ट्रांसफॉमर को डिजिटल मल्टीमीटर के द्वारा कैसे चेक करे । How To Check Transformers By Digital Multi meter
आज में आपको इस पोस्ट में ट्रांसफार्मर को चैक करना बताउगा की ट्रांसफार्मर की वाइंडिंग सही है की नहीं और ट्रांसफार्मर की प्राइमरी वाइंडिंग कौन सी है,और सेकेंडरी वाइंडिंग कौन सी है। और ट्रांफॉर्मर से जुड़े कोई भी सवाल हो तो कमेंट कर के मुझसे पूछ सकते हो में उसका जवाब देने की पूरी कोसिस करुगा। इसमें सबसे पहले ट्रांसफार्मर की कंटीन्यूटी चैक कर के पता लगये गए की सर्किट चालू है की नहीं उसके बाद उसके प्राइमरी डाटा और सेकेंडरी साइड कोनसी है उसके बारे में भी बताने वाला हु। सबसे पहले डिजिटल मल्टीमीटर को ओन करे। अब डिजिटल मल्टीमीटर मीटर की काली प्रोब को कॉम प्लग में लगाये और लाल प्रोब को VΩ वाले प्लग में लगाये। transformer अब डिजिटल मल्टीमीटर के रोटरी को घुमाकर ओम पर सेट कर ले और उसे सबसे लो रेंग पर सेट करे। अब डिजिटल मल्टीमीटर के रोटरी को घुमाकर बीप या बज़र की रेंज पर सेट करे। इस रेंज पर दोनों प्रोब को आपस में छूने से डिजिटल मल्टीमीटर से एक बीप साउंड सुनाई पड़ेगी। यदि बीप क...