Current क्या है ? परिभाषा - किसी अनुप्रस्थ काट से प्रति एकांक समय में प्रवाहित होने वाले आवेश के मान को विद्युत धारा(करंट) कहलाती है , माना Q आवेश(charge) अनुप्रस्थ काट t समय में गुजरता है तो परिभाषा के आधार पर विद्युत धारा I = Q /t >>> करंट की यूनिट एम्पेयर (Amp) होता है , जिसको हम आई (I) से डेनोटे करते है इसे में एक Example से समजाता हु की करंट क्या है। Current flow by water tank example एक पानी का टैंक और उसका पानी Q आवेश(charge ) है। जितना पानी एक अनुप्रस्थ काट से t समय में गुजरता है। उसे हम current कहेगे। इस उदाहरण से हम करंट को समज सकते है की हमारा पावर स्टेशन हमारा पानी का टेंक है। example :-Electricity flowing through a wire is like water flowing through a pipe. The amount of water that flows is the current. The pressure at which it flows is voltage परन्तु जब इलेक्ट्रिक करंट की बात करते है हब हमे इन बातो को भी जन्ना जरूरी है। ...
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.