SMPS क्या है (What is SMPS in Hindi)? हर कोई आज की दुनिया में Computer का इस्तेमाल करता है, चाहे वो Desktop करे या फिर Laptop लेकिन उसके अंदर भी अलग अलग Parts रहते है तो उन Parts को बिजली चहिये लेकिन ये बिजली हम अपने घर में इस्तेमाल करते है उससे काफी कम होती है, जैसे बात की जाये TV, FRIDGE, IRON, OVEN वगेरा ये सब Direct 220V-240V तक इस्तेमाल करते है,लेकिन अगर यही Voltage हम computer के parts को Direct दे देंगे तो सब कुछ जल जायेगा, तो वैसे Computer ,Setup box, charger को कितना बिजली चाहिए मैं आज आपको बताऊंगा की Computer के अंदर Voltage कैसे कण्ट्रोल होता है और कोन करता है, तो चलिए जानते है के SMPS क्या होता है. SMPS क्या है (What is SMPS in Hindi) SMPS का पूरा नाम है Switch Mode Power Supply. ये एक Electronic Circuit है अगर Desktop के लिए अगर अलग से खरीदो गे तो आपको वो कुछ Square शेप का डबा मिलेगा वही SMPS है, ये Device Computer के अलग अलग हिस्सों को Power देता है जैसे की RAM, Motherboard, Fan को. वैसे Motherboard से अलग अलग हिसों तक बिजली ज्याती है. अब हम इसके काम के बारे मे...
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.