आज हम पहले के मुकाबले अभी बहुत ज्यादा बिजली की बचत कर पा रहे हैं ,इन उपकरणों की जगह नए जैसे कि CFL,LED Bulb इत्यादि लेकिन आज भी ऐसे कई उपकरण है लेकिन घर में उपयोग होने वाले दुसरे उपकरण जैसे की एयर कंडीशनर , रूम हीटर, वाटर हीटर इत्यादि बिजली का आदिक खपत करते है इसे कम करने के लिए हम इस पोस्ट में आपको 7 तरिके बताने वाले है जिसे आप को हर महीने आने वाले भारी भरकम बिजली के बिल से आपको भी छुटकारा मिल सकता है अगर आपके घर में आप एयर कंडीशनर , रूम हीटर, वाटर हीटर , रेफ्रीजिरेटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जान्ने को मिलेगी जिसको फॉलो करके आप काफी हद तक अपने बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं।
>1 अगर आपने अभी तक एयर कंडीशनर नहीं खरीदा है तो आप एयर कंडीशनर खरीदते समय इन्वर्टर एसी खरीदें. इन्वर्टर एसी की कीमत एक नॉर्मल एसी से थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन यह एक नॉर्मल एसी के मुकाबले काफी बिजली की बचत कर सकती है.
>2 अगर आप हर रोज एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो एयर कंडीशनर के फिल्टर को महीने में एक या दो बार जरूर साफ करें .एयर कंडीशनर के फिल्टर जितने साफ होंगे वह उतना ही जल्दी Cooling करेगा.
>3 एयर कंडीशनर चलाते समय तापमान को 25-27 डिग्री पर रखें. अगर आप एयर कंडीशनर को 17-18 डिग्री पर सेट करेंगे तो यह कंप्रेसर को ज्यादा लंबे समय तक चलाता रहेगा जब तक आपके रूम का टेंपरेचर 18 डिग्री तक नहीं पहुंच जाता.
>4 एयर कंडीशनर द्वारा किसी भी रूम को ठंडा करने के लिए लगने वाला समय कई चीजों पर निर्भर करेगा. जैसे कि
आपके रूम का साइज कितना बड़ा है
आपके रूम के खिड़की और दरवाजे किससे बने हैं
आपका रूम कौन से फ्लोर पर है और आपके रूम के ऊपर कोई और फ्लोर है या नहीं.
आपका रूम किस दिशा में हैं.
आपके रूम में कितने इलेक्ट्रिकल उपकरण जैसे कि टीवी फ्रिज कंप्यूटर इत्यादि हैं. अगर आपके रूम में ज्यादा इलेक्ट्रिकल उपकरण है तो वह रूम को ठंडा करने के लिए और ज्यादा समय लेगा. जिससे कि आपके रूम में ज्यादा बिजली की खपत होगी.
>5 अगर आपके रूम की खिड़की या दरवाजे आप बार-बार खोलते हैं. तो इससे भी आपका रूम ठंडा होने में काफी ज्यादा समय लेगा.
पूरे कमरे में ठंडी हवा को फैलाने के लिए आप अपने सीलिंग फैन का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इससे आपकी छत से आने वाली गर्माहट को पंखा नीचे की तरफ भेजेगा जिससे आपको Cooling का प्रभाव कम लगेगा. अगर आपकी छत के ऊपर कोई और रूम या फ्लोर है तो आपके रूम की छत ज्यादा गरम नहीं होगी अगर आपके रूम की छत पर सीधे सन लाइट आती है तो आपके रूम की जो छत है वह ज्यादा गर्म होगी जिससे आपका कमरा ठंडा होने में और भी ज्यादा समय लेगा.
>6 अगर आपकी छत पर सीधे सनलाइट आती है तो आप अपनी छत पर सफेद पेंट करें इससे आपकी छत पर आने वाली सनलाइट का ज्यादा प्रभाव आपकी छत पर नहीं होगा और आपकी छत ज्यादा गरम नहीं होगी
>7 AC को बार बार ON या Off ना करें. इसकी बजाय आप टेंपरेचर को कंफर्टेबल लेवल तक कर दें. अगर आप बार-बार एयर कंडीशनर को ऑन या ऑफ करते हैं तो कंप्रेसर शुरू होने में ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी कंज्यूम करेगा इसीलिए इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर कभी भी बंद नहीं होता सिर्फ इसकी स्पीड कम या ज्यादा होती है.
>8 अगर आपके रूम की छत 10 फुट पर है तो आपको स्प्लिट एसी को कम से कम 7 से 8 फुट पर लगवाना होगा और विंडो एसी को 3 से 4 फुट पर.अगर आप एयर कंडीशनर को कम ऊंचाई पर लगाएंगे. तो आपके पूरे उनको यह अच्छी तरह से ठंडा नहीं कर पाएगा इसलिए उचित ऊंचाई पर ही एयर कंडीशनर को लगाएं.
>9 सोलर पैनल का इस्तेमाल करके भी आप अपने घर में बिजली की बचत कर सकते हैं. अगर आप एयर कंडीशनर को सीधे सोलर पैनल पर चलाना चाहते हैं . तो इसके लिए आपको सोलर इनवर्टर खरीदना होगा जो कि काफी महंगा होता है अगर आप 1.5 Tons के एयर कंडीशनर को सोलर पैनल द्वारा चलाना चाहते हैं तो इसके लिए लगभग 2 लाखों रुपए का खर्च आएगा. इससे आप दिन के समय में बिल्कुल फ्री एयर कंडीशनर को चला सकते हैं. इसके बारे में हमने एक और पोस्ट में बताया है तो इससे ज्यादा जानकारी पाने के लिए उस पोस्ट को देखें .
यदि आप ये पोस्ट पसंद आई हो और मदद रूप रही हो तो कृपया टिप्पणी(comment) करें यदि आपके पास पोस्ट से शब्दित सुझाव हो या इसके बारे में कोई प्रश्न हो और यदि किसी को हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल के बारे में सीखना की इच्छा हो तो इस पोस्ट को share करें।
Useful post
ReplyDelete