Skip to main content

zener diode in hindi जेनर डायोड

जेनर डायोड(zener diode) यह डायोड का एक प्रकार है इस डायोड  की खासियत यह है की ये रिवर्स डायरेक्शन में काम करता है।  इस पोस्ट में जेनर डायोड के बारे में जान्ने को मिलेगा उसका कार्य कंस्ट्रक्शन उसका उपयोग और बी बहुत सारी जानकारी तो पोस्ट को पूरा पढ़े। 

जेनर डायोड क्या है। 

जेनर डायोड मूल रूप से एक सामान्य P-N जंक्शन डायोड की तरह होता है लेकिन आमतौर पर विपरीत पक्षपातपूर्ण स्थिति(reverse biased position) में संचालित(Working) होता है। लेकिन रिवर्स पक्षपातपूर्ण स्थिति में जुड़े सामान्य P-N जंक्शन डायोड को जेनर डायोड के रूप में व्यावहारिक रूप से उपयोग नहीं किया जाता है। जेनर डायोड को विशेष रूप से डिज़ाइन किया जाता है 

fig1. Zener Diode Symbol


जिसमे P-साइड और N-साइड को हेविली डोपेड किया जाता है,जिसे इसका डेप्लेसन रीजन पतला(thin) हो जाता है।  इसके पीछे का कारण क्या है,पहले इसे समझते है,तो जो P और  N साइड को हेविली डोप करने से उसमे अधिक मात्रा में इम्प्योरिटी(impuritiesडालते है, जिसे इसमें आदिक मात्रा में चार्ज कॅरिअर बनता है और उसे उसमे आदिक करंट बहने से इसकी डिप्लेसिओं लेयर पतली हो जाती है। 

तो जेनर डायोड का कार्य(Working) में लेन के लिए रिवर्स में कनेक्ट करते है। और इस दौरान जिस वोल्टेज पर जेनर कंडक्शन में आता है उसे जेनर का ब्रेकडाउन वोल्टेज कहते है,उस समय उसमें बहुत अधिक करंट फ्लो होता है पर वोल्टेज कांस्टेंट होता है। इस कारण हम इसे वोल्टेज रेगुलेटर की तरह उपयोग करते है

इसमें फ्लो होने वाले रिवर्स करंट का कारण इसमें  इलेक्ट्रॉनिक्स(Minority carriers) का P से N की तरफ और होल्स का N से P के तरफ फ्लो होना।  

जब जेनर डायोड को वोल्टेज देंगे तब सप्लाई वोल्टेज जेनर डायोड के  रिवर्स वोल्टेज से समान नहीं हो जाती या उसे ज्याद तब तक वह कंडक्शन में नहीं आएगा V(supply)=V(zener) . इलेक्ट्रिक फील्ड  की  शक्ति P साइड की ओर से मेजबान परमाणुओं(host Atoms) से वैलेंस इलेक्ट्रॉनों को खींचने के लिए काफी अधिक है जो N साइड पर त्वरित(accelerated) होती है ब्रेकडाउन पर अधिक करंट देखा जा सकता है।   इसे  हम इस तरह समज सकते है 5.1V का जेनर है तो जब वोल्टेज 5.2V होगा तभी वही कंडक्शन में आएगा।  जेनर डायोड को वोल्टेज रेगुलेटर की तरह उपयोग कर सकते है। 
क्या है वोल्टेज रेगुलेटर तो जो अनरेगुलाएड सप्लाई  से रेगुलेटेड सप्लाई प्राप्त करना उसे वोल्टेज रेगुलेटर कहते है 
आकृति में आप देख सकते हो की जेनर डायोड के केथोड के साथ रेसिस्टर और एनोड को ग्राउंड किया है और रेसिस्टर और केथोड के बिच जंक्शन ले कर उसके साथ और ग्राउंड से लोड कनेक्ट किया यह से रेगुलेटेड आउटपुट मिलेगा।

ये जेनर डायोड की कैरेक्टरिस्टिक है। 
fig 2. characteristics zener diode

जेनर डायोड को वोल्टेज रेगुलेटर की तरह उपयोग करना 
fig 3. Zener as a Voltage Regulator 
क्या है वोल्टेज रेगुलेटर तो जो अनरेगुलाएड सप्लाई  से रेगुलेटेड सप्लाई प्राप्त करना उसे वोल्टेज रेगुलेटर कहते है 
voltage regulator animation 
आकृति में आप देख सकते हो की जेनर डायोड के केथोड के साथ रेसिस्टर और एनोड को ग्राउंड किया है और रेसिस्टर और केथोड के बिच जंक्शन ले कर उसके साथ और ग्राउंड से लोड कनेक्ट किया यह से रेगुलेटेड आउटपुट मिलेगा।
यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो और यदि किसी को हिंदी में  इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे  में सीखना की इच्छा  हो तो इस  पोस्ट को share करें।

Comments

  1. Nice article.beutifully created.
    upscinhindi.com

    ReplyDelete
  2. Q.1 5 and 6 band bala resistance kya hoga,jab red,green,blue,gray aur brown,golden ho.

    ReplyDelete
  3. Q.2 akhi color ek se jada bar nahi aa sakta hai kya.

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...