Skip to main content

How to connect relay module to TTP223 Touch Sensor

आज के इस  ब्लॉग में रिले मॉडल को अपने TTP223 touch sensor के साथ कैसे कनेक्ट करना है यह इस में बताने वाला हु परन्तु यह तो सुनने में  easy लगता है परन्तु  मेने जब  रिले मॉडल को  टच सेंसर के साथ कनेक्ट किया तो वह वर्क नही कर रहा था
First How i connect  relay module With TTP223 witch is not Right
First How i connect  relay module With TTP223 witch is not Right
 इसके कारण को स्कर्च करने के लिए गूगल किया और  रिले मॉडल और  TTP223 touch sensor के करंट और वोल्टेज के बारे में जाना तब मेने पाया की  5V Single Channel Relay interface board, and needs 15-20mA Driver Current  की जरुरत होती है पर TTP223 touch sensor  I/O  का आउटपुट करंट कम  होता है जिसकी वजहे से रिले मॉडल वर्क नहीं करता
और रिले मॉडल का ट्रांजिस्टर इतना करंट रिले की कएल को नहीं दे पाता उसे रिले वर्क नहीं कर पाती ,
में इस पोस्ट में बताने वाला हु की कैसे आप रिले मॉडल को TTP223 touch sensor के साथ कनेक्ट कर सकते है और यदि यही प्रोब्लेम आपको दूसरी जगह हो रही हो तो वह इसे इस्तमाल कर सकते हो इसके लिए आपको ट्रांजिस्टर की जरुरत होगी जिसे आप रिले को ड्राइव करेंगे और TTP223 touch sensor को आउटपुट ट्रांजिस्टर कबसे के साथ कनेक्ट करेंगे इसकी सर्किट आप देख सकते हो

Comments

  1. Excellent sir,
    I want to make a light mirror
    But i don't use relay for making.
    So i use 5v input for ttp223 and connect with boost converter,
    Boost converter connect with 12v led light
    But,
    I don't know how to transistor connection for in. aur out.
    Please give me the ckt. Diagram.

    ReplyDelete
  2. don't use boost for 5v to 12v use 12v power supply for strip light (roop light) and for 5v supply used lm7805 regulator the circuit diagram
    https://ceneloctronics.blogspot.com/2020/01/ttp223-touch-sensor-operate-at-12v.html

    ReplyDelete
  3. Sir plz give mi code of brightness control toch switch

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता है.

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मैरीड जॉइंट) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथ

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह