड का इस्तेमाल करने वाले है। Astable  के   आउटपुट की फ्रीक्वेंसी का सूत्र  यह  है F = 1.44 / (( R1+2R2 )*C) >>फ्रीक्वेंसी को उत्पन्न करने के लिए, मैंने R9 के मान को 1k  निर्धारित रखा है।  >>और C1=0.1uF रखा है। >>और एक वैरिएबल रेसिस्टर(VR1=10k) लिया है.जिस्से आउटपुट की फ्रीक्वेंसी को सेट कर सकते है।  >>अब जो आउटपुट में बटन से जो आवाज आएगी उसकी फ्रीक्वेंसी के रेसिस्टर कैलकुलेशन करेंगे। Fig 1 Circuit diagram 555 bas

what is rectifier and working-रेक्टिफायर क्या है in हिंदी/उर्दू

रेक्टिफायर(Rectifier) ये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो AC को DC में कन्वर्ट करता है। रेक्टिफायर ये एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो AC को DC में कन्वर्ट करता है। इसे  हम एक लाइन में कहे तो डिवाइस जो अल्टेरनेटिंग करंट को एक डायरेक्शन में फोल्व करता है उसे रेक्टिफायर कहते है। AC-to-DC Circuit (Rectifier)  आपने  Alternating Current (AC) और Direct Current (DC) करंट के बारे में तो सुना होगा. जो हमारे घर में आने वाली सप्लाई AC होती है , और हमारे घर के सभी उपकरण जैसे फेन,लाइट, रेफ्रिजरेटर,AC(air conditioner) सभी AC सप्लाई पर काम करते है, पर कुछ उपकरण DC पर काम करते है जैसे की इन्वर्टर जो  12v की बैटरी से 230v AC में कन्वर्ट करता है। परन्तु आप जानते हो की आप के घर में अधिकांश उपकरण DC पर काम करते है। जैसे की कंप्यूटर का SMPS Alternating करंट(AC) से अलग अलग आउटपुट DC में कन्वर्ट करता है। LED बल्ब बी DC पर काम करता है, TV में ,setup box और बहुत सरे है, तो ये सब में 230V ,50HZ को DC में कैसे कन्वर्ट करता है। इस पोस्ट में हम AC को DC में कैसे कन्वर्ट करते है ये जान्ने को मिलेगा तो पोस्ट को पुरा पढ़े।

MCB क्या है कैसे काम करती है? What is MCB - Diploma-iti

MCB का पूरा नाम ( Miniature Circuit Breaker ) है। तो पहले तो हम Circuit Breaker के बारे में समझते है फिर क्यू हम Circuit Breaker का इस्तेमाल करते है और इसके प्रकार और कौन का Circuit Breaker कहा इस्तेमाल करना है। सर्किट ब्रेकर और फ्यूज में अंतर क्या है और क्यू सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल  होता फ्यूज का इस्तेमाल नहीं होता इसकी जगह इन सभी का उतर हमे इसमें जान्ने को मिलेगा तो पोस्ट को पूरा पड़े और फ्रेंड का शेयर करे जो इसके बारे में हिंदी में जान्ने की इछा हो। MCB connection  सर्किट ब्रेकर क्या है।  What Is Circuit Breaker            एक सर्किट ब्रेकर एक स्वचालित रूप से संचालित विद्युत स्विच होता है जो एक ओवरलोड या शॉर्ट सर्किट से अतिरिक्त प्रवाह के कारण बिजली से सर्किट को बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। फॉल्ट का पता लगाने के बाद इसका मूल कार्य वर्तमान प्रवाह को बाधित करना है। पर फ्यूज में विपरीत है, जो एक बार संचालित होता है और फिर फॉल्ट होने के बाद उसके वायर को रेप्लस करना पड़ता है,परन्तु सर्किट ब्रेकर को सामान्य ऑपरेशन को फिर से शुरू करने के लिए रीसेट किया जा सकता है (या तो म

