Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2018

zener diode in hindi जेनर डायोड

जेनर डायोड(zener diode) यह डायोड का एक प्रकार है इस डायोड  की खासियत यह है की ये रिवर्स डायरेक्शन में काम करता है।  इस पोस्ट में जेनर डायोड के बारे में जान्ने को मिलेगा उसका कार्य कंस्ट्रक्शन उसका उपयोग और बी बहुत सारी जानकारी तो पोस्ट को पूरा पढ़े।  जेनर डायोड क्या है।   जेनर डायोड मूल रूप से एक सामान्य P-N जंक्शन डायोड की तरह होता है लेकिन आमतौर पर विपरीत पक्षपातपूर्ण स्थिति(reverse biased position) में संचालित(Working) होता है। लेकिन रिवर्स पक्षपातपूर्ण स्थिति में जुड़े सामान्य P-N जंक्शन डायोड को जेनर डायोड के रूप में व्यावहारिक रूप से उपयोग नहीं किया जाता है। जेनर डायोड  को  विशेष रूप से डिज़ाइन किया जाता है ।   fig1. Zener Diode Symbol जिसमे P-साइड और N-साइड को हेविली डोपेड किया जाता है,जिसे इसका डेप्लेसन रीजन पतला(thin) हो जाता है।  इसके पीछे का कारण क्या है,पहले इसे समझते है,तो जो P और  N साइड को हेविली डोप करने से उसमे अधिक मात्रा में इम्प्योरिटी( impurities )  डालते है ,  जिसे इसमें आदिक...

9 way save electricity at home AC 9 तरीके जीन्स AC से बिजली की बचत कैसे करें

आज हम पहले के मुकाबले अभी बहुत ज्यादा बिजली की बचत कर पा रहे हैं ,इन उपकरणों की जगह नए जैसे कि CFL,LED Bulb इत्यादि लेकिन आज भी ऐसे कई उपकरण है लेकिन घर में उपयोग होने वाले दुसरे उपकरण जैसे की एयर कंडीशनर , रूम हीटर, वाटर हीटर इत्यादि बिजली का आदिक खपत करते है इसे कम करने के लिए हम इस पोस्ट में आपको 7 तरिके बताने वाले है जिसे आप को हर महीने आने वाले भारी भरकम बिजली के बिल से आपको भी छुटकारा मिल सकता है अगर आपके घर में आप एयर कंडीशनर , रूम हीटर, वाटर हीटर , रेफ्रीजिरेटर  का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस पोस्ट में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स जान्ने को मिलेगी जिसको फॉलो करके आप काफी हद तक अपने बिजली के बिल में बचत कर सकते हैं।  >1 अगर आपने अभी तक एयर कंडीशनर नहीं खरीदा है तो आप एयर कंडीशनर खरीदते समय इन्वर्टर एसी खरीदें. इन्वर्टर एसी की कीमत एक नॉर्मल एसी से थोड़ी ज्यादा होती है लेकिन यह एक नॉर्मल एसी के मुकाबले काफी बिजली की बचत कर सकती है. >2 अगर आप हर रोज एयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हैं तो एयर कंडीशनर के फिल्टर को महीने में एक या दो बार जरूर साफ करें .एयर...

Why Transformer Rated In kVA Not in kW in Hindi?

ट्रांसफार्मर की  रेटिंग KVA में क्यों होती है KW में क्यों नहीं ट्रांसफार्मर एक AC डिवाइस है जिसका इस्तेमाल वोल्टेज और करंट को कम या ज्यादा करने के लिए किया जाता है. इसलिए इसका इस्तेमाल हर जगह किया जाता है छोटे से छोटे उपकरण और बड़े पावर स्टेशन में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. ट्रांसफार्मर की रेटिंग KVA क्यों होती है.और KW में क्यों नहीं. जाने से पहले आपको पता होना चाहिए कि KVA और KW क्या होता है. असल में ट्रांसफार्मर की पावर रेटिंग VA में बताई जाती है. इसमें K को किलो के लिए लगाया जाता है. जैसे कि किसी वस्तु का भार ग्राम में बताया जाता है. लेकिन अगर वह वस्तु 1 किलो से ज्यादा भारी हो तो उसे किलोग्राम में बताया जाता है. इसी प्रकार ट्रांसफार्मर की रेटिंग को VA में बताया जाता है. FIG.1 VA = Voltage X Current (Ampere) W = Voltage X Current (Ampere) X cos θ (Power Factor) Fig.2 Watt में Power Factor) आता है जोकि निर्भर करता है ट्रांसफार्मर से जुड़े Load के ऊपर.जैसा लोड होगा वैसा ही पावर फैक्टर होगा. लोड तीन प्रकार के होते हैं।  1.Resistive (U...

