जेनर डायोड(zener diode) यह डायोड का एक प्रकार है इस डायोड की खासियत यह है की ये रिवर्स डायरेक्शन में काम करता है। इस पोस्ट में जेनर डायोड के बारे में जान्ने को मिलेगा उसका कार्य कंस्ट्रक्शन उसका उपयोग और बी बहुत सारी जानकारी तो पोस्ट को पूरा पढ़े।
जेनर डायोड क्या है।
जेनर डायोड मूल रूप से एक सामान्य P-N जंक्शन डायोड की तरह होता है लेकिन आमतौर पर विपरीत पक्षपातपूर्ण स्थिति(reverse biased position) में संचालित(Working) होता है। लेकिन रिवर्स पक्षपातपूर्ण स्थिति में जुड़े सामान्य P-N जंक्शन डायोड को जेनर डायोड के रूप में व्यावहारिक रूप से उपयोग नहीं किया जाता है। जेनर डायोड को विशेष रूप से डिज़ाइन किया जाता है।
fig1. Zener Diode Symbol
जिसमे P-साइड और N-साइड को हेविली डोपेड किया जाता है,जिसे इसका डेप्लेसन रीजन पतला(thin) हो जाता है। इसके पीछे का कारण क्या है,पहले इसे समझते है,तो जो P और N साइड को हेविली डोप करने से उसमे अधिक मात्रा में इम्प्योरिटी(impurities) डालते है, जिसे इसमें आदिक मात्रा में चार्ज कॅरिअर बनता है और उसे उसमे आदिक करंट बहने से इसकी डिप्लेसिओं लेयर पतली हो जाती है।
तो जेनर डायोड का कार्य(Working) में लेन के लिए रिवर्स में कनेक्ट करते है। और इस दौरान जिस वोल्टेज पर जेनर कंडक्शन में आता है उसे जेनर का ब्रेकडाउन वोल्टेज कहते है,उस समय उसमें बहुत अधिक करंट फ्लो होता है पर वोल्टेज कांस्टेंट होता है। इस कारण हम इसे वोल्टेज रेगुलेटर की तरह उपयोग करते है।
इसमें फ्लो होने वाले रिवर्स करंट का कारण इसमें इलेक्ट्रॉनिक्स(Minority carriers) का P से N की तरफ और होल्स का N से P के तरफ फ्लो होना।
जब जेनर डायोड को वोल्टेज देंगे तब सप्लाई वोल्टेज जेनर डायोड के रिवर्स वोल्टेज से समान नहीं हो जाती या उसे ज्याद तब तक वह कंडक्शन में नहीं आएगा V(supply)=V(zener) . इलेक्ट्रिक फील्ड की शक्ति P साइड की ओर से मेजबान परमाणुओं(host Atoms) से वैलेंस इलेक्ट्रॉनों को खींचने के लिए काफी अधिक है जो N साइड पर त्वरित(accelerated) होती है ब्रेकडाउन पर अधिक करंट देखा जा सकता है। इसे हम इस तरह समज सकते है 5.1V का जेनर है तो जब वोल्टेज 5.2V होगा तभी वही कंडक्शन में आएगा। जेनर डायोड को वोल्टेज रेगुलेटर की तरह उपयोग कर सकते है।
क्या है वोल्टेज रेगुलेटर तो जो अनरेगुलाएड सप्लाई से रेगुलेटेड सप्लाई प्राप्त करना उसे वोल्टेज रेगुलेटर कहते है
आकृति में आप देख सकते हो की जेनर डायोड के केथोड के साथ रेसिस्टर और एनोड को ग्राउंड किया है और रेसिस्टर और केथोड के बिच जंक्शन ले कर उसके साथ और ग्राउंड से लोड कनेक्ट किया यह से रेगुलेटेड आउटपुट मिलेगा।
क्या है वोल्टेज रेगुलेटर तो जो अनरेगुलाएड सप्लाई से रेगुलेटेड सप्लाई प्राप्त करना उसे वोल्टेज रेगुलेटर कहते है
आकृति में आप देख सकते हो की जेनर डायोड के केथोड के साथ रेसिस्टर और एनोड को ग्राउंड किया है और रेसिस्टर और केथोड के बिच जंक्शन ले कर उसके साथ और ग्राउंड से लोड कनेक्ट किया यह से रेगुलेटेड आउटपुट मिलेगा।
क्या है वोल्टेज रेगुलेटर तो जो अनरेगुलाएड सप्लाई से रेगुलेटेड सप्लाई प्राप्त करना उसे वोल्टेज रेगुलेटर कहते है
voltage regulator animation
आकृति में आप देख सकते हो की जेनर डायोड के केथोड के साथ रेसिस्टर और एनोड को ग्राउंड किया है और रेसिस्टर और केथोड के बिच जंक्शन ले कर उसके साथ और ग्राउंड से लोड कनेक्ट किया यह से रेगुलेटेड आउटपुट मिलेगा।
यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो और यदि किसी को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे में सीखना की इच्छा हो तो इस पोस्ट को share करें।
Nice article.beutifully created.
ReplyDeleteupscinhindi.com
Q.1 5 and 6 band bala resistance kya hoga,jab red,green,blue,gray aur brown,golden ho.
ReplyDeleteQ.2 akhi color ek se jada bar nahi aa sakta hai kya.
ReplyDelete