Monostable Multivibrator 555 timer Modes operation in हिंदी/उर्दू

Monostable Multivibrator  क्या है monostable multivibrator पहले इसे समझते है।  यह एक इलेक्ट्रॉनिक्स सर्किट है जो PWM जेनरेट करती है। इसमें जब ट्रिगर पिन को ट्रिगर किया जाय तब ही डिफाइन्ड  किये समय तक जेनरेट होती है। तब तक कोई आउटपुट नहीं मिलता जब तक कोई ट्रिगर न किया जाय। monostable multivibrator को हम ट्रांजिस्टर ,OP-Amp से बनाया जा सकता है यह हम 555  टाइमर का इस्तेमाल करने वाले है। इसमें इसका सर्किट डयग्राम, वेवफॉर्म ,सर्किट कैलक्युलेशन आधी करने वाले है। प्रारंभ में, जब पिन 3 पर आउटपुट लौ होता है यानी इस समय  सर्किट स्थिर स्थिति में होता है,जैसे ही ट्रांजिस्टर ON होता है और कपैसिटर शोर्ट होता है। जब IC की पिन 2 पर नेगेटिव प्लस देने पर , ट्रिगर इनपुट +1/3 वीसीसी से नीचे आता है, कम्पेरेटर का आउटपुट High हो जाता है जो फ्लिप-फ्लॉप को रीसेट करता है और इसके परिणामस्वरूप ट्रांजिस्टर बंद हो जाता है और पिन 3 पर आउटपुट High हो जाता है। आकृती में दिखाए गए अनुसार यह स्थिर से अर्ध-स्थिर स्थिति(Quasi-stable state) के आउटपुट का संक्रमण है। चूंकि डिस्चार्ज ट्रांजिस्टर कटऑफ है, कैपेसिटर सी

Single LED powered directly from 230v,50Hz AC mains in Hindi

आज हम एक LED को 230v 50Hz पर कैसे चलाते है ये बताने वाला हु, इस में आपको किसीबी प्रकार के ट्रांसफार्मर की जरूरत नहीं है इसमें केवल डायोड(Diode) और रेसिस्टर की जरूरत है,इस में जो मेथड का इस्तेमाल किया है उसे आप एक से अधिक LED को बी चालू कर सकते है।  इसके लिए जो जरूरी कंपोनेंट वो यह है 1) रेसिस्टर 56k 1W 2) डायोड  1N4007 3) 2 पिन प्लग  पहले हम रेसिस्टर की वैल्यू कैसे ढूंढते है, यह जानेगे और इसके लिए डायोड कोनसा सही होगा यह जानेगे  सर्किट में दिया सूत्र से R1 की वैल्यू को निकला जाता है। और इसमें जरूरी पैरामीटर जैसे Vf , If यह LED की डाटा शीट में दिया होता है Fig 1 Circuit Diagram इसमें इस्तेमाल किये डायोड जनरल डायोड है और रेसिस्टर की वलुए 56k और वह 1W का है।  Fig 2 Diode solder withe led pin इस में LED के एनोड को डायोड के कैथोड के साथ जोड़ेगे   Fig 3 Resistor connect with LED अब में LED के कैथोड के साथ 1W 56k के रेसिस्टर को जोड़ेंगे  Fig 4 cut the extra resister wire  Fig 5 now it's ready   अब यह त्यार है   Fig 6 connect 2 pin connector

3.7v li-ion battery to 40v boost converter using NE555 ic

 इस प्रोजेक्ट में हम बूस्ट कनवर्टर(boost converter) बनाने वाले है जिसमे टाइमर IC 555 का इस्तेमाल किया है। यदि आप बूस्ट कनवर्टर की वर्किंग जानते हो तो ये समझने में सरल पड़ेगा इसमें हमने MOSFET को  PWM  इनपुट टाइमर IC से दिया है और PWM को वैल्यू बदलने के लिए वेरिएबल रेसिस्टर लिया है।  555 टाइमर की फ्रीक्वेंसी केल्क्युलेट करने के लिए ये फार्मूला का इस्तेमाल कर के निकला जा सकता है।  ये PWM आउटपुट MOSFET को मिलता है।  यह इसका सर्किट डायग्राम है।  Fig 1 Circuit Diagram  तो अब इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए जरूरी कंपोनेंट ये है।  Fig 2 Required Component  Fig 3 palce 555 timer on PCB  Fig 4. Place Variable Resistor  Fig 5. now the 0.1uF capacitor  Fig 6. place 221(220uH) inductor   Fig 7 now the MOSFET arange on PCB  Fig 8 now the input connector for 3.5v supply Fig 9 it's ready solder all component and connection properly sowing in Circuit  Fig 10. chack Li-ione battery Power   Fig 11. multemeter output   Fig 12. change the pot