Household wiring accessories / घर के वायरिंग का सामान

यदि आपने हमारी पिछली पोस्ट (घर की वायरिंग की सामग्री) नहीं पड़ी हो तो उसे पढने के लिए क्लिक करे उसमे हमने 9 इलेक्ट्रिकल वायरिंग कम्पोनेंट को बताया है    10.MCB or MCB Box  Buy on Amazon MCB का इस्तेमाल हमें अपने घर में अवश्य करना चाहिए. हमारे घर में आने वाली सप्लाई पर हमें कम से कम 32 Amp की एमसीबी का इस्तेमाल करना चाहिए. और हमारे घर में जितने भी कमरे हैं उनकी सप्लाई अलग अलग MCB से देनी चाहिए. एमसीबी आपको आपके घर के लोड के आधार पर लगानी पड़ेगी. क्योंकि हमारे घर में सभी कमरों में अलग-अलग उपकरण होते हैं और उनका अलग अलग लोड होता है. तो सबसे पहले आपको अपने घर का लोड मापना है उसी आधार पर आपको MAIN MCB लगानी है और उसके बाद में कमरों के लोड के अनुसार उनकी अलग-अलग एमसीबी लगानी है. MCB Box आपको एमसीबी की संख्या के आधार पर खरीदना होगा अगर आपके घर में ज्यादा MCB नहीं लगा रहे तो आप 6 MCB वाला बॉक्स ले सकते हैं अगर भविष्य में आपको और एमसीबी लगाने पड़े तो इसमें आप लगा सकते हैं. 11.इलेक्ट्रिकल  स्विच और  सॉकेट (Electrical Switch & Socket) ...

Home wiring material in Hindi / घर के वायरिंग की सामग्री.

इलेक्ट्रिक बोर्ड के सभी मटेरियल के लिस्ट  आपने अपने घर की वायरिंग जरूर करवाई होगी। घर की वायरिंग करवाने के लिए आपने वायरिंग मटेरियल पर खर्च करने के साथ ही बिजली मिस्त्री पर भी जमकर खर्च किया होगा। जब भी आपको वायरिंग करना होता है या फिर वायरिंग फोल्ट को ठीक करना होता है तो आप किसी बिजली मास्टर को बुलाते हैं और उन्हें इसके लिए ज्यादा पैसे भी देते हैं। लेकिन यदि इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में आप रुचि रखते होंगे और यदि बिजली से फालतू का डर आपको नहीं लगता होगा तो आप खुद से अपने घर की वायरिंग कर सकते हैं  लेकिन यदि आपको पता नहीं है कि हाउस वायरिंग करने के दौरान इलेक्ट्रिक बोर्ड में कौन-कौन-सा सामान लगता है तो आज का हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम इलेक्ट्रिक बोर्ड में इस्तेमाल होने वाले सभी wiring material के लिस्ट हिंदी में देने जा रहे हैं। इलेक्ट्रिक बोर्ड में कौन-कौन-सा सामान लगता है? यदि आप अपने बोर्ड की वायरिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले उन सभी मटेरियल की लिस्ट बना लें जिसकी आपको वायरिंग में जरूरत है। नीचे दिए जा रहे लिस्ट में से आप अपने जरूरत के मटेरिय...

How to use DT830D multimeter! DC830D मल्टीमीटर का उपयोग कैसे करें

 अगर आप इलेक्ट्रॉनिक और इलेक्ट्रिकल  से संबंधित सर्किट पर काम करना चाहते हैं  तो आपको मल्टीमीटर का इस्तेमाल करना आना चाहिए तभी आप किसी सर्किट के बारे में किसी भी कॉन्पोनेंट के बारे में उसकी वैल्यू का पता कर सकते हैं. मल्टीमीटर यह इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  है जो सर्किट में या नेटवर्क के वोल्टेज, एएमपीएस और प्रतिरोध और बहुत के मापक को मापने के लिए उपयोग किया जाता है।  आप को इस पोस्ट में मल्टीमीटर के बारे में जानकारी और उसे किस तरही इस्तेमाल करना है इसके बारे में जानने को मिलेगा वो बी हिंदी भाषा में तो पोस्ट को अंत तक पढ़े।  परिभाषा इस उपकरण को  multitester  या  Volt-Om-milliammete (VOM) के रूप में भी जाना जा सकता है। क्योंकि यह अपने आप में कई माप कार्यों(Functions) को एक में जोड़ता है। एनालॉग मल्टीमीटर रीडिंग प्रदर्शित करने के लिए एक चलती(moving) सूचक का उपयोग होता है।लेकिन यह किसी भी कंपोनेंट या वोल्टेज करंट की वैल्यू को एकदम फिक्स नहीं बता सकता था इसीलिए इसकी जगह अब डिजिटल मल्टीमीटर ने ले ली है डिजिटल मल्टीमीटर (DMM...