आज के इस पोस्ट में हम ttp223 टच सेंसर मॉडल को Acrylic और Mirror पर लगा कर टेस्ट करने वाले है और देखेंगे की ये दोनों पर कैसे वर्क करता है। इसमें मेने Mirror और acrylic की थिकनेस अलग अलग है ,जिसे हमे जानने को मिलेगा की सेंसर इसके टिक्नेस्स पर वर्क करता है की नहीं। इसको टेस्ट करने के लिए मेने जो कम्पोनेंट लिए है वो एक 20x13cm, 4mm का Glass दूसरा 20x13cm, 6mm का Glass तीसरा 13 x 13 cm 2mm का acrylic sheet चौथा 21 x 17 cm 4 mm का acrylic sheet TTP223 Glue gun पहले हम एक 20x13cm, 4mm का Glass पर टॉच सेंसर को लगा देंगे और इसको लगाने के लिए ग्लू गन का उसे करने वाले है अब इसको लगाने के बाद सेंसर को टच सेंसर को 5v सप्लाई के साथ कनेक्ट करेंगे, First test on Glass mirror 20x13cm, 4mm अब देखते है की इस पर कैसे वर्क करता है मेने पाया की इस ग्लॉस mirror पर TTP223 बराबर काम करता है, TTP223 conected with 5v और touch भी प्रॉपर वर्क करता है ,पर glass की size इस glass mirror से अधिक होने पर ttp223 मिस्फन्क्शन करेगा ...
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.