Transistor type PNP anNPN आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाला हु की कैसे ट्रांजिस्टर के टाइप को जान सकते है की ये pnp है की npn टाइप का है ,क्यू की टांसिस्टर का आउटपुट के बारे में इससे पता चलता है,ट्रांजिस्टर के जाने से पहले उसी पिन कोनसी है ये पता होना जरुरी है,इसके लिए यदि अभी तक मेरी ट्रांजिस्टर पिन आइडेंटिफिकेशन की वीडियो को नहीं देखा तो वीडियो को देख लीजिये,जिसमे मेने ट्रांजिस्टर के पिन को कैसे पता लगा सकते है ये बताया है,जो आपको हेल्प करेगा की ट्रांजिस्टर PNP है या NPN तो चलिए जानते है . ट्रांजिस्टर के type को जानने के लिए इसमें कुछ स्टेप है उन्हें follow कर के ट्रांजिस्टर के टर्मिनल को पहचानेगे NPN test डायोड टेस्ट मोड में मल्टीमीटर लगाएं। बेस टर्मिनल पर लाल (पॉजिटिव) जांच लगाएं और एक-एक करके एमिटर एंड कलेक्टर पर ब्लैक (कॉमन या नेगेटिव) टर्मिनल लगाएं। यदि वे डायोड परीक्षण पास करते हैं, तो इसका मतलब है कि जंक्शन आगे पूर्वाग्रह हैं और यह एक एनपीएन ट्रांजिस्टर है। यदि आप टर्मिनलों को नहीं जानते हैं। डायोड टेस्ट मोड में मल्टीमीटर सेट करें। डायोड परीक्षण के लिए टर्मि...
जानें सभी इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल विषय हिंदी में। इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोजेक्ट, बेसिक प्रोजेक्ट और प्रोग्रामिंग बेस प्रोजेक्ट बेसिक इलेक्ट्रॉनिक्स थ्योरी हिंदी या सरल भाषा में.