Experiment on AC Capacitor Voltage divider in Hindi
Introduction
इस एक्सपेरिमेंट में हमने कैपेसिटर को वोल्टेज डिवाइडर की तरह यूज़ किया है, और अलग-अलग केपेसिटेन्स और लोड पर चैक किया है, और इस का जो आउटपुट मिलेगा वो इस एक्सपेरिमेंट में जानने को मिलेगा और इस को प्रोटियस और प्रेक्टिकली इस में परफॉर्म किया है| इसमें हमे कैपेसिटर एक एप्लीकेशन के बारे में जानने को मिलेगा, सात ही इसे कहा अप्लाई कर सकते है और कहा इसका इस्तमाल हो रहा है इन सभी के बारे में जानने को मिलेगा.
AIM:-एसी वोल्टेज पर कैपेसिटर विभक्त परीक्षण/Capacitor divider test on ac voltage
1.Objectives/उद्देश्य
1.कैपेसिटर की एप्लीकेशन को संजना.
2.कैपेसिटर AC वोल्टेज को डिवाइड कैसे करता है?
3.कैपेसिटर वोल्टेज डिवाइडर की मैथमैटिक्स equation.
4.अलग-अलग कैपसिटेंस का लोड पर क्या असर होगा.
2.equipment/उपकरण
- मल्टीमीटर
- बल्ब(15W,100W Incandescent light bulb,5W LED bulb )
- फिल्म कैपेसिटर [(.47uF(474K),2.2uF(225K),3.3uF(335K)]
- प्लग मेल,फीमेल
- वायर
- कटर
- बल्ब होल्डर
3.Procedure/प्रक्रिया
इस एक्सपेरिमेंट में कैपेसिटर को वोल्टेज डिवाइडर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे कपैसिटर AC वोल्टेज को घटा देता है।
१) पहले हम इस में अलग-अलग कीमत वाले कैपेसिटर को (0.47uF,2.2uF,3.3uF[400V]) लगे और इस के अल्वा अलग कीमत के कैपेसिटर और फैन कैपेसिटर का उपयोग कर सकते हैं।
२) मेल और फीमेल पिन को वायर के सात कनेक्ट कर दो जिस तरह फिगर में बताया है, उसी तरह उसी तरह बल्ब होल्डर को कनेक्ट कर ले।
३) अब फिगर में बतये के अनुसार कैपेसिटर को सीरीज में कनेक्ट कर दो।
४) होल्डर में लगी हुई मेल पिन को कैपेसिटर लगी फीमेल पिन के सात कनेक्ट कर दे। जैसे फिगर में बतया है।
५) अब कनेक्शन चैक कर ले और कैप्सटर वाले मेल प्लग को 230V सप्लाई के सात कनेक्ट कर के मल्टीमीटर से आउटपुट चैक करे।
६) आप पाएंगे 230V से कम वोल्टेज बल्ब होल्डर के पास मिलेंगे .यह कैपेसिटर कारण होता है
७) अब हम इसे अलग-अलग कैपेसिटर पर चैक करेंगे और आउटपुट में बल्ब को कनेक्ट करेंगे और उसका असर देखे गए।
८) कैपेसिटर का केपसिटेन्स घटाने पैर वोल्टेज घट जाता है, और केपसिटेन्स बढ़ाने पर वोल्टेज आक्रोश लोड बढ़ता है ये निचे दिए वीडियो में देख सकते हो.
९) पहले 2.2uF का कैपेसिटर कनेक्ट करने पैर 230V मिलता है
१०) जब 0.47uF का कैपेसिटर कनेक्ट करने पैर 74V जितना मिलता है।
११) जब 3.3uF का कैपेसिटर कनेक्ट करने पैर 214V मिलता है इन सब में बल्ब 15W पर टेस्ट किया है।
१२) ऐसे ही सेम कैपेसिटर के सात ५व का LED बल्ब और 100W का बल्ब कनेक्ट क्र के टेस्ट करेंगे।
इस एक्सपेरिमेंट में कैपेसिटर को वोल्टेज डिवाइडर की तरह इस्तेमाल किया जाता है। जिसमे कपैसिटर AC वोल्टेज को घटा देता है।
१) पहले हम इस में अलग-अलग कीमत वाले कैपेसिटर को (0.47uF,2.2uF,3.3uF[400V]) लगे और इस के अल्वा अलग कीमत के कैपेसिटर और फैन कैपेसिटर का उपयोग कर सकते हैं।
२) मेल और फीमेल पिन को वायर के सात कनेक्ट कर दो जिस तरह फिगर में बताया है, उसी तरह उसी तरह बल्ब होल्डर को कनेक्ट कर ले।
३) अब फिगर में बतये के अनुसार कैपेसिटर को सीरीज में कनेक्ट कर दो।
४) होल्डर में लगी हुई मेल पिन को कैपेसिटर लगी फीमेल पिन के सात कनेक्ट कर दे। जैसे फिगर में बतया है।
५) अब कनेक्शन चैक कर ले और कैप्सटर वाले मेल प्लग को 230V सप्लाई के सात कनेक्ट कर के मल्टीमीटर से आउटपुट चैक करे।
६) आप पाएंगे 230V से कम वोल्टेज बल्ब होल्डर के पास मिलेंगे .यह कैपेसिटर कारण होता है
७) अब हम इसे अलग-अलग कैपेसिटर पर चैक करेंगे और आउटपुट में बल्ब को कनेक्ट करेंगे और उसका असर देखे गए।
८) कैपेसिटर का केपसिटेन्स घटाने पैर वोल्टेज घट जाता है, और केपसिटेन्स बढ़ाने पर वोल्टेज आक्रोश लोड बढ़ता है ये निचे दिए वीडियो में देख सकते हो.
९) पहले 2.2uF का कैपेसिटर कनेक्ट करने पैर 230V मिलता है
१०) जब 0.47uF का कैपेसिटर कनेक्ट करने पैर 74V जितना मिलता है।
११) जब 3.3uF का कैपेसिटर कनेक्ट करने पैर 214V मिलता है इन सब में बल्ब 15W पर टेस्ट किया है।
१२) ऐसे ही सेम कैपेसिटर के सात ५व का LED बल्ब और 100W का बल्ब कनेक्ट क्र के टेस्ट करेंगे।
4.safety
जब आप टेस्टिंग करें तो ध्यान रखें क्यों की हम २३०व एक पैर काम कर रहे है यदि टेस्टिंग में गलती होगी तो वो हार्मफुल है तो ध्यान रखें और एक्सपेरिमेंट पर काम करते रहे।
5.conclusion
इस एक्सपेरिमेंट में हमने जाना की हम कैपेसिटर वोल्टेज डिवाइडर की तरही उसे कर सकते है, और जाना की कैपेसिटर किस तरह 230v को डाउन करता है इसे हम LED बल्ब में उसे करते है
Good information it's happening in my this semester
ReplyDelete