घर में काम करते हुए या कहीं और हल्का फुल्का करंट तो आया ही होगा। जाहिर है थोड़ी देर तो आपको पसीना छूट गया होगा । आपने शुक्र जताया होगा की करंट लगने के बाद आप छूट तो गए वरना कहीं बड़ा हादसा हो सकता था। आज हम आपको बता रहे हैं वो कारण जिनसे शरीर पर करंट का दुष्प्रभाव होता है और मौत तक हो सकती है। आपका शरीर कितना करंट सहन कर सकता है .ऐसी कई सारी बातें जिनको जानकर आप भीं हैरान हो जाएंगे। क्या कारकप्रभावित करतें है हमारे शरीरको ? - करंट की मात्रा जो कि शरीर सेगुजर रही है - शरीर के जिस हिस्से पर करंट लगता है और कौनसा हिस्से से जल्दी मौत हो जाती है ये करक भी महत्वपूर्ण है। - कितने समय तक करंट शरीर को प्रभावित कर रहा है! सबसे पहले हम जानते है मानव शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है जब हमारे शरीर से बिजली या करंट फ्लो करता है। नीचे एक चार्ट दिया है जिसमे करंट की मात्रा और शरीर मे बहने के समय के आधार पर प्रभाव दिखाएं गए है , इसमें करंट को 4 भागो में बांटा गया है और आप आसानी से प्रभावों को समझ सकते है। जब करंट लगता है तो शरीर मे दो मुख्य प्रभाव उत्पन्न होतें ह
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.