Skip to main content

How to know surface mount (SMD) resistor codes? सतह माउंट प्रतिरोध कोड कैसे पढ़े?

 SMD प्रतिरोध  क्या है?

(SMD)  का पूरा नाम Surface Mounted Device है.SMD एक इलेक्ट्रॉनिक component है. यह SMT यह Surface Mount Technology का उपयोग कर के बनाया जाता है.Surface Mount Technology (SMT) इलेक्ट्रॉनिक सर्किट बनाने का एक तरीका है,जिसमें components कोprinted circuit board (PCB) की सतह पर सीधे लगाया जाता है या रखा जाता है। एसएमडी प्रतिरोध एक प्रतिरोध ही है जो एसएमटी Technology का उपयोग करता है एसएमडी रेसिस्टर छोटा होता है थ्रो होल  रेसिस्टर की तुलना में ये आप इस फोटो में धेक सकते हो.Surface Mounted resistor पर संख्याओं और कभी-कभी अक्षर होते हैं। मैं आपको सिखाऊंगा कि उन अक्षरों और संख्याओं को कैसे लेना और किस तरह उसकी कीमत निर्धारित करना है

SMD प्रतिरोधी का Working

Working of Resistor

SMD रेसिस्टर के प्रकार 


(1) Fuse Resistor -   Mobile की PCB मे Fuse Resistor, Fuse तथा Resistor दोनो की भूमिका निभाता है। इस प्रकार के Resistor का मान 0 होता है। किसी भी circuit मे fuse resistor को सुरक्षा के लिए लगाया जाता है,अवश्यकता से अघिक करंट आने पर यह open हो जाते है।


(2) Code Type Resistor - Mobile PCB पर लगाये जाने वाले वो Resistor जिनकी body पर किसी प्रकार का code लिखा होता है,Code type resistor कहलाते है।




(3) Network Resistor -  एक ही Package मे लगाये गये एक या एक से अधिक एक समान मान के Resistor के समूह को Network Resistor कहा जाता है। इसे Package Resistor भी कहते है। 

SMD Resistor code system / एसएमडी प्रतिरोधी कोड सिस्टम

       1.  Three Number SMD resistor coding system
तीन नंबर वाले SMD Resistor को आमतौर पर ज्यादा उपयोग किया जाता है, क्योंकि  उसका टॉलरेंस जयदा होता है। इस के तीन नंबर में से पहले दो आंकड़े अर्थपूर्ण आंकड़े होते  हैं, और तीसरा गुणक है



 How to calculate
  Example(1):- फिगर में बताये अनुसार पहले के दो नंबर १० को ऐसे ही रखना है,और तीसरा नंबर जितना है   उतने जीरो से मल्टिप्लाय करना है (i.e) (10000) / 10X10000=100KΩ

EXAMPLE(2):-फिगर में बताये अनुसार पहले के दो नंबर १० को ऐसे ही रखना है और तीसरा नंबर यदि हो तो उसे 0 से गुणक नहीं करना है उसे से करना है  10X1=१०Ω


       2.   Four Number  SMD resistor coding system



चार नंबर वाले SMD Resistor को आमतौर पर ज्यादा उपयोग किया जाता है, क्योंकि  उसका टॉलरेंस जयदा होता है। इस के चार  नंबर में से पहले तीन  आंकड़े अर्थपूर्ण आंकड़े होते  हैं, और चौथा  गुणक है
EXAMPLE:- चार नंबर वाले SMD Resistor को भी तीन नंबर वाले रेसिस्टर की तरह मापा जाता है बस इस में चार नंबर होते है

      3.   EIA96 SMD resistor coding system


EIA96 कोड की मेथड में तीन नंबर होते है जिसमें पहले दो नंबर को ऐसे ही रखा जाता है जिसमे तीसरा नंबर कोई कैरेक्टर जैसे की (A B C D E F X Y Z ) होता है जो निचे दिए फिगर में बताया हुआ है.



EIA SMD resistor code
The details for the EIA SMT resistor code scheme are tabulated below:
EIA SMD RESISTOR CODE SCHEME
CODE
MULTIPLIER
Z
0.001
Y or R
0.01
X or S
0.1
A
1
B or H
10
C
100
D
1 000
E
10 000
F
100 000

Important information 
कई डिजाइनों में SMD  प्रतिरोधकों का उपयोग किया जाता है। केवल उनके आकार के कारण बल्कि उनके कॉम्पैक्ट सर्किट बोर्डों के लिए उपयुक्त हैं, और automated assembly के लिए उपयुक्त हैं, लेकिन यह भी उसका लाभ है कि वे रेडियो frequencies पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं। साइज छोटी के कारण उनके पीछे धारणा है कि इसके लिए खास प्रकार की निपुणता की अवसक्ता है पैर ऐसा नही है बस थोड़ी सी प्रेक्टिस की आवश्कत है



for more information about EIA96 SMD resistor coding system comment me /EIA96 एसएमडी प्रतिरोधी कोडिंग सिस्टम के बारे में अधिक जानकारी के लिए मुझे टिप्पणी करें

