यदि आपने हमारी पिछली पोस्ट (घर की वायरिंग की सामग्री) नहीं पड़ी हो तो उसे पढने के लिए क्लिक करे उसमे हमने 9 इलेक्ट्रिकल वायरिंग कम्पोनेंट को बताया है
10.MCB or MCB Box Buy on Amazon
MCB का इस्तेमाल हमें अपने घर में अवश्य करना चाहिए. हमारे घर में आने वाली सप्लाई पर हमें कम से कम 32 Amp की एमसीबी का इस्तेमाल करना चाहिए. और हमारे घर में जितने भी कमरे हैं उनकी सप्लाई अलग अलग MCB से देनी चाहिए. एमसीबी आपको आपके घर के लोड के आधार पर लगानी पड़ेगी. क्योंकि हमारे घर में सभी कमरों में अलग-अलग उपकरण होते हैं और उनका अलग अलग लोड होता है. तो सबसे पहले आपको अपने घर का लोड मापना है उसी आधार पर आपको MAIN MCB लगानी है और उसके बाद में कमरों के लोड के अनुसार उनकी अलग-अलग एमसीबी लगानी है.
MCB Box आपको एमसीबी की संख्या के आधार पर खरीदना होगा अगर आपके घर में ज्यादा MCB नहीं लगा रहे तो आप 6 MCB वाला बॉक्स ले सकते हैं अगर भविष्य में आपको और एमसीबी लगाने पड़े तो इसमें आप लगा सकते हैं.
11.इलेक्ट्रिकल स्विच और सॉकेट (Electrical Switch & Socket) Buy on Amazon
इलेक्ट्रिकल Switch & Socket का इस्तेमाल आप उपकरण के अनुसार ही करेंगे. सामान्यत है हम अपने घर में 5 Amp और 15 Amp स्विच का इस्तेमाल करते हैं. हमारे घर में जैसे कि पंखा ट्यूबलाइट इत्यादि के लिए हम 5 Amp स्विच का इस्तेमाल करते हैं. और ज्यादा बड़े उपकरण जैसे की फ्रिज एसी माइक्रोवेव ओवन इत्यादि के लिए हम 15 Amp पावर Switch & Socket का इस्तेमाल करते हैं. तो सबसे पहले आपको यह देखना है कि आप किस उपकरण के लिए Switch & Socket लगाना चाहते हैं उसके बाद ही Switch & Socket का चुनाव करें.
12.लाइटिंग(lighting) Buy on Amazon
पहले हम लाइट के लिए साधारण Bulb का इस्तेमाल करते थे जो कि लगभग 50W और 100W तक बिजली की खपत करता था लेकिन अब हम CFL, LED Bulb का इस्तेमाल करते हैं जो कि एक साधारण बल्ब के मुकाबले 8 गुनाह कम बिजली की खपत करता है. तो हम आपको CFL, LED Bulb लगाने की सलाह देंगे. और अगर आप और ज्यादा बिजली की बचत करना चाहते हैं तो LED Bulb का इस्तेमाल करें यह आपको 10W में ही 30 W की CFL के के बराबर रोशनी देगा .
हम घर में बल्ब सिर्फ रोशनी करने के लिए ही नहीं लगाते हम डिजाइन के लिए रंग-बिरंगे बल्ब का भी इस्तेमाल करते हैं और अलग-अलग प्रकार की बिजली की फिटिंग में अलग-अलग प्रकार के बल्ब का इस्तेमाल किया जाता है तो नीचे आपको कुछ ऐसे ही बल्ब के प्रकार दिए गए हैं जो कि हम अक्सर घरों में इस्तेमाल करते हैं .
13. Gang बॉक्स Buy on Amazon
वैसे तो Gang बॉक्स का इस्तेमाल हम बहुत कम करते हैं . लेकिन इसका इस्तेमाल हम बाहरी बिजली की फिटिंग करते समय करते हैं. और यह आपको ज्यादातर प्लास्टिक में ही देखने को मिलेगा. अगर आप के घर में फ्रिज है जिसके पास किसी प्रकार का कोई स्विच बोर्ड नहीं है तो आप वहां पर गैंग बॉक्स लगा कर स्विच बोर्ड से उसे जोड़ सकते हैं. जिससे कि आप अपने फ्रिज को कहीं दूर रहकर भी चला सकते हैं.
बिजली की फिटिंग के लिए आपको इतनी सामान की जरूरत पड़ती है इसके अलावा आप वायरिंग को जोड़ को जोड़ने Cello Tape का इस्तेमाल करेंगे. और तारों को काटने के लिए आप को टूल्स की जरूरत पड़ेगी तो यह सब आपके पास में होना चाहिए. अगर आप अंडर ग्राउंड फिटिंग कर रहे हैं. तो आपको सिर्फ इन्हीं सामान की जरूरत पड़ेगी लेकिन अगर आप बाहरी बिजली की फिटिंग कर रहे हैं तो आपको इसके लिए पाइप की आवश्यकता और पड़ेगी. जो कि आप किसी भी बिजली के समान की दुकान से आसानी से खरीद सकते हैं.
तो इस पोस्ट में आपको बिजली फिटिंग कैसे करे बिजली फिटिंग सामग्री की सूची बिजली फिटिंग का सामान Bijli Fitting घरेलू बिजली फिटिंग बिजली फिटिंगबिजली फिटिंग या वायरिंग करने सामान की सूची दी गई है जिससे आपको पता चल गया कि आपको क्या-क्या सामान खरीदना पड़ेगा अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट करें.
Comments
Post a Comment