Next topic

MELF resistor basics & construction




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Stabilizer in Hindi स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी में

स्टेबलाइजर क्या होता है घर के लिए सही वोल्टेज स्टेबलाइजर आपने वोल्टेज स्टेबलाइजर के बारे में जरूर सुना होगा और आपके घर में stabilizer जरूर होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर क्या होता है?(what is stabilizer ?) क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर का काम क्या है और स्टेबलाइजर कितने प्रकार के होता है? क्या आप जानते हैं कि स्टेबलाइजर कैसे काम करता है? यदि नहीं जानते हैं तो हमारा ये पोस्ट जरूर पढ़ें। इस पोस्ट में आज हम स्टेबलाइजर की पूरी जानकारी हिंदी(stabilizer in Hindi) में देने जा रहे हैं। स्टेबलाइजर एक ऐसी डिवाइस होती है जो कि Fix Value की वोल्टेज प्रदान करता है.हमारे घर में कुछ ऐसे उपकरण होते हैं जिन्हें कम से कम 240 V की सप्लाई की जरूरत होती है और कुछ कारणवश हमारे घर में अगर सप्लाई 240V से कम आती है तो वह उपकरण ठीक प्रकार से कार्य नहीं कर पाता इसीलिए उसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत पड़ती है. जो कि हमारे घर में आने वाली सप्लाई को 240V पर Fix कर के उपकरण को 240V की सप्लाई प्रदान करता है. स्टेबलाइजर का इस्तेमाल ज्यादातर रेफ्रिजरेटर  (फ्रिज) एयर कंडीशनर इत्यादि पर किया जाता ...

वायर जॉइंट के Different प्रकार

 Different Types of Wire Joint Requirement:- किसी भी तार में जॉइंट बनाने की जरुरत क्यों पड़ती है किसी भी वायर में जॉइंट बनाने की जरुरत इसलिए पड़ती है ताकि किसी भी चालक तार की लम्बाई बढ़ाई जा सके और किसी चालक लाइन में से किसी अन्य लाइन को जॉइंट बनाकर उसे स्थाई रूप से जोड़ा जा सके जॉइंट ऐसा होना चाहिए की वह लाइन को अच्छे कनेक्ट तथा लाइन को पर्याप्त सुद्रढ़ता भी प्रदान कर सके,,इन जोइन्टो को विभिन्न प्रकार से तैयार किया जाता है यह चालक तार की मोटाई,जोड़ की किस्म,जॉइंट किस लाइन में लगाना है इत्यादि पर निर्भर करती है  ।   Different Types of  Joints:-ओवर हेड लाइन्स तथा घरेलु वायरिंग में मुख्यतः निम्न जोड़ प्रचलित है  Twisted Joint(ऐंठा हुआ जोड़) :- इस प्रकार के जॉइंट में तारो अथवा केबल के चालक सिरों को आपस में ऐंठ कर उनके अंतिम समापन सिरों को जोड़ की और मोड़ देते है इस प्रकार का जॉइंट ओवर हेड लाइन में खम्बो के ऊपर लगे इंसुलेटर पर लगाया जाता है इसे किसी लाइन के मध्य में नहीं लगाया जाता है इसे Pig Tail अथवा Rat-Tail Joint जॉइंट भी कहते है।    Married Joint(मै...

Star Delta Starter In Hindi | स्टार डेल्टा स्टार्टर | का प्रयोग मोटर में क्यों किया जाता है ?

स्टार डेल्टा स्टार्टर |Star Delta Starter इस Article मे स्टार डेल्टा कनेक्शन, Star Delta Formula, स्टार डेल्टा स्टार्टर का सिद्धांत, पावर डायग्राम, कन्ट्रोल डायग्राम, स्टार डेल्टा स्टार्टर के लाभ एवम नुकशान और स्टार डेल्टा स्टार्टर से संबधित इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल पे भी विस्तृत में जानकारी देने की कोशिश की हे। आशा हे आप के लिए मददगार होगी। Star Delta Starter मोटर को सलामती पूर्वक चालू करने के लिए, मोटर का रक्षण करने के लिए एवम मोटर का स्टार्टिंग करंट कम करने के लिए उपयोग किया जाता हे। मोटर को स्टार्ट करने के लिए और भी कही टाइप के स्टार्टर हे। जैसे की डायरेक्ट ऑन लाइन स्टार्टर, स्टार डेल्टा स्टार्टर, ऑटो ट्रांसफार्मर स्टार्टर, सॉफ्ट स्टार्टर, vfd (Variable Frequency Drive) और रोटर रेजिस्टेंस स्टार्टर, जो मोटर को सलामती पूर्वक चालू भी करते हे,और सुरक्षा भी प्रदान करते हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर क्या है? एक स्टार्टर का काम हे स्टार्ट करना। यहां एक इलेक्ट्रिक मोटर स्टार्टर की बात हे। स्टार डेल्टा स्टार्टर याने, एक इलेक्ट्रिकल उपकरण जो कही उपकरणों को एकत्रित करके तैयार किया जाता